वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वह काशी में 380.13 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर में वाराणसी पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह है. पूरे शहर को विभिन्न प्रकार के बैनर पोस्टरों से सजा दिया गया है. इसी में पीएम मोदी का युग पुरुष, शिव भक्त और 10 हाथ वाला पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है.
पोस्टर में पीएम मोदी को 10 हाथों वाला दिखाया गया है. साथ ही एक हाथ में राम मंदिर और अन्य हाथों में विभिन्न प्रकार की योजनाओं को दर्शाया गया है. पीएम मोदी के चित्र के बैक ग्राउंड में भारत माता का चित्र भी है. पोस्टर लंका बीएलडब्ल्यू मार्ग रोहनिया और अन्य क्षेत्रों में लगाए गए हैं. इसके अलावा पोस्टर में स्वच्छता का संदेश भी दर्शाया गया है. प्रधानमंत्री अपने हाथ में झाड़ू लिए हैं.
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन सोनकर ने बताया कि प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर 2024 को वाराणसी आ रहे हैं. जिसमें पूरे शहर में प्रधानमंत्री का 10 हाथों वाला पोस्टर लगाया है. जिसमें उनके विकास कार्यों का वर्णन किया गया है और हाथ में राम मंदिर भी लिया है. पोस्टर में पीएम मोदी को युगपुरुष और शिवभक्त भी लिखा है. युग पुरुष इसलिए लिखा है कि देश में 500-600 वर्षों में एक बार ऐसे व्यक्ति जन्म लेते हैं. जिनमें से हमारे प्रधानमंत्री एक हैं. हमें गर्व है कि वह बनारस के सांसद हैं और देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है.
राजघाट पुल पर धरने पर बैठे मजदूर मंगल केवट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भगवान मानने वाले राजघाट पुल के निवासी मंगल केवट धरने पर बैठ गए हैं. मंगल केवट का कहना है कि राजघाट पुल की समस्या को लेकर मैं प्रधानमंत्री से मिलना चाहता हूं. मंगल केवट रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं. मंगल ने कहा कि राजघाट पुल पर ओवरलोड बालू-गिट्टी की गाड़ियां जाती है. ब्रेकर क्रास करते समय बालू और गिट्टी गिरने से लोगों के आंखों में पड़ती है. इससे एक्सीडेंट भी होते हैं.