ETV Bharat / state

आज से शुरू हुई PTET की काउंसलिंग, 12 तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन...यह रहा पूरा शेड्यूल - Vardhman Mahaveer Open University - VARDHMAN MAHAVEER OPEN UNIVERSITY

RAJASTHAN PTET COUNSELING, PTET के परिणाम के आधार पर B.Ed के लिए काउंसलिंग शनिवार से शुरू हो गई है. इसके जरिए बीएड और ग्रेजुएशन एंड बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश मिलेगा. यह 6 जुलाई से शुरू होकर 20 जुलाई तक चलेगी. देखें पूरी शेड्यूल...

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 3:48 PM IST

कोटा. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा की ओर से PTET की काउंसलिंग शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (B.Ed) के लिए शनिवार से शुरू हो गई है. इसके जरिए बीएड और ग्रेजुएशन एंड बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश मिलेगा. इस साल प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) का आयोजन 9 जून को राजस्थान के 33 जिलों में किया था. इसका परिणाम 4 जुलाई को जारी किया गया था.

17 से 23 जुलाई तक जमा करें फीस : पीटीईटी के कोऑर्डिनेटर डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि कैंडिडेट्स काउंसलिंग के लिए 12 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ईमित्र के जरिए किए जा सकेंगे, जिसका शुल्क 5000 रुपए रखा गया है. ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान कॉलेज चुनने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के बाद 7 जुलाई से 14 जुलाई तक कैंडिडेट्स कॉलेज को चुन सकेंगे. काउंसलिंग के दौरान पहले चरण का आवंटन 17 जुलाई 2024 को किया जाएगा. बीएड कॉलेज में एडमिशन के लिए फीस 22 हजार रुपए रखी गई है. यह भी ऑनलाइन या ईमित्र के जरिए जमा करवाई जा सकेगी. यह फीस कॉलेज आवंटन के बाद 17 जुलाई से 23 जुलाई तक जमा की जा सकेगी.

पढ़ें. IITs का एकेडमिक शेड्यूल जारी, 15 जुलाई से 19 अगस्त के बीच शुरू होगा नया सेशन - IITs new session

19 से 27 जुलाई तक अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन : इसके बाद कॉलेज आवंटन और फीस जमा करवाने के बाद अभ्यर्थी को आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग देनी होगी. यह रिपोर्टिंग 17 जुलाई से 26 जुलाई तक होगी. 19 से 27 जुलाई तक अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करना होगा. यह महाविद्यालय में रिपोर्टिंग के बाद ही हो पाएगा. अपवर्ड मूवमेंट में कॉलेज आवंटन का परिणाम 28 जुलाई को जारी होगा. अपवर्ड मूवमेंट के बाद आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग 29 जुलाई से 30 जुलाई के बीच करनी होगी.

प्री डीएलएड की आंसर की जारी : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कोटा ने प्रदेश में 376 डीएलएड कॉलेजों की करीब 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (प्री डीएलएड 2024) का आयोजन 30 जून को किया था. इस बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (BSTC) एंट्रेंस प्री डीएलएड परीक्षा में 5 लाख 95 हजार 47 कैंडिडेटेस ने परीक्षा दी थी. इसके कोऑर्डिनेटर डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि परीक्षा की उत्तर कुंजी प्रश्न पत्र के सीरीज के अनुसार ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. कैंडिडेट को आंसर की पर किसी भी तरह आपत्ति है तो वह वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर 7 जुलाई शाम 5 बजे जता सकता है. इसके लिए पर्याप्त सबूत भी प्रस्तुत करने होंगे व 100 रुपए ऑनलाइन जमा कराना होगा.

