देहरादून: देशभर में लोकसभा चुनाव के परिणाणों के लिए वोटों की काउंटिंग हो रही है. रुझानों में अभी तक देश में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इंडिया गठबंधन भी कड़ी टक्कर देता नजर आ रहा है. बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां की पांचों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. सभी पांचों सीटों पर बीजेपी कैंडिडेट ने बंपर वोटों से जीत दर्ज की है.
नैनीताल लोकसभा सीट पर अजय भट्ट ने बंपर जीत दर्ज की है. अजय भट्ट ने यहां कांग्रेस के प्रकाश जोशी को 3 लाख के अधिक वोटों से हराया है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने जीत की हैट्रिक लगाई है. अजय टम्टा ने लगतार तीसरी बार इस सीट से जीत दर्ज की है. अजय ट्म्टा ने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को हराया है. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने भी जीत दर्ज की है. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने भी कांग्रेस कैंडिडेट गणेश गोदियाल को हराया है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र सिंह रावत को हराया है.
बता दें उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 57.24 फीसदी मतदान हुआ. जिसमें 50.64 फीसदी पुरुष मतदाता और 49.36 फीसदी महिला वोटर्स ने हिस्सा लिया. प्रदेश में कुल 8337914 मतदाता हैं. जिसमें से मात्र 4772484 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ऐसे में पांचों लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है.