ETV Bharat / state

बनारस वालों के लिए गुड न्यूज; बाबा विश्वनाथ के दरबार में अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, विशेष गेट सीधे कर सकेंगे दर्शन - Varanasi Baba Vishwanath Dham - VARANASI BABA VISHWANATH DHAM

वाराणसी के बाबा विश्वनाथ के धाम में हमेशा विदेशी पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब स्थानीय लोगों को खास गेट से आसानी से प्रवेश मिल सकेगा.

स्थानीय भक्तों को बाबा के दर्शन में नहीं होगी कोई परेशानी.
स्थानीय भक्तों को बाबा के दर्शन में नहीं होगी कोई परेशानी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 10:03 AM IST

Updated : Jul 24, 2024, 11:25 AM IST

वाराणसी : काशीवासियों के लिए काशी पुराधपति बाबा विश्वनाथ ने दर्शन के लिए अपना विशेष द्वार खोल दिया है. अब काशी के लोगों को लंबी कतार में लगकर बाबा के दर्शन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. योगी सरकार ने बनारस के भक्तों के लिया काशी द्वार से सीधे बाबा के चौखट तक जाने का रास्ता खोल दिया है. काशी वासियों के लिए श्रावण सोमवार व पर्व दिवसों के अलावा प्रतिदिन सुबह 4 बजे से 5 बजे स्पर्श दर्शन, शाम 4 से 5 बजे तक झांकी दर्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. काशी वासियों को इस द्वार से प्रवेश के लिए बस अपने स्थानीय पते का पहचान पत्र दिखाना होगा.

अब काशी वासी एक विशेष द्वार से बाबा के दरबार तक पहुंचेंगे. नव्य व भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बढ़ते हुए बाबा के भक्तों की संख्या के कारण वाराणसी में निवास कर रहे लोगों और दैनिक दर्शनार्थियों को दर्शन के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ती थी. श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि सावन के पहले दिन काशी द्वार से सुबह 4 बजे से 5 बजे तक 721 शिव भक्तों ने दर्शन किया.

शाम 4 बजे से 5 बजे के मध्य 588 दर्शनार्थियों ने बाबा के दर्शन किए. बाबा के दरबार में पहले ही दिन 1309 भक्तों ने हाजिरी लगाई. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि काशी वासी बाबा विश्वनाथ का सुगम दर्शन कर पाए इसके लिए 13 जुलाई से 21 जुलाई तक काशी द्वार से ट्रायल शुरू हुआ था. ट्रायल और सावन के पहले दिन कुल मिलकर 11777 भक्तों ने बाबा के भक्तों ने दर्शन किए. इसके सफलता के बाद अब ये नियमित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : गर्मी से मिलेगी राहत, यूपी में 29 जुलाई तक सक्रिय रहेगा मानसून, 28 जिलों में आज भी बारिश-बिजली का अलर्ट

वाराणसी : काशीवासियों के लिए काशी पुराधपति बाबा विश्वनाथ ने दर्शन के लिए अपना विशेष द्वार खोल दिया है. अब काशी के लोगों को लंबी कतार में लगकर बाबा के दर्शन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. योगी सरकार ने बनारस के भक्तों के लिया काशी द्वार से सीधे बाबा के चौखट तक जाने का रास्ता खोल दिया है. काशी वासियों के लिए श्रावण सोमवार व पर्व दिवसों के अलावा प्रतिदिन सुबह 4 बजे से 5 बजे स्पर्श दर्शन, शाम 4 से 5 बजे तक झांकी दर्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. काशी वासियों को इस द्वार से प्रवेश के लिए बस अपने स्थानीय पते का पहचान पत्र दिखाना होगा.

अब काशी वासी एक विशेष द्वार से बाबा के दरबार तक पहुंचेंगे. नव्य व भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बढ़ते हुए बाबा के भक्तों की संख्या के कारण वाराणसी में निवास कर रहे लोगों और दैनिक दर्शनार्थियों को दर्शन के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ती थी. श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि सावन के पहले दिन काशी द्वार से सुबह 4 बजे से 5 बजे तक 721 शिव भक्तों ने दर्शन किया.

शाम 4 बजे से 5 बजे के मध्य 588 दर्शनार्थियों ने बाबा के दर्शन किए. बाबा के दरबार में पहले ही दिन 1309 भक्तों ने हाजिरी लगाई. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि काशी वासी बाबा विश्वनाथ का सुगम दर्शन कर पाए इसके लिए 13 जुलाई से 21 जुलाई तक काशी द्वार से ट्रायल शुरू हुआ था. ट्रायल और सावन के पहले दिन कुल मिलकर 11777 भक्तों ने बाबा के भक्तों ने दर्शन किए. इसके सफलता के बाद अब ये नियमित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : गर्मी से मिलेगी राहत, यूपी में 29 जुलाई तक सक्रिय रहेगा मानसून, 28 जिलों में आज भी बारिश-बिजली का अलर्ट

Last Updated : Jul 24, 2024, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.