पढ़ें. देश की 23 IIT में 17वें पायदान पर जोधपुर, कंप्यूटर साइंस ब्रांच में 16 आईआईटी आगे - JoSAA Counselling 2024

ऑनलाइन काउंसलिंग का यह रहेगा शेड्यूल

  1. ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन : 6 से 12 जुलाई
  2. कॉलेज चयन : 7 से 14 जुलाई
  3. पहला कॉलेज आवंटन : 17 जुलाई
  4. कॉलेज के लिए फीस जमा : 17 से 23 जुलाई
  5. कॉलेज में रिपोर्टिंग : 17 से 26 जुलाई
  6. कॉलेज में अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन : 19 से 27 जुलाई
  7. अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन : 28 जुलाई
  8. अपवर्ड मूवमेंट में आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग : 29 व 30 जुलाई

कोटा. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा की ओर से PTET की काउंसलिंग शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (B.Ed) के लिए शनिवार से शुरू हो गई है. इसके जरिए बीएड और ग्रेजुएशन एंड बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश मिलेगा. इस साल प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) का आयोजन 9 जून को राजस्थान के 33 जिलों में किया था. इसका परिणाम 4 जुलाई को जारी किया गया था.

17 से 23 जुलाई तक जमा करें फीस : पीटीईटी के कोऑर्डिनेटर डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि कैंडिडेट्स काउंसलिंग के लिए 12 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ईमित्र के जरिए किए जा सकेंगे, जिसका शुल्क 5000 रुपए रखा गया है. ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान कॉलेज चुनने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के बाद 7 जुलाई से 14 जुलाई तक कैंडिडेट्स कॉलेज को चुन सकेंगे. काउंसलिंग के दौरान पहले चरण का आवंटन 17 जुलाई 2024 को किया जाएगा. बीएड कॉलेज में एडमिशन के लिए फीस 22 हजार रुपए रखी गई है. यह भी ऑनलाइन या ईमित्र के जरिए जमा करवाई जा सकेगी. यह फीस कॉलेज आवंटन के बाद 17 जुलाई से 23 जुलाई तक जमा की जा सकेगी.

पढ़ें. IITs का एकेडमिक शेड्यूल जारी, 15 जुलाई से 19 अगस्त के बीच शुरू होगा नया सेशन - IITs new session

19 से 27 जुलाई तक अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन : इसके बाद कॉलेज आवंटन और फीस जमा करवाने के बाद अभ्यर्थी को आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग देनी होगी. यह रिपोर्टिंग 17 जुलाई से 26 जुलाई तक होगी. 19 से 27 जुलाई तक अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करना होगा. यह महाविद्यालय में रिपोर्टिंग के बाद ही हो पाएगा. अपवर्ड मूवमेंट में कॉलेज आवंटन का परिणाम 28 जुलाई को जारी होगा. अपवर्ड मूवमेंट के बाद आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग 29 जुलाई से 30 जुलाई के बीच करनी होगी.

प्री डीएलएड की आंसर की जारी : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कोटा ने प्रदेश में 376 डीएलएड कॉलेजों की करीब 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (प्री डीएलएड 2024) का आयोजन 30 जून को किया था. इस बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (BSTC) एंट्रेंस प्री डीएलएड परीक्षा में 5 लाख 95 हजार 47 कैंडिडेटेस ने परीक्षा दी थी. इसके कोऑर्डिनेटर डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि परीक्षा की उत्तर कुंजी प्रश्न पत्र के सीरीज के अनुसार ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. कैंडिडेट को आंसर की पर किसी भी तरह आपत्ति है तो वह वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर 7 जुलाई शाम 5 बजे जता सकता है. इसके लिए पर्याप्त सबूत भी प्रस्तुत करने होंगे व 100 रुपए ऑनलाइन जमा कराना होगा.

पढ़ें. देश की 23 IIT में 17वें पायदान पर जोधपुर, कंप्यूटर साइंस ब्रांच में 16 आईआईटी आगे - JoSAA Counselling 2024

ऑनलाइन काउंसलिंग का यह रहेगा शेड्यूल

  1. ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन : 6 से 12 जुलाई
  2. कॉलेज चयन : 7 से 14 जुलाई
  3. पहला कॉलेज आवंटन : 17 जुलाई
  4. कॉलेज के लिए फीस जमा : 17 से 23 जुलाई
  5. कॉलेज में रिपोर्टिंग : 17 से 26 जुलाई
  6. कॉलेज में अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन : 19 से 27 जुलाई
  7. अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन : 28 जुलाई
  8. अपवर्ड मूवमेंट में आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग : 29 व 30 जुलाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.