ETV Bharat / state

झुंझुनूं के रामेश्वर हत्याकांड के विरोध में उतरा धौलपुर का वाल्मीकि समाज, पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग - protest of Valmiki Samaj Dholpur - PROTEST OF VALMIKI SAMAJ DHOLPUR

प्रदेश के झुंझुनूं में गत दिनों वाल्मीकि समाज के एक युवक की निर्मततापूर्वक की गई हत्या का धौलपुर में भी विरोध हुआ है. धौलपुर में वाल्मीकि समाज के लोगों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आरोपियों को सजा और पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए के मुआवजे की मांग की.

protest of Valmiki Samaj Dholpur
धौलपुर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते वाल्मीकि समाज के लोग (photo etv bharat dhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 1:42 PM IST

Updated : May 27, 2024, 1:50 PM IST

झुंझुनूं के रामेश्वर हत्याकांड के विरोध में उतरा धौलपुर का वाल्मीकि समाज (video etv bharat dhopur)

धौलपुर. झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बलौदा गांव में गत दिनों शराब के कारोबार से जुड़े बदमाशों ने वाल्मीकि समाज के एक युवक की लाठियों से पीटकर निर्ममता से हत्या कर दी थी. इस हत्या के मामले में धौलपुर के वाल्मीकि समाज में भी आक्रोश भड़क रहा है. वाल्मीकि समाज के लोगों ने सोमवार को लामबंद होकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. समाज ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषियों को फांसी की सजा एवं परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की.

धौलपुर के वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष मोहनलाल थनवार ने बताया कि झुंझुनूं जिले के बलौदा गांव में दबंग शराब माफियाओं ने वाल्मीकि समाज के युवक रामेश्वर की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी थी. आरोपियों की हैवानियत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उन्होंने कहा कि रामेश्वर वाल्मीकि के साथ हुई घटना से मानवता कलंकित हुई है. वाल्मीकि और दलित समाज के लोग लगातार निशाने पर हैं. झुंझुनूं जिले में हुई इस घटना से वाल्मीकि समाज में भारी आक्रोश है.

पढ़ें: दो लोगों का अपहरण और हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, शराब बिक्री को लेकर थी रंजिश

सोमवार को समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना देकर आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाए. वहीं, मृतक के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा भी सरकार को देना चाहिए. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि दोषियों को फांसी एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं दिया गया तो वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.

झुंझुनूं के रामेश्वर हत्याकांड के विरोध में उतरा धौलपुर का वाल्मीकि समाज (video etv bharat dhopur)

धौलपुर. झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बलौदा गांव में गत दिनों शराब के कारोबार से जुड़े बदमाशों ने वाल्मीकि समाज के एक युवक की लाठियों से पीटकर निर्ममता से हत्या कर दी थी. इस हत्या के मामले में धौलपुर के वाल्मीकि समाज में भी आक्रोश भड़क रहा है. वाल्मीकि समाज के लोगों ने सोमवार को लामबंद होकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. समाज ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषियों को फांसी की सजा एवं परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की.

धौलपुर के वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष मोहनलाल थनवार ने बताया कि झुंझुनूं जिले के बलौदा गांव में दबंग शराब माफियाओं ने वाल्मीकि समाज के युवक रामेश्वर की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी थी. आरोपियों की हैवानियत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उन्होंने कहा कि रामेश्वर वाल्मीकि के साथ हुई घटना से मानवता कलंकित हुई है. वाल्मीकि और दलित समाज के लोग लगातार निशाने पर हैं. झुंझुनूं जिले में हुई इस घटना से वाल्मीकि समाज में भारी आक्रोश है.

पढ़ें: दो लोगों का अपहरण और हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, शराब बिक्री को लेकर थी रंजिश

सोमवार को समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना देकर आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाए. वहीं, मृतक के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा भी सरकार को देना चाहिए. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि दोषियों को फांसी एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं दिया गया तो वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.

Last Updated : May 27, 2024, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.