लखनऊ: नवरात्रि त्यौहार के बाद यात्रियों के बढ़ते दबाव से निपटने के लिए उत्तर रेलवे ने लखनऊ होते हुए वाराणसी जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन चला रही है. रविवार और सोमवार को यह ट्रेन चलेगी. वाराणसी जंक्शन से यह ट्रेन रविवार 13 अक्टूबर से तो वहीं आनंद विहार टर्मिनल से सोमवार 14 अक्टूबर को खुलेगी. ट्रेन वाया लखनऊ हरदोई होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए गए हैं. जिनमें स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी कोच शामिल हैं. उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि, इस रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ाने के चलते स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है.
ट्रेन संख्या 04205/04206 वाराणसी जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन वाराणसी से दोपहर 3.30 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी. शाम 5.30 बजे मां बेल्हा देवी धाम, शाम सात बजे रायबरेली जंक्शन, रात 8.30 बजे लखनऊ, 10.30 बजे हरदोई, 11.40 बजे शाहजहांपुर जंक्शन, रात 12.45 बजे बरेली जंक्शन, 01.40 बजे रामपुर, 02.20 बजे मुरादाबाद, सुबह 05.13 पर गाजियाबाद होते हुए सुबह छह बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन सुबह 06.50 पर आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी के लिए रवाना होगी. 07.30 बजे गाजियाबाद, 10.30 बजे मुरादाबाद, 10.58 पर रामपुर, 12 बजे बरेली जंक्शन, 03.15 बजे शाहजहांपुर जंक्शन, 14.13 पर हरदोई, 16.45 पर लखनऊ, 18.10 पर रायबरेली 20.38 पर मां बेल्हा देवी धाम और रात 11 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी.
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेनों के रूट के अन्य ठहराव और समय सारिणी की जानकारी के लिए यात्री रेल मदद हेल्पलाइन 139 पर कॉल कर सकते हैं या रेलवे की वेबसाइट पर भी जानकारी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:तमिलनाडु ट्रेन हादसे में साजिश की आशंका, NIA अधिकारियों ने शुरू की जांच