वाराणासी : मंडुवाडीह चौराहे के पास स्थित विराट एमएस के अर्पाटमेंट में रविवार को एक बड़ी घटना घट गई. जिसमें लिफ्ट पांचवीं मंजिल से अचानक नीचे गिर गई. लिफ्ट गिरने से पीसीएस अधिकारी की पत्नी नलिनी श्रीवास्तव और अपार्टमेंट में काम करने वाले घरेलू सहायिका गीता देवी घायल हो गईं. गीता देवी के पैर में फ्रैक्चर हो गया है. साथ ही लिफ्ट में सवार हॉस्पिटल संचालक डॉ. प्रत्यूष रंजन, उनकी पत्नी डॉ. सौम्या श्रीवास्तव, उनके साले व बिहार कैडर के पीसीएस अधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव सहित तीन बच्चे भी बाल-बाल बच गए.
मंडुवाडीह क्षेत्र स्थित विराट एमएस की लिफ्ट रविवार की सुबह 10वीं मंजिल से नीचे की तरफ आ रही थी. आठवीं मंजिल पर लिफ्ट रुकी तो डॉक्टर प्रत्यूष रंजन के घर काम करने वाली महिला और उनके परिवार के सदस्य सवार हो गए. लिफ्ट का चैनल बंद हुआ तो नीचे की तरफ जाने लगी. पांचवीं मंजिल पर पहुंचने के बाद तेज आवाज आई और लिफ्ट तेजी से ग्राउंड फ्लोर पर गिर गई. तेज आवाज सुनकर गार्ड लिफ्ट की ओर दौड़ा. उसने डॉक्टर दंपती सहित अन्य लोगों को बाहर निकाला. घटना में घरेलू सहायिका गीता को गंभीर चोट लगी थी. जिसके बाद उसे निजी हॉस्पिटल ले जाया गया.
लिफ्ट के बारे में बताया जा रहा है कि करीब 13 साल पुरानी है. दिसंबर में ही एनुअल मेंटीनेंस कांट्रैक्ट (एमएसी) खत्म हो गया. पिछले तीन महीने से सोसायटी के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर शिकायत की जा रही है. कहा जा रहा था कि लिफ्ट खराब है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. लिफ्ट में चलते-चलते दिक्कत आती थी और लिफ्ट में सेफ्टी फीचर कम है.
विराट एमएस में रहने वाले डॉ. प्रत्यूष ने बताया कि अपार्टमेंट में तीन टावर और 250 फ्लैट हैं. मेंटिनेंस के नाम पर भारी शुल्क लिया जाता है, लेकिन लिफ्ट की लगातार मरम्मत नहीं कराई जाती है. फ्लैट में रहने वाले लोगों में भय का माहौल है. ज्यादातर लोग सीढि़यों से आ-जा रहे हैं. संयुक्त सचिव वीडीए परमानंद यादव ने बताया कि लिफ्ट की जांच संबंधित बिल्डर या सोसाइटी कराती है. वीडीए केवल नक्शे की जांच करती है.
यह भी पढ़ें : Lift collapse in Thane : महाराष्ट्र में लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत