ETV Bharat / state

प्रदेशभर में जोरों शोरों से हुआ निकाय नॉमिनेशन, एक क्लिक में जानिये अब तक की अपडेट - MUNICIPAL ELECTION NOMINATION

निकाय चुनाव नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन, बीजेपी कांग्रेस ने दल बल के साथ किया नामांकन, निर्दलीय भी फुल जोश में

MUNICIPAL ELECTION NOMINATION
निकाय चुनाव नॉमिनेशन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 7:27 PM IST

रुद्रप्रयाग/विकासनगर/ खटीमा: प्रदेशभर में आज निकाय चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है. आखिरी दिन प्रदेशभर के अलग अलग नगर निगमों, पालिताओं के कैंडिडे्टस ने नॉमिनेशन किया. कई जगहों से बगावत की खबरें भी सामने आई. आइये प्रदेशभर में हुए निकाय नॉमिनेशन पर एक नजर डालते हैं.

सीएम के गृहक्षेत्र खटीमा में जोश में बीजेपी: मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र खटीमा में नगर निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी ने नामांकन जुलूस में अपनी ताकत झोंकी. रामलीला मैदान खटीमा में विशाल जनसभा के बाद बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी विशाल जुलूस के साथ ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे. इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी के साथ खटीमा के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे. बीजेपी ने नामांकन के लिए अंतिम दिवस चुन अन्य दलों के प्रत्यासियों के सामने शक्ति प्रदर्शन कर चुनाव में मनोवैज्ञानिक प्रभाव छोड़ने की भी कोशिश की.

रुद्रप्रयाग में बीजेपी-कांग्रेस नॉमिनेशन: नगर पालिका रुद्रप्रयाग का चुनाव रोचक बना हुआ है. भाजपा-कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन किया. कांग्रेस से बगावत करने के बाद संतोष ने अपना असंतोष जाहिर करते हुए नामांकन दाखिल किया, रुद्रप्रयाग में अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद मुख्य बाजार में शक्ति प्रदर्शन भी किया. सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन रुद्रप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष के लिए भाजपा से चन्द्रमोहन सेमवाल ने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तहसील में नामांकन किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीपक भंडारी ने भी तहसील में नामांकन किया. इधर, नपा अध्यक्ष के लिए कांग्रेस से नाराज होकर संतोष रावत ने बगावत करते हुए निर्दलीय नामांकन किया है. संतोष ने कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है.

अगस्त्यमुनि में भाजपा से बागी सुशील: नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के लिए भाजपा प्रत्याशी सतीश गोस्वामी तथा निर्दलीय सुशील गोस्वामी ने नामांकन कराया. भाजपा प्रत्याशी सतीश गोस्वामी ने केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल की उपस्थिति में ब्लॉक कार्यालय अगस्त्यमुनि में निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. नामांकन कराने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र में जुलूस निकाला.

विकास नगर तहसील में नॉमिनेशन: विकास नगर तहसील में नामांकन केंद्र बनाये गये हैं. जहां आज कैंडिडेट्स नॉमिनेशन भरते नजर आये. नामांकन से पहले राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान के साथ भाजपा से विकास नगर नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पूजा चौहान गर्ग और हरबर्टपुर नगर पालिका अध्यक्ष की प्रत्याशी नीरू देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने तहसील परिसर पहुंची. यहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों के सामने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कुल मिलाकर विकासनगर चैयरमैन पद पर चार ,हरबर्टपुर नगर पालिका चैयरमैन पद पर चार, और सेलाकुई नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

मसूरी में नगर पालिका में भी नॉमिनेशन:मसूरी में नगर पालिका चुनाव को लेकर बीजेपी ने नॉमिनेशन किया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में मसूरी नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मीरा सकलानी और विभिन्न वार्डों के सभासदों ने संयुक्त रूप से नामांकन किया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा इस बार मसूरी नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाने जा रही है. वहीं, कांग्रेस की ओर से मंजू भंडारी और सभी वार्डाें से सभासदों ने उत्साह के साथ नामांकन किया.

रामनगर में 18 प्रत्याशियों ने किया नामांकन: रामनगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आज अंतिम दिन तक कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिसमें भाजपा के 6 से ज्यादा बागी उम्मीद्वारों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन किया. भाजपा नेता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गणेश रावत ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. जिससे राजनीतिक पारा चढ़ गया है. जानकार मानते हैं कि गणेश रावत अंतिम समय तक अगर मैदान मे डटे रहे, तो रामनगर में भाजपा का मजबूत गढ़ ढह सकता है.

अल्मोड़ा नगर निगम में 6 मेयर कैंडिडेट्स: अल्मोड़ा नगर पालिका के नगर निगम बनने के बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं. जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. सोमवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेयर पद के लिए 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. निगम के 40 वार्डो में पार्षद पद के 154 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. चिलियानौला, भिकियाससैंण, द्वाराहाट और चौखुटिया में भी अध्यक्ष और सभासद पद के लिए भी नामांकन हुए.

