वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अब महामना मालवीय रिसर्च सेंटर का संचालन नहीं होगा, विश्वविद्यालय ने शनिवार देर शाम आदेश जारी कर इस केंद्र को बंद करने की बात कही. इस आदेश की कॉपी सभी संस्थाओं के निदेशक, विभागाध्यक्ष संग यूजीसी की अवर सचिव को भी भेजी गई है. बता दें कि, गंगा पर शोध के लिए बीएचयू में एलडी गेस्ट हाउस के समीप महामना मालवीय रिसर्च सेंटर फ़ॉर गंगा रिवर डेवलपमेंट एंड वॉटर रिसोर्स मैनेजमेंट का कार्यालय चल रहा था. यहां पर गंगा के पानी पर शोध के साथ जल शोध के प्रबंधन पर भी वैज्ञानिक कार्य किया जा रहा था. बीते कुछ साल से यहां पर कार्य व्यवस्था सुचारू नहीं थी. इसी को देखते हुए 24 अगस्त को सहायक कुल सचिव विकास डॉक्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इसे बंद करने का आदेश जारी किया.
BHU में अब नहीं संचालित होगा गंगा सेंटर: इस आदेश में लिखा है कि 12वीं योजना अवधि के दौरान पर्यावरण एवं सतत विकास संस्था के पुराने भवन में जो सेंटर चल रहा था. अब इसे बंद किया जाता है. इसकी कॉपी उन्होंने केंद्र के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर बी डी त्रिपाठी को भेज कर सामानों को निदेशक पर्यावरण एवं संस्थान को सौंपने की बात कही है. इसके साथ ही कंप्यूटर सेंटर के समन्वय को भी एक आदेश भेजा गया है कि विश्वविद्यालय के वेबसाइट से केंद्रों की सूची में इस केंद्र को हटा दिया जाए.
कृष्ण जन्माष्टमी पर BHU अस्पताल में बंद रहेगी ओपीडी: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को बीएचयू में अवकाश रहेगा. इस वजह से सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में संचालित ओपीडी बंद रहेगी. यहां पर सभी प्रकार के इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. मरीजों के लिए विश्वविद्यालय ने यह सूचना जारी की है कि जो भी मरीज सोमवार को अस्पताल में दिखाने के लिए आते हैं वह सोमवार की जगह मंगलवार को आएं. सोमवार को सभी प्रकार की ओपीडी बंद रहेगी. विश्वविद्यालय में जन्माष्टमी का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. सभी संकायों में झांकियां निकाली जाती हैं और विश्वविद्यालय में अवकाश होता है.
ये भी पढ़ें- मायावती का बड़ा ऐलान, चुनाव में कांग्रेस और सपा से गठबंधन नहीं, दूर रहने की ये वजह बताई - mayawati news