बीकानेर : घर और कार्यक्षेत्र में वास्तु नियमों का ध्यान रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. घर का वास्तु ठीक हो तो इसका सकारात्मक प्रभाव परिवार के सदस्यों पर भी देखने को मिलता है. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास के अनुसार वास्तु शास्त्र के कुछ आसान उपाय करने से स्वास्थ्य पर इसका अच्छा प्रभाव दिखता है और बीमारियों से मुक्ति मिलती है.
तुलसी पौधा से लाभ : हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना गया है. वहीं,वास्तु की दृष्टि से भी यह पौधा विशेष महत्व रखता है. घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार तुलसी लगाने के लिए उत्तर, पूर्व या फिर ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) अच्छा माना गया है. इससे आपको अपने स्वास्थ्य में भी लाभ देखने को मिल सकता है.
पढ़ें. नए घर में प्रवेश से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना हो सकता है भारी नुकसान - VASTU Tips
सोते समय दिशा का ध्यान : सोते समय दिशा का ध्यान जरूर रखना चाहिए, क्योंकि इसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. सोते समय आपका सिर दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए. इससे व्यक्ति को अच्छी नींद आती है, लेकिन भूलकर भी दक्षिण दिशा की ओर अपने पैर नहीं करने चाहिए, वरना आपकी सेहत पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
रसोई में रखें इस बात का ध्यान : रसोई में अपने गैस चूल्हे को हमेशा आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व कोण में रखना चाहिए. वहीं किचन में पानी का नल ईशान कोण में होना चाहिए किचन की खिड़की पूर्व दिशा में होनी चाहिए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि किचन से सटा हुआ बाथरूम नहीं होना चाहिए. वरना कई तरह को रोगों का सामना करना पड़ता है. रसोई घर में इन सभी वास्तु नियमों का ध्यान रखने से व्यक्ति को इसका सकारात्मक प्रभाव जीवन पर भी देखने को मिलता है.