राजनांदगांव: डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बुधवार को स्टॉपेज शुरू किया गया. सांसद संतोष पांडे की पहल पर रेल मंत्रालय ने डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दिया है. इस दौरान सांसद संतोष पांडे, रेलवे के डीआरएम और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा किया.
सांसद ने लिखा था रेल मंत्री को पत्र: दरअसल, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव रेल मंत्रालय की ओर से बुधवार को किया गया. राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे ने इसे लेकर कुछ दिनों पहले रेल मंत्री को पत्र लिखा था. इसके बाद रेल मंत्रालय की ओर से डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन को बड़ी सौगात मिली. नागपुर-बिलासपुर, बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव प्रायोगिक तौर पर 6 मार्च से शुरू किया गया है. यहां नागपुर से चलकर ट्रेन डोंगरगढ़ पहुंची. इसके बाद डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद संतोष पांडे और रेलवे के डीआरएम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर डोंगरगढ़ से रवाना किया गया. एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई.
यह हम सबके लिए खुशी की बात है. मैंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की थी, जिसको उन्होंने मानते हुए डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दिया गया है. इससे रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी. -संतोष पांडे, सांसद
बता दें कि जिले के रेल यात्रियों को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मिलने से काफी सुविधा मिलेगी. इसे लेकर सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिखा था.