वाराणसी : कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने लूट के एक मामले में दो युवाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार चार युवकों ने पार्टी और शौक पूरे करने के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसीपी कैंट विदुश सक्सेना ने बताया कि 21 फरवरी की देर रात कुछ अज्ञात ऑटो सवार द्वारा साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति पर पीछे से हमला करके उसका मोबाइल छीन लिया था. इस घटना का संज्ञान होते ही पुलिस ने तफ्तीश किया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों के नाम आदित्य कुमार (24 वर्ष) और रवि कुमार (19 वर्ष) है. ये दोनों ही वाराणसी के रहने वाले है. पूछताछ में इन दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हमारा दोस्त सार्थक माली उर्फ राजा ने अपना नया आटो खरीदा है. जिसके लिए हम सभी दोस्त उससे पार्टी मांग रहे थे. जिसके लिए दोस्त सार्थक माली उर्फ राजा, गोलू व रवि कुमार की आपस में बात हुई. जिसके बाद हम चारों लोग 21 फरवरी की रात में मिल कर सार्थक की ऑटो में बैठकर घुमते हुए वाराणसी कैंटोमेंट से गुजर रहे थे. रास्ते में एक साइकिल सवार व्यक्ति मोबाइल फोन पर बात करते हुए जाता दिखाई दिया, उसे लूटने के लिए हम सब लोगों ने ऑटो उसके पीछे लगा दिया. आर्मी कैंटीन कैंटोनमेंट के पास पहुंचने पर हम सब में सार्थक माली के ऑटो में रखे लोहे के राड से उस पर वार कर दिया. जिससे साइकिल सवार वहीं रोड पर गिर गया. जिसके बाद हमने मोबाइल लूट लिया और ऑटो से भाग निकले.
यह भी पढ़ें : जज दंपति के सामने उनके कार चालक से दिनदहाड़े लूट, पुलिस जांच में जुटी