चिलियानौला नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए इन तीन दिनों में कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किए. सभासद के लिए कुल 20 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. भिकियासैंण में अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 नामांकन हुए. सभासद के लिए 13 लोगों ने अपना नामांकन करवाया. द्वाराहाट नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए कुल 5 नामांकन हुए. वहीं सभासद के लिए कुल 14 लोगों ने अपनी ताल ठोकी. चौखुटिया नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद पर कुल 3 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए. वहीं 17 नामांकन सभासद पद के लिए हुए हैं.

काशीपुर में दीपक बाली ने किया नॉमिनेशन: कीशीपुर नगर निगम के आगामी 23 जनवरी को होने वाले मेयर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दीपक बाली ने बड़े ही सादगी के साथ आज पार्टी पदाधिकारियों और अपने कुछ समर्थको के साथ नामांकन किया. मां मनसा देवी शोभायात्रा के प्रबंधक विकास शर्मा खुट्टू के दुखद स्वर्गवास के कारण नामांकन जुलूस नहीं निकाला.

लक्सर में नामांकन प्रक्रिया संपन्न: नगर पालिका लक्सर में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस व बसपा समेत तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. यहां 11 वार्डों में सभासद पद के लिए 124 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. सुल्तानपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस व बसपा समेत 13 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. यहां नगर पंचायत के नौ वार्डों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. कांग्रेस से जगदेव सिंह उर्फ जग्गी पार्टी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सैनी एडवोकेट, वरिष्ठ नेता बालेश्वर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह सहित अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे.भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी पार्टी के वरिष्ठ नेता और चुनाव प्रभारी ओप्रकाश जमदग्नि, डा. अजय गुप्ता, जितेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, महेंद्र धीमान सहित पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन किया. संजीव कुमार नीटू ने बसपा के लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद तथा अपने समर्थकों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी की पत्नी कल्पना चौधरी तथा कांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह तथा वेद प्रकाश वर्मा द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. सुल्तानपुर नगर पंचायत में बहुजन समाज पार्टी से सुल्तान अहमद, कांग्रेस से सबिया तथा, निर्दलीय फैसल इकबाल, आलमगीर आलम, मोहम्मद नाजिम, नौशाद अली, फुरकान अहमद, वरिस अहमद, नसीमा, जावेद आलम, मुमताज आलम, डॉक्टर शाहिद हुसैन तथा शाहनवाज हुसैन ने नामांकन किया. यहां नगर पंचायत के नौ वार्ड में सभासद पद के लिए 120 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

पढ़ें- देहरादून नगर निगम: भाजपा-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने किया नामांकन, गिनाई प्राथमिकताएं

रुद्रप्रयाग/विकासनगर/ खटीमा: प्रदेशभर में आज निकाय चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है. आखिरी दिन प्रदेशभर के अलग अलग नगर निगमों, पालिताओं के कैंडिडे्टस ने नॉमिनेशन किया. कई जगहों से बगावत की खबरें भी सामने आई. आइये प्रदेशभर में हुए निकाय नॉमिनेशन पर एक नजर डालते हैं.

सीएम के गृहक्षेत्र खटीमा में जोश में बीजेपी: मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र खटीमा में नगर निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी ने नामांकन जुलूस में अपनी ताकत झोंकी. रामलीला मैदान खटीमा में विशाल जनसभा के बाद बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी विशाल जुलूस के साथ ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे. इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी के साथ खटीमा के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे. बीजेपी ने नामांकन के लिए अंतिम दिवस चुन अन्य दलों के प्रत्यासियों के सामने शक्ति प्रदर्शन कर चुनाव में मनोवैज्ञानिक प्रभाव छोड़ने की भी कोशिश की.

रुद्रप्रयाग में बीजेपी-कांग्रेस नॉमिनेशन: नगर पालिका रुद्रप्रयाग का चुनाव रोचक बना हुआ है. भाजपा-कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन किया. कांग्रेस से बगावत करने के बाद संतोष ने अपना असंतोष जाहिर करते हुए नामांकन दाखिल किया, रुद्रप्रयाग में अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद मुख्य बाजार में शक्ति प्रदर्शन भी किया. सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन रुद्रप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष के लिए भाजपा से चन्द्रमोहन सेमवाल ने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तहसील में नामांकन किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीपक भंडारी ने भी तहसील में नामांकन किया. इधर, नपा अध्यक्ष के लिए कांग्रेस से नाराज होकर संतोष रावत ने बगावत करते हुए निर्दलीय नामांकन किया है. संतोष ने कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है.

अगस्त्यमुनि में भाजपा से बागी सुशील: नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के लिए भाजपा प्रत्याशी सतीश गोस्वामी तथा निर्दलीय सुशील गोस्वामी ने नामांकन कराया. भाजपा प्रत्याशी सतीश गोस्वामी ने केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल की उपस्थिति में ब्लॉक कार्यालय अगस्त्यमुनि में निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. नामांकन कराने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र में जुलूस निकाला.

विकास नगर तहसील में नॉमिनेशन: विकास नगर तहसील में नामांकन केंद्र बनाये गये हैं. जहां आज कैंडिडेट्स नॉमिनेशन भरते नजर आये. नामांकन से पहले राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान के साथ भाजपा से विकास नगर नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पूजा चौहान गर्ग और हरबर्टपुर नगर पालिका अध्यक्ष की प्रत्याशी नीरू देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने तहसील परिसर पहुंची. यहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों के सामने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कुल मिलाकर विकासनगर चैयरमैन पद पर चार ,हरबर्टपुर नगर पालिका चैयरमैन पद पर चार, और सेलाकुई नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

मसूरी में नगर पालिका में भी नॉमिनेशन:मसूरी में नगर पालिका चुनाव को लेकर बीजेपी ने नॉमिनेशन किया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में मसूरी नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मीरा सकलानी और विभिन्न वार्डों के सभासदों ने संयुक्त रूप से नामांकन किया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा इस बार मसूरी नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाने जा रही है. वहीं, कांग्रेस की ओर से मंजू भंडारी और सभी वार्डाें से सभासदों ने उत्साह के साथ नामांकन किया.

रामनगर में 18 प्रत्याशियों ने किया नामांकन: रामनगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आज अंतिम दिन तक कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिसमें भाजपा के 6 से ज्यादा बागी उम्मीद्वारों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन किया. भाजपा नेता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गणेश रावत ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. जिससे राजनीतिक पारा चढ़ गया है. जानकार मानते हैं कि गणेश रावत अंतिम समय तक अगर मैदान मे डटे रहे, तो रामनगर में भाजपा का मजबूत गढ़ ढह सकता है.

अल्मोड़ा नगर निगम में 6 मेयर कैंडिडेट्स: अल्मोड़ा नगर पालिका के नगर निगम बनने के बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं. जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. सोमवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेयर पद के लिए 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. निगम के 40 वार्डो में पार्षद पद के 154 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. चिलियानौला, भिकियाससैंण, द्वाराहाट और चौखुटिया में भी अध्यक्ष और सभासद पद के लिए भी नामांकन हुए.

चिलियानौला नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए इन तीन दिनों में कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किए. सभासद के लिए कुल 20 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. भिकियासैंण में अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 नामांकन हुए. सभासद के लिए 13 लोगों ने अपना नामांकन करवाया. द्वाराहाट नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए कुल 5 नामांकन हुए. वहीं सभासद के लिए कुल 14 लोगों ने अपनी ताल ठोकी. चौखुटिया नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद पर कुल 3 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए. वहीं 17 नामांकन सभासद पद के लिए हुए हैं.

काशीपुर में दीपक बाली ने किया नॉमिनेशन: कीशीपुर नगर निगम के आगामी 23 जनवरी को होने वाले मेयर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दीपक बाली ने बड़े ही सादगी के साथ आज पार्टी पदाधिकारियों और अपने कुछ समर्थको के साथ नामांकन किया. मां मनसा देवी शोभायात्रा के प्रबंधक विकास शर्मा खुट्टू के दुखद स्वर्गवास के कारण नामांकन जुलूस नहीं निकाला.

लक्सर में नामांकन प्रक्रिया संपन्न: नगर पालिका लक्सर में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस व बसपा समेत तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. यहां 11 वार्डों में सभासद पद के लिए 124 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. सुल्तानपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस व बसपा समेत 13 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. यहां नगर पंचायत के नौ वार्डों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. कांग्रेस से जगदेव सिंह उर्फ जग्गी पार्टी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सैनी एडवोकेट, वरिष्ठ नेता बालेश्वर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह सहित अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे.भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी पार्टी के वरिष्ठ नेता और चुनाव प्रभारी ओप्रकाश जमदग्नि, डा. अजय गुप्ता, जितेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, महेंद्र धीमान सहित पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन किया. संजीव कुमार नीटू ने बसपा के लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद तथा अपने समर्थकों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी की पत्नी कल्पना चौधरी तथा कांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह तथा वेद प्रकाश वर्मा द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. सुल्तानपुर नगर पंचायत में बहुजन समाज पार्टी से सुल्तान अहमद, कांग्रेस से सबिया तथा, निर्दलीय फैसल इकबाल, आलमगीर आलम, मोहम्मद नाजिम, नौशाद अली, फुरकान अहमद, वरिस अहमद, नसीमा, जावेद आलम, मुमताज आलम, डॉक्टर शाहिद हुसैन तथा शाहनवाज हुसैन ने नामांकन किया. यहां नगर पंचायत के नौ वार्ड में सभासद पद के लिए 120 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

पढ़ें- देहरादून नगर निगम: भाजपा-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने किया नामांकन, गिनाई प्राथमिकताएं

Last Updated : Dec 30, 2024, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.