ETV Bharat / state

Uttarakhand News - Uttarakhand Today Live : उत्तराखंड न्यूज़ Sat Sep 07 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By Uttarakhand Live News Desk

Published : Sep 7, 2024, 8:05 AM IST

Updated : Sep 7, 2024, 10:09 PM IST

10:06 PM, 07 Sep 2024 (IST)

वन कर्मियों पर फायरिंग मामला, SSP ने लिया एक्शन, लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड - Firing on Forest Officials

Firing on forest officials, Udham Singh Nagar Gularbhoj Chowki Incharge Suspended उधमसिंह नगर का चार्ज संभालने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पहला एक्शन दिखा दिया है. एसएसपी ने वन विभाग की टीम पर हुई फायरिंग के मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - वन कर्मियों पर फायरिंग मामला

09:58 PM, 07 Sep 2024 (IST)

9 सितंबर को मनाया जाएगा हिमालय दिवस, देशभर के वैज्ञानिक वाडिया इंस्टीट्यूट में करेंगे मथन - Himalaya Day 2024

HIMALAYA DAY 2024 वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी 9 सितंबर को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में देश के तमाम वैज्ञानिक इकट्ठा होंगे और हिमालय की मौजूदा स्थिति पर मंथन करेंगे. आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने और संरक्षण गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी लाने के लिए हिमालय दिवस मनाया जाता है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हिमालय दिवस 2024

09:23 PM, 07 Sep 2024 (IST)

मौसम पर भारी पड़ रही आस्था, बदरी-केदार की बढ़ी रौनक, हर दिन पहुंच रहे 5 हजार यात्री - Badrinath Kedarnath Dham Yatra

Badrinath Kedarnath Dham Yatra उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 के तहत बदरीनाथ और केदारनाथ धाम यात्रा में मॉनसून के कम होने के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है. जिससे बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उत्साहित है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बदरीनाथ केदारनाथ धाम यात्रा

08:43 PM, 07 Sep 2024 (IST)

जौनसार बावर में धूमधाम से मनाया गया जागड़ा पर्व, महासू देवता की शरण में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, भक्तों ने किए देव दर्शन - Jagra festival

उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर में महासू देवता का जागड़ा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. सदियों से चली आर ही इस परम्परा में जागर से महासू देवता का आह्वान किया जाता है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - POPULAR RITUAL JAUNSAR BAWAR

08:44 PM, 07 Sep 2024 (IST)

शिकार के साथ दिखा टाइगर, रामनगर-हल्द्वानी हाईवे करना पड़ा बंद - Tiger seen at Ramnagar Haldwani

Tiger seen on the road in nainital अपर कोसी क्षेत्र में रामनगर-हल्द्वानी राजमार्ग पर टाइगर की चहलकदमी अपने शिकार के साथ देखी गई है. वन विभाग ने सुरक्षा को लेकर राजमार्ग बंद करवा दिया है. बताया जा रहा है कि टाइगर ने गाय को अपना शिकार बनाया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - रामनगर हल्द्वानी पर टाइगर दिखा

08:02 PM, 07 Sep 2024 (IST)

ATM में चिप लगाकर निकाल रहे थे रुपए, गार्ड ने शटर गिराकर किया कैद, पुलिस ने गिरफ्तार में लिया - Withdraw Money From ATM By Chip

Withdraw Money From ATM By Chip रुड़की में एटीएम में चिप लगाकर रुपए निकाल रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों से 7 डबल टेप लोहे की चिप बरामद हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - चिप से एटीएम से पैसे निकालना

07:58 PM, 07 Sep 2024 (IST)

कॉलेज कैंपस में छात्रा ने किया सुसाइड का प्रयास, बैग से भी मिला विषैला पदार्थ, पुलिस ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती - girl student attempted suicide

Dehradun suicide case देहरादून एमकेपी कॉलेज में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कैंपस में एक छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया. कॉलेज प्रबंधन और पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तत्काल छात्रा को बेहोशी की हालत में पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MKP COLLEGE DEHRADUN

07:34 PM, 07 Sep 2024 (IST)

द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम का किया जाएगा कायाकल्प, मां गौरी के मंदिर का भी होगा सौंदर्यीकरण - second Kedar Madmaheshwar Dham

रुद्रप्रयाग जिले के स्थित पंचकेदारों में से एक द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम का जल्द ही कालाकल्प किया जाएगा. धर्मस्व व संस्कृति विभाग के अनुसचिव रमेश सिंह रावत ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RUDRAPRAYAG LATEST NEWS

07:10 PM, 07 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में गणेश चतुर्थी की धूम, बदरी-केदार में विराजे गजानन, डोडीताल में निकाली गई शोभायात्रा - Ganesh Chaturthi 2024

Ganesh Chaturthi 2024 आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. आज ही के दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था. ऐसे में भगवान गणेश की पूजा कर 10 दिन उन्हें लोग अपने घरों में विराजते हैं और उनसे प्रार्थना करते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - गणेश चतुर्थी 2024

06:55 PM, 07 Sep 2024 (IST)

श्रीनगर बेस अस्पताल में कैदी की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेंगे राज - prisoner died in pauri

prisoner died in pauri श्रीनगर बेस अस्पताल में एक कैदी की उपचार के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कैदी को किडनी की समस्या थी, जिससे उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बेस अस्पताल श्रीनगर

05:40 PM, 07 Sep 2024 (IST)

मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने उत्तरकाशी वरूणावत पर्वत लैंडस्लाइड जोन का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश - Uttarkashi Varunavat mountain

उत्तरकाशी में वरूणावत पर्वत से लगातार हो रहे लैंडस्लाइड जोन का कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने एक्सपर्ट्स की टीम से भी बात की और लैंडस्लाइड को रोकने के उपायों पर चर्चा की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MINISTER PREM CHANDRA AGGARWAL

05:31 PM, 07 Sep 2024 (IST)

रामनगर में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह - emergency landing of helicopter

Chief Secretary Radha Raturi उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के हेलीकॉप्टर की नैनीताल से वापस आते समय इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इमरजेंसी लैंडिंग कराने का मुख्य कारण मौसम खराब होना है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

05:11 PM, 07 Sep 2024 (IST)

टिहरी के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने संभाला कार्यभार, नशे को खत्म करना होगी पहली प्राथमिकता - Ayush Aggarwal took charge

Ayush Aggarwal took charge in Tehri टिहरी के नवनियुक्त पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया है. जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने जनता से साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - आयुष अग्रवाल ने लिया चार्ज

05:06 PM, 07 Sep 2024 (IST)

हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में सोलर प्लांट लगाना होगा जरूरी! पर्यावरण संरक्षण और बढ़ते विद्युत दबाव में MDDA ने उठाया कदम - solar plants in housing projects

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण पर्यावरणीय संरक्षण और बढ़ते विद्युत दबाव को कम करने की पहल शुरू करने जा रहा है. इस योजना के तहत देहरादून में हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए सोलर प्लांट लगाने की अनिवार्यता की जा रही है, जिसके लिए बिल्टर को सब्सिडी भी दी जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MDDA PROJECT

04:42 PM, 07 Sep 2024 (IST)

BJP MLA के भाई के इंटरनेशनल बॉर्डर पर 40 कारतूस के साथ गिरफ्तार होने पर बवाल, कांग्रेस हुई हमलावर, राज्यपाल से मिलेगी - BJP MLA Brother Arrested

BJP MLA Brother Arrested कांग्रेस ने भाजपा विधायक के भाई की 40 कारतूस के साथ गिरफ्तारी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने बीजेपी विधायक को निशाने पर लेते हुए जरूरत पड़ने पर राज्यपाल से मिलने की बात कही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बीजेपी एमएलए का भाई गिरफ्तार

