ETV Bharat / state

बीएचयू में बवाल के बाद एक्शन में पुलिस, हॉस्टल के तीन कमरे सील, छावनी में तब्दील विश्वविद्यालय - काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

वाराणसी में बवाल के बाद बीएचयू कैंपस पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हॉस्टल के तीन कमरे सील कर दिए गए. पुलिस लगातार विश्वविद्यालय परिसर में तलाशी अभियान चला रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 5:09 PM IST

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एक बार फिर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. विश्वविद्यालय आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. शनिवार की रात को उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. स्कॉर्पियो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत के बाद बीएचयू में बवाल करने वाले 12 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

पुलिस छावनी में तब्दील कैंपस: वहीं, बीएचयू और जिला प्रशासन ने मिलकर विश्वविद्यालय के तीन हॉस्टलों पर दबिश दी, जिसमें बिड़ला ए, बिड़ला बी और ब्रोच हॉस्टल के तीन कमरों को सील कर दिया गया. इसके साथ ही उन सभी लड़कों के पोस्टर चिपकाए गए हैं जो उस रात के बवाल में शामिल थे . साथ ही छात्रों से अपील की गई है कि आरोपियों के बारे में जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया जाए.

12 नामजद 200 अज्ञात पर मामला दर्ज: बीएचयू के डिप्टी चीफ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने शुभम शुक्ला, संजय गांधी, अनुज राय, अंकित पाल, सूरज कुमार उमराव, दुर्गेश यादव, अमिया संकेत कुमार, संभव कौशिक, अभिषेक कुमार, सुरेश कुमार पासवान, प्रत्यूष कुमार, यशवर्धन राज सहित 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने इस मामले में अभी तक सात आरोपी छात्रों को हिरासत में लिया है. जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोप है कि आरोपी छात्रों ने दुर्घटना के बाद यह अफवाह फैला दिया कि एक्सीडेंट में मृतक विश्वविद्यालय का छात्र है.

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एक बार फिर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. विश्वविद्यालय आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. शनिवार की रात को उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. स्कॉर्पियो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत के बाद बीएचयू में बवाल करने वाले 12 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

पुलिस छावनी में तब्दील कैंपस: वहीं, बीएचयू और जिला प्रशासन ने मिलकर विश्वविद्यालय के तीन हॉस्टलों पर दबिश दी, जिसमें बिड़ला ए, बिड़ला बी और ब्रोच हॉस्टल के तीन कमरों को सील कर दिया गया. इसके साथ ही उन सभी लड़कों के पोस्टर चिपकाए गए हैं जो उस रात के बवाल में शामिल थे . साथ ही छात्रों से अपील की गई है कि आरोपियों के बारे में जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया जाए.

12 नामजद 200 अज्ञात पर मामला दर्ज: बीएचयू के डिप्टी चीफ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने शुभम शुक्ला, संजय गांधी, अनुज राय, अंकित पाल, सूरज कुमार उमराव, दुर्गेश यादव, अमिया संकेत कुमार, संभव कौशिक, अभिषेक कुमार, सुरेश कुमार पासवान, प्रत्यूष कुमार, यशवर्धन राज सहित 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने इस मामले में अभी तक सात आरोपी छात्रों को हिरासत में लिया है. जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोप है कि आरोपी छात्रों ने दुर्घटना के बाद यह अफवाह फैला दिया कि एक्सीडेंट में मृतक विश्वविद्यालय का छात्र है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बड़े-बड़े दिग्गजों ने संत रविदास के दरबार में लगाई है हाजिरी, जानिए क्या है कारण

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के स्वागत के मूड में नहीं था बनारस! क्या भारत जोड़ो न्याय यात्रा से कांग्रेस की नैया होगी पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.