पलामू: वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन पलामू के रास्ते चलेगी. रांची-वाराणसी या टाटा-वाराणसी वंदे भारत को पलामू के रास्ते चलाए जाने की योजना है. 15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के जमशेदपुर से कई वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करने वाले हैं.
पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. इसी मुलाकात में सप्ताह में एक दिन पलामू के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की बात कही गई है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के अनुसार सप्ताह में एक दिन पलामू के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस चलाए जाने की योजना है. यात्रियों की संख्या के आधार पर बाद में वंदे भारत एक्सप्रेस को नियमित कर दिया जाएगा.
दरअसल पलामू का इलाका रेलवे का सीआईसी सेक्शन के अंतर्गत आता है और धनबाद रेल डिवीजन का हिस्सा है. पलामू का इलाका अति व्यस्ततम रेल रूट माना जाता है, जिसमें सबसे अधिक कोयले की ढुलाई होती है. पलामू सांसद ने कोविड-19 से बंद पैसेंजर ट्रेन बरवाडीह-चोपन-चुनार को फिर से चलाने की मांग की है.
इस ट्रेन के बंद होने से पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 11 रेलवे स्टेशन नगर उंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, गढ़वा रोड़, तोलरा, लालगढ़ बिहार, रजहारा, कजरी, डालटनगंज एवं चियांकी के यात्रियों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. रेल मंत्री ने इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने के भी सहमति दे दी है.
ये भी पढ़ें: