ETV Bharat / state

निकाय चुनाव प्रचार में बीजेपी ने झोंकी ताकत, सीएम, मंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने संभाला मोर्चा - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV

हरिद्वार में सीएम धामी नि किया रोड शो, वैश्य समाज के बीच पहुंचे प्रेमचंद अग्रवाल, चुनाव प्रचार के लिए गैरसैंण पहुंचे महेंद्र भट्ट

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
निकाय चुनाव प्रचार में बीजेपी ने झोंकी ताकत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2025, 7:55 PM IST

देहरादू/हरिद्वार/विकासनगर/गैरसैंण: प्रदेशभर में इन दिनों निकाय चुनाव की धूम है. बीजेपी, कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय कैंडिडेट चुनाव प्रचार में जुटे हैं. सभी निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दिन रात एक किये हुये हैं. बीजेपी की ओर से सीएम धामी ने मोर्चा संभाला हुआ है. आज सीएम धामी ने हरिद्वार में रोड शो किया.

हरिद्वार में सीएम धामी का रोड शो: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थन में रैली की. उन्होंने अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के लिए वोट मांगे. साथ ही उन्होंने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कही. कांग्रेस के निकाय चुनाव में हिंसा के आरोप पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को पता है कि वह ये चुनाव हारने वाले हैं इसलिए कांग्रेस चुनाव में फेस सेविंग का काम कर रही है. मुख्यमंत्री की रैली के बाद शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा काफी उत्साहित नजर आये. उन्होंने कहा पहले से ही क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रैली के बाद तो क्षेत्र में हर तरफ भाजपा की ही लहर चलेगी.

वैश्य समाज के बीच पहुंचे प्रेमचंद अग्रवाल: उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में सेलाकुई और हरबर्टपुर में बैठकों में हिस्सा लिया. हरबर्टपुर में आयोजित वैश्य समाज की बैठक में उन्होंने वैश्य समाज को इस निकाय चुनाव में एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार के कार्यों से आम जन मानस का रूझान भारतीय जनता पार्टी पर और अधिक दिख रहा है. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा प्रदेश के निकायों में भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीत कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने पछूवादून के तीनों निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की जीत का दावा किया.

गैरसैंण पहुंचे महेंद्र भट्ट:भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गैरसैंण पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी ममता नेगी व सभासदों के पक्ष में चुनाव रैली को संबोधित किया. महेंद्र भट्ट ने कहा इस बार पूरे उत्तराखंड में जनता का रुझान भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में है. कांग्रेस ने 60 साल तक राज किया. उस समय विकास केवल नारों और भाषणों में हुआ करता था. उन्होंने कहा आज हर घर बिजली और सड़क पहुंच चुकी है. बहुत जल्द रेल का सपना भी पूरा होने वाला है. महेंद्र भट्ट ने कहा इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कार्यकर्ताओ को ममता नेगी को अध्यक्ष बनाने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है.

पढ़ें-उत्तराखंड में मेयर के लिए 'महा'टक्कर, इन तीन सीटों पर छिड़ा 'महासंग्राम', बीजेपी कांग्रेस की बढ़ी टेंशन -



देहरादू/हरिद्वार/विकासनगर/गैरसैंण: प्रदेशभर में इन दिनों निकाय चुनाव की धूम है. बीजेपी, कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय कैंडिडेट चुनाव प्रचार में जुटे हैं. सभी निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दिन रात एक किये हुये हैं. बीजेपी की ओर से सीएम धामी ने मोर्चा संभाला हुआ है. आज सीएम धामी ने हरिद्वार में रोड शो किया.

हरिद्वार में सीएम धामी का रोड शो: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थन में रैली की. उन्होंने अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के लिए वोट मांगे. साथ ही उन्होंने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कही. कांग्रेस के निकाय चुनाव में हिंसा के आरोप पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को पता है कि वह ये चुनाव हारने वाले हैं इसलिए कांग्रेस चुनाव में फेस सेविंग का काम कर रही है. मुख्यमंत्री की रैली के बाद शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा काफी उत्साहित नजर आये. उन्होंने कहा पहले से ही क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रैली के बाद तो क्षेत्र में हर तरफ भाजपा की ही लहर चलेगी.

वैश्य समाज के बीच पहुंचे प्रेमचंद अग्रवाल: उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में सेलाकुई और हरबर्टपुर में बैठकों में हिस्सा लिया. हरबर्टपुर में आयोजित वैश्य समाज की बैठक में उन्होंने वैश्य समाज को इस निकाय चुनाव में एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार के कार्यों से आम जन मानस का रूझान भारतीय जनता पार्टी पर और अधिक दिख रहा है. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा प्रदेश के निकायों में भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीत कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने पछूवादून के तीनों निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की जीत का दावा किया.

गैरसैंण पहुंचे महेंद्र भट्ट:भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गैरसैंण पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी ममता नेगी व सभासदों के पक्ष में चुनाव रैली को संबोधित किया. महेंद्र भट्ट ने कहा इस बार पूरे उत्तराखंड में जनता का रुझान भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में है. कांग्रेस ने 60 साल तक राज किया. उस समय विकास केवल नारों और भाषणों में हुआ करता था. उन्होंने कहा आज हर घर बिजली और सड़क पहुंच चुकी है. बहुत जल्द रेल का सपना भी पूरा होने वाला है. महेंद्र भट्ट ने कहा इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कार्यकर्ताओ को ममता नेगी को अध्यक्ष बनाने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है.

पढ़ें-उत्तराखंड में मेयर के लिए 'महा'टक्कर, इन तीन सीटों पर छिड़ा 'महासंग्राम', बीजेपी कांग्रेस की बढ़ी टेंशन -



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.