वाराणसी: योगी सरकार का बुलडोजर लंबे समय बाद वाराणसी में फिर चला है. 2 दिन में दो बड़े जमीन के हिस्से को खाली कराया है. नगर निगम ने जर्जर हो चुके माल गोदाम को गिराने के साथ ही यहां पर नए डेवलपमेंट की प्लानिंग शुरू कर दी है. वहीं, सोमवार को फुलवरिया इलाके में कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध निर्माण को बुलडोजर को ध्वस्त कर जमीन को खाली कराया है.
नगर निगम ने कैंट स्थित शेड मॉल गोदाम पर अवैध कब्जेदारों को बेदखल करते हुए अपने कब्जे में लिया. माल गोदाम में लोगों ने वर्षों से अवैध रूप से कब्जा कर व्यापार करने के साथ ही रह रहे थे. नगर निगम की टीम रविवार को माल गोदाम पहुंची. इसके बाद हजारों बोरी सीमेंट, काफी मात्रा में सरिया, खाद हटाते जर्जर मामल गोदाम को जेसीबी के माध्यम से गिरा दिया गया. जिससे नगर निगम का 14 हज़ार वर्ग मीटर भूमि से कब्जा मुक्त हो गई. जिसकी कीमत 90 करोड़ की बताई जा रही है.
वहीं नगर निगम ने फुलवरिया में आठ बीघा जमीन को कब्जामुक्त किया है. राजस्व विभाग नगर निगम प्रशासन ने सुबह प्रर्वतन दल, अतिक्रमण विभाग, राजस्व विभाग, सामान्य विभाग की टीम के द्वारा कब्रिस्तान की भूमि पर पालतू जानवरों को बांधकर कब्जा किये जाने की सूचना पर कार्रवाई शुरू की. जानवरों को बाधने के साथ ही कुछ लोग कब्रिस्तान की जमीन पर ही अपना आशियाना भी बनाने की तैयारी कर रहे थे और इसका काम भी शुरू हो चुका था. कुछ लोगों ने मकान बनवाले के लिए नीव भी डाल दी थी. जिसपर नगर निगम ने बुलडोजर से नीव को तोड़ कर हटा दिया और पालतू जानवरों को हटवा कर पूरी जमीन को कब्जे में ले लिया गया. बाजार दर के अनुसार आठ बीघा भूमि की कीमत अस्सी करोड़ बताई जा रही है. इस भूमि को कब्जा मुक्त कराने के बाद नगर निगम द्वारा बैरेकेटिंग करा दिया है.
वहीं, वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर गरजा है. सारनाथ में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यहां पर चल रहे निर्माण को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त करवाया गया और चेतावनी भी दी गई कि आगे ऐसा ना हो. बुलडोजर की कार्रवाई वाराणसी विकास प्राधिकरण की लगातार जारी है. हाल ही में पांच गेस्ट हाउस और होटल को भी नोटिस जारी कर दी गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही इन पर भी एक्शन होगा.
इसे भी पढ़ें-वन विभाग की जमीन पर चर्च बनाकर किया जा रहा था धर्मांतरण, प्रशासन ने बुलडोजर चला ढहाया