वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने यूजी पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है. बीए, बीएससी, बीकॉम समेत 6 पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए गए हैं. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर के अपना रिजल्ट देख सकते हैं. विद्यापीठ ने इन पाठ्यक्रमों की 1747 सीटों के लिए बीते अगस्त महीने में परीक्षा संपन्न कराई थी, जहां 12 हजार 368 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.
बता दें, विद्यापीठ में 2024-25 वर्ष में दाखिले के लिए मई के अंतिम सप्ताह से ही प्रवेश की प्रक्रिया शुरू है. विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए दो बार आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी भी की गई. विश्वविद्यालय कल 65 पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुरू किया था. इनमें लगभग 28 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. कुछ पाठ्यक्रमों में सीट कम होने के कारण डायरेक्ट एडमिशन की प्रक्रिया रखी गई है.
इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट: विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार अभी बीए, बीएससी, मैथ, बीएससी बाॅयो, बीकॉम, एमकॉम और डिप्लोमा इन कर्मकांड की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं. अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम को देखने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mgkvp.ac.in पर जारी किया गया है.
अभ्यर्थी entrence mgkvp.online.org पोर्टल पर अपना लॉगिन पासवर्ड डाल करके रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार 35 पाठ्यक्रमों को नॉन एंट्रेंस की श्रेणी में रखा गया है. इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के मेरिट के बजाय सीधे एडमिशन लिए जाएंगे. एंट्रेंस मेरिट के 30 पाठ्यक्रमों में बीते 8, 9, 10 और 11 अगस्त को जिले के अलग-अलग केंद्रों पर प्रवेश परीक्षाएं संपन्न कराई गई थी. जिसके परिणाम आना शुरू हो गए हैं.
27 को होगा शोध साक्षात्कार: काशी विद्यापीठ के शिक्षा शास्त्र विभाग में शोध परीक्षा के तहत साक्षात्कार की भी तिथि आ गई है. विभाग 27 और 28 सितंबर को इंटरव्यू लेगा. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुरेंद्र नाम ने बताया कि साक्षात्कार शिक्षा शास्त्र विभाग में सुबह 10 बजे से शुरू होगा. जिन अभ्यर्थियों के पास कॉल लेटर गया है वह अपना इंटरव्यू दे सकते हैं.