ETV Bharat / state

चमोली के पीयूष पुरोहित को मिला बेस्ट नैनो क्रिएटर अवॉर्ड, पीएम मोदी ने किया सम्मानित - पीयूष को बेस्ट नैनो क्रिएटर अवॉर्ड

Piyush Purohit Best Nano Creator Award, National Creators Awards उत्तराखंड के पीयूष पुरोहित को पीएम मोदी ने बेस्ट नैनो क्रिएटर अवॉर्ड से नवाजा. पीयूष पुरोहित कंटेट क्रिएटर्स हैं.पीयूष पुरोहित अपने क्रिएटिव कंटेट के जरिये उत्तराखंड की लोक कला और संस्कृति को नये कलेवर के साथ लोगों के सामने रखते हैं.

National Creators Awards
चमोली के पीयूष पुरोहित को मिला बेस्ट नैनो क्रिएटर अवॉर्ड
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 9, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 3:50 PM IST

चमोली के पीयूष पुरोहित को मिला बेस्ट नैनो क्रिएटर अवॉर्ड

देहरादून: बीते रोज दिल्ली में पीएम मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में कंटेट क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया.इनमें चमोली जनपद के निवासी पीयूष पुरोहित को भी 'Best Nano Creator Award' से सम्मानित किया गया. पीयूष पुरोहित उत्तराखंड की लोक कला और संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हैं.पीयूष पुरोहित वीएफएक्स के माध्यम से उत्तराखंड की लोक कला और संस्कृति को एक कलेवर के साथ लोगों के सामने रख रहे हैं. उनकी इस क्रिएटिविटी से पीएम मोदी भी प्रभावित दिखे. पीएम मोदी ने पीयूष पुरोहित से उनके काम को लेकर भी बात की.

पीयूष पुरोहित चमोली बमोथ गांव के निवासी हैं. पीयूष पुरोहित अभी देहरादून से पढ़ाई कर रहे हैं. वे डीएवी कॉलेज में बीएससी थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं. पीयूष पुरोहित के पिता नागेंद्र पुरोहित अग्रेंजी के प्रवक्ता हैं. पीयूष पुरोहित की मा गृहणी हैं.

पीयूष पुरोहित की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड भी गौरवान्वित कर रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीयूष पुरोहित को 'Best Nano Creator Award' मिलने पर खुशी जताई है. सीएम धामी ने पीयूष पुरोहित को बधाई दी. उन्होंने पीयूष पुरोहित के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा पीयूष पुरोहित युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम करेंगे. उन्होंने कहा युवाओं के अपनी लोककला और संस्कृति को बचाने के लिए आगे आना चाहिए.

National Creators Awards
पीएम मोदी से मिलते पीयूष पुरोहित

सीएम धामी के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी पीयूष पुरोहित को बधाई दी है. महेंद्र भट्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीयूष पुरोहित के उज्जवल भविष्य की कामना की. महेंद्र भट्ट के साथ ही कई नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ता भी पीयूष पुरोहित की उपल्ब्धि से खुश हैं. सभी ने पीयूष पुरोहित के नवाचारों को जमकर सराहा.

8 मार्च को पीएम मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में अलग अलग क्षेत्रों के कंटेट क्रिएटर्स को सम्मानित किया. पीएम मोदी ने देशभर से आये सभी क्रिएटर्स से मुलाकात भी की. इस दौरान पीएम मोदी ने 23 लोगों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया.

पढे़ं- भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस, टिकट कटने के कयास, नये चेहरे उतारने की तैयारी!

चमोली के पीयूष पुरोहित को मिला बेस्ट नैनो क्रिएटर अवॉर्ड

देहरादून: बीते रोज दिल्ली में पीएम मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में कंटेट क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया.इनमें चमोली जनपद के निवासी पीयूष पुरोहित को भी 'Best Nano Creator Award' से सम्मानित किया गया. पीयूष पुरोहित उत्तराखंड की लोक कला और संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हैं.पीयूष पुरोहित वीएफएक्स के माध्यम से उत्तराखंड की लोक कला और संस्कृति को एक कलेवर के साथ लोगों के सामने रख रहे हैं. उनकी इस क्रिएटिविटी से पीएम मोदी भी प्रभावित दिखे. पीएम मोदी ने पीयूष पुरोहित से उनके काम को लेकर भी बात की.

पीयूष पुरोहित चमोली बमोथ गांव के निवासी हैं. पीयूष पुरोहित अभी देहरादून से पढ़ाई कर रहे हैं. वे डीएवी कॉलेज में बीएससी थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं. पीयूष पुरोहित के पिता नागेंद्र पुरोहित अग्रेंजी के प्रवक्ता हैं. पीयूष पुरोहित की मा गृहणी हैं.

पीयूष पुरोहित की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड भी गौरवान्वित कर रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीयूष पुरोहित को 'Best Nano Creator Award' मिलने पर खुशी जताई है. सीएम धामी ने पीयूष पुरोहित को बधाई दी. उन्होंने पीयूष पुरोहित के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा पीयूष पुरोहित युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम करेंगे. उन्होंने कहा युवाओं के अपनी लोककला और संस्कृति को बचाने के लिए आगे आना चाहिए.

National Creators Awards
पीएम मोदी से मिलते पीयूष पुरोहित

सीएम धामी के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी पीयूष पुरोहित को बधाई दी है. महेंद्र भट्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीयूष पुरोहित के उज्जवल भविष्य की कामना की. महेंद्र भट्ट के साथ ही कई नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ता भी पीयूष पुरोहित की उपल्ब्धि से खुश हैं. सभी ने पीयूष पुरोहित के नवाचारों को जमकर सराहा.

8 मार्च को पीएम मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में अलग अलग क्षेत्रों के कंटेट क्रिएटर्स को सम्मानित किया. पीएम मोदी ने देशभर से आये सभी क्रिएटर्स से मुलाकात भी की. इस दौरान पीएम मोदी ने 23 लोगों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया.

पढे़ं- भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस, टिकट कटने के कयास, नये चेहरे उतारने की तैयारी!

Last Updated : Mar 9, 2024, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.