04:40 PM, 07 Sep 2024 (IST)

गणेश गोदियाल ने थराली में बीजेपी को जमकर घेरा, सरकार की विफलताओं का गिनाया - Congress leader Ganesh Godiyal

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चमोली के दौरे पर है. शनिवार को वो थराली पहुंचे. यहां उन्होंने जनता के सामने सरकार की विफलताओं का रखा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GANESH GODIYAL TARGETED BJP

04:00 PM, 07 Sep 2024 (IST)

अब नहीं सताएगी अपने उत्पादों को बेचने की चिंता, उत्तराखंड के ऑर्गेनिक किसानों को मिलेगा पक्का बाजार - Buyer seller meet held in Dehradun

BUYER SELLER MEET HELD IN DEHRADUN देहरादून किसान भवन में एक बायर सेलर मीट आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय सहकारिता विभाग के कुछ अधिकारी और हरिद्वार-देहरादून के 12 किसान समूह के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इसी बीच अधिकारियों ने बताया कि इस बार उत्तराखंड से 4000 मीट्रिक टन ऑर्गेनिक बासमती राइस का लक्ष्य रखा गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - देहरादून में बायर सेलर मीट आयोजित

03:33 PM, 07 Sep 2024 (IST)

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की टनलों का होगा सेफ्टी ऑडिट, प्रभारी सचिव ने जारी किए आदेश - Rishikesh Karnprayag Railway Line

Rishikesh Karnprayag Railway Line निर्वाचन एवं सहकारिता के प्रभारी सचिव दिलीप जावलकर ने देवप्रयाग के सौड़ में रेलवे के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की टनलों का सेफ्टी ऑडिट कराने के आदेश दिए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन

03:29 PM, 07 Sep 2024 (IST)

16 साल के किशोर ने 6 साल की बच्ची के साथ किया रेप, कई घंटे तक मासूम के हाथ और मुंह बांध कर रखे - rape 6 year old girl

Pathri rape case: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पथरी थाना क्षेत्र में 6 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया. आरोपी ने बच्ची को कई घंटे तक बंधक भी बनाकर रखा. रेप का बाद आरोपी बच्ची को कमरे में ही छोड़कर भाग गया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HARIDWAR RAPE CASE

02:27 PM, 07 Sep 2024 (IST)

हल्द्वानी में वनकर्मियों की लकड़ी तस्करों से मुठभेड़, रेंजर समेत तीन कर्मचारियों को लगी गोली - Encounter in Haldwani

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आया है. यहां जंगल में गश्त पर गए वनकर्मियों की लकड़ी तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान रेंजर समेत तीन कर्मचारियों को गोली लगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हल्द्वानी में मुठभेड़

01:34 PM, 07 Sep 2024 (IST)

गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज रहा उत्तराखंड, रामनगर में स्थापित हो रही हैं गजानन की मूर्तियां - Ganesh Chaturthi 2024

Ganesh Chaturthi Festival in Ramnagar आज गणेश चतुर्थी है. इसे गणेश पूजा का महापर्व कहा जाता है. आज जगह-जगह पंडालों और घरों में गणेश महाराज की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं. उत्तराखंड के रामनगर में भी गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना हो रही है. अगले 10 दिन पूरे देश में गणपति बप्पा के जयकारे सुनाई देंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAMNAGAR GANESH CHATURTHI

01:17 PM, 07 Sep 2024 (IST)

जागेश्वर धाम में मंदिर कपाट खोलने को लेकर पुजारियों और व्यापारियों से की अभद्रता, 5 लोगों पर पुलिस एक्ट में हुई कार्रवाई - Jageshwar Temple Controversy

Almora Jageshwar Temple जागेश्वर धाम में दर्शन को लेकर विवाद हो गया. एक परिवार सायं मंदिर के कपाट बंद होने के बाद दर्शन के लिए अड़ा रहा. जबकि जागेश्वर में कपाट बंद होने के बाद मंदिर परिसर बंद कर दिया जाता है. वहीं पुलिस ने हंगामा कर रहे पांच लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - जागेश्वर मंदिर दर्शन को लेकर विवाद

