देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक नामी रेस्टोरेंट के महिला वॉशरूम में मोबाइल कैमरा मिला. मामले का खुलासा होते ही रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा हुआ. महिलाओं के साथ ही बैठे लोगों ने इसका विरोध किया. लोगों के हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस को रेस्टोरेंट के लेडीज वॉशरूम से मोबाइल कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग फुटेज भी मिली. जिसके बाद आरोपी युवक और रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. अब उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है.
आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल आज मौके पर पहुंची. जिसके बाद उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र के एसओ से बातचीत भी की. उन्होंने कहा शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान में इस प्रकार की घटना का होना अत्यंत संवेदनशील है. मामले में सख्ताई से जांच हो इसके लिए आयोग भी मामले में नजर रखे हुए है. उन्होंने घटनास्थल पर प्रतिष्ठान के मालिक व एसओ कैन्ट से वार्ता की. साथ ही निर्देश दिए कि इस मामले में आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
एसएसपी देहरादून से भी की बात: उन्होंने इस मामले में एसओ को आरोपी के फोन व उसके सोशल मीडिया की गहनता से जांच करने के निर्देश दिये. आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने महिला अपराध व सुरक्षा से जुड़े इस मामले में एसएसपी देहरादून को पारदर्शी तरीके से जांच-विवेचना व कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी व्यापारियों व होटलों, रेस्टोरेंट्स व मॉल के मालिकों को भी संदेश देते हुए कहा यह आप सभी का फर्ज है की समय-समय पर अपने संस्थानों के वॉशरूम या चेंजिंग रूम की जांच करें.
महिलाओं के की अपील: आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वह जब भी जरूरत पड़ने पर पब्लिक वाशरूम और चेंजिंग रूम का इस्तेमाल करती हैं तो सतर्क होकर करें. आसपास जांच ले कहीं कोई हिडन कैमरा तो नहीं लगा है, यदि कोई भी कैमरा पाया जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
इस मामले में एसओ ने जानकारी देते हुए बताया बाथरूम में मोबाइल को छुपाकर उससे वीडियो बनाई जा रही थी. जांच में मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ुटेज भी बरामद हुई हैं. मामले में झारखण्ड निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है. रेस्टोरेंट के बाथरूम में छुपाये गए रिकॉर्डिंग मोबाइल को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
क्या बोले देहरादून एसएसपी:एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया इस मामला दर्ज कर लिया गया. वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों और स्टाफ को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. पूछताछ में पता है कि टॉयलेट की साफ-सफाई करने वाले कर्मचारी ने ये काम किया है. सख्ती से पूछताछ में उसने बताया उसने फॉल्स सीलिंग में एक छेद कर दिया था. बीच-बीच में वह 2-3 बार अपना मोबाइल चालू करके वहां लगा देता था. फिलहाल उसके मोबाइल में कोई डाटा नहीं मिला. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मोबाइल को कब्जे में लेकर एफएसएल के लिए भेजा गया है