वाराणसी : शहर के पार्कों को नया लुक देने के लिए नगर निगम वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार प्रयास कर रहा है. ऐसे में वाराणसी विकास प्राधिकरण है शहर के एक पार्क को बिल्कुल अलग और न्यू लुक थीम पर तैयार करने की प्लानिंग की है. वीडीए फातमान रोड स्थित वाराणसी विकास प्राधिकरण के पार्क को संगीत पार्क के रूप में डेवलप करेगा.
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने इस पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया है. स्थलीय निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को देखा. फ़ातमान रोड पर स्थित पार्क में वाराणसी विकास प्राधिकरण ने वाराणसी के कलाकारों को समर्पित एक स्थान का विकास किया जा रहा है. जिसके माध्यम से वाराणसी की कलात्मक उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा.
संगीत नगरी के रूप में फेमस वाराणसी को यूनेस्को ने सिटी ऑफ़ म्यूजिक घोषित किया था. वाराणसी ने उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान, गिरिजा देवी, पंडित राजन सजन मिश्र, पंडित किशन महाराज जैसे कलाकार विश्व दिए हैं. बिस्मिल्लाह खान की स्मृति में शहनाई का विशाल स्कल्पचर फातमान रोड पार्क में लगाया जाना प्रस्तावित है. साथ ही पार्क में वाराणसी के विभिन्न कलाकारों के विषय में सूचना एवं पट्ट लगाया जाएगा. इसके अतिरिक्त संगीत पार्क में लोगों के मनोरंजन हेतु एक ऐसे सेल्फी पाइंट का निर्माण किया जाएगा. जिसमें ऐसा प्रतीत होगा कि वह मंच पर वाद्य यंत्र के साथ बैठे हैं. संगीत पार्क में भारत के 8 प्रमुख शास्त्रीय नृत्य के स्कल्पचर भगवान नटराज की मूर्ति के साथ स्थापित किए जाएंगे.