12:35 PM, 07 Sep 2024 (IST)

किच्छा खुरपिया फार्म औद्योगिक शहर के रूप में होगा विकसित, विकास के लिए केंद्र से मिलेंगे ₹400 करोड़ - Khurpiya Farm Develop Industrial

Kichha Khurpiya Farm धामी सरकार किच्छा में स्थित खुरपिया फार्म को औद्योगिक शहर के रूप में विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत है. जल्द खुरपिया फार्म को स्मार्ट औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसकी कवायद तेज हो गई है और औद्योगिक शहर विकसित करने के लिए 400 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से मिलेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KICHHA KHURPIYA FARM

11:52 AM, 07 Sep 2024 (IST)

अगस्त्यमुनि के अनिमेष चंद्रा IIFT में अंतरराष्ट्रीय व्यापार में करेंगे पीएचडी, बधाई देने वालों का लगा तांता - Animesh Chandra IIFT PhD

Rudraprayag Animesh Chandra IIFT PHD अगस्त्यमुनि के अनिमेष चंद्रा का आईआईएफटी से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में पीएचडी में चयन होने पर परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है.अनिमेष चंद्रा ने नौकरी को छोड़कर आईआईएफटी की परीक्षा दी थी. जिसके बाद उनका चयन हुआ है और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - IIFT ENTRANCE EXAM

11:44 AM, 07 Sep 2024 (IST)

टिहरी के गंगी गांव में लगा अनोखा मेला, बुग्यालों से लौटकर हजारों भेड़ों ने की सोमेश्वर महादेव मंदिर की परिक्रमा - Tehri Garhwal Sheep Fair

Sheep Fair at Someshwar Mahadev Temple in Tehri उत्तराखंड अपने रीति-रिवाजों और तीज त्यौहारों के लिए प्रसिद्ध है. यहां असंख्य मंदिर हैं, इसलिए इसे देवभूमि कहा जाता है. टिहरी में एक अनोखा मेला लगा. दरअसल इन दिनों बुग्यालों में 6 महीने पहले गई भेड़-बकरियां वापस लेकर पशु पालक अपने गांव पहुंच रहे हैं. पशुओं के जंगल से सकुशल लौटने की खुशी में सीमांत गंगी गांव में स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में मेला आयोजित किया गया. इस मेले की खासियत ये है कि पशु पालकों के साथ उनकी भेड़ें भी मंदिर की तीन बार परिक्रमा करती हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SHEEP CIRCUMAMBULATED TEMPLE

10:56 AM, 07 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में सदस्यता अभियान से मुस्लिमों को साधने में जुटी बीजेपी, जानिए अल्पसंख्यकों के लिए क्या है रणनीति? - BJP Muslim Membership

Uttarakhand BJP Muslim Membership भारतीय जनता पार्टी देशभर में सदस्यता अभियान के जरिए खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है. इस बीच पार्टी की रणनीति में अल्पसंख्यक समाज भी है, जिनके लिए राष्ट्रीय स्तर पर विशेष फोकस किया जा रहा है. उत्तराखंड में भी मुस्लिम समाज को भाजपा के नेता साधने में जुटे हैं. हालांकि इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने टारगेट सेट किए हैं, लेकिन उत्तराखंड में भी इस पर सदस्यता के रूप में एक बड़ा आंकड़ा तय किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बीजेपी सदस्यता अभियान

10:06 AM, 07 Sep 2024 (IST)

रुड़की में छोटा हाथी लोडर की टक्कर से स्कूटी के उड़े परखच्चे, दो भाइयों की मौत, तीसरा घायल - Roorkee road accident

Loader and scooty collide in Roorkee रुड़की में सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. तीन युवक स्कूटी से भगवानपुर जा रहे थे. चुड़ियाला गांव के पास तेज रफ्तार छोटा हाथी लोडर ने स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई. 1 युवक गंभीर रूप से घायल है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LOADER SCOOTER COLLISION

09:03 AM, 07 Sep 2024 (IST)

भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने दो लोगों को 40 कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - SSB recovered gun cartridges

Champawat Banbasa Chowki एसएसबी ने दो लोगों को अवैध बंदूक के कारतूस के साथ अरेस्ट किया है. जिसके बाद एसएसबी ने दोनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ से जुटी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - चंपावत भारत नेपाल सीमा

08:34 AM, 07 Sep 2024 (IST)

हर्षिल बाजार में आवासीय मकान और दुकान में लगी भीषण आग, बमुश्किल पाया काबू - Fire in shop and house

Shop And House Fire in Uttarkashi उत्तरकाशी के हर्षिल बाजार में एक मकान और दुकान में आग लग गई. भवन में ही दुकान थी, जिस आग ने अपनी चपेट में ले लिया. सेना, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - उत्तरकाशी दुकान में आग

08:10 AM, 07 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड के इन पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रहिए सतर्क - WEATHER UPDATE IN UTTARAKHAND

Weather Alert In Uttarakhand उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है. राज्य के कुछ जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट है तो वहीं कुछ जिलों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद लगाई गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UTTARAKHAND WEATHER

07:09 AM, 07 Sep 2024 (IST)

नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को जिला न्यायालय से लगा झटका, अग्रिम जमानत याचिका को किया निस्तारित - RAPE CASE AGAINST BJP LEADER

Nainital Milk Union President Rape Case भाजपा नेता व नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को एक और झटका लगा है. जिला एवं सत्र न्यायालय ने मुकेश बोरा की अग्रिम जमानत याचिका को निस्तारित कर दिया है. जिला न्यायालय ने कहा कि पॉक्सो अधिनियम में अग्रिम जमानत का प्रावधान नहीं है. इस आधार पर कोर्ट ने याचिका को निस्तारित कर दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NAINITAL BJP LEADER RAPE CASE

10:06 PM, 07 Sep 2024 (IST)

वन कर्मियों पर फायरिंग मामला, SSP ने लिया एक्शन, लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड - Firing on Forest Officials

Firing on forest officials, Udham Singh Nagar Gularbhoj Chowki Incharge Suspended उधमसिंह नगर का चार्ज संभालने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पहला एक्शन दिखा दिया है. एसएसपी ने वन विभाग की टीम पर हुई फायरिंग के मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - वन कर्मियों पर फायरिंग मामला

09:58 PM, 07 Sep 2024 (IST)

9 सितंबर को मनाया जाएगा हिमालय दिवस, देशभर के वैज्ञानिक वाडिया इंस्टीट्यूट में करेंगे मथन - Himalaya Day 2024

HIMALAYA DAY 2024 वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी 9 सितंबर को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में देश के तमाम वैज्ञानिक इकट्ठा होंगे और हिमालय की मौजूदा स्थिति पर मंथन करेंगे. आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने और संरक्षण गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी लाने के लिए हिमालय दिवस मनाया जाता है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हिमालय दिवस 2024

09:23 PM, 07 Sep 2024 (IST)

मौसम पर भारी पड़ रही आस्था, बदरी-केदार की बढ़ी रौनक, हर दिन पहुंच रहे 5 हजार यात्री - Badrinath Kedarnath Dham Yatra

Badrinath Kedarnath Dham Yatra उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 के तहत बदरीनाथ और केदारनाथ धाम यात्रा में मॉनसून के कम होने के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है. जिससे बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उत्साहित है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बदरीनाथ केदारनाथ धाम यात्रा

08:43 PM, 07 Sep 2024 (IST)

जौनसार बावर में धूमधाम से मनाया गया जागड़ा पर्व, महासू देवता की शरण में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, भक्तों ने किए देव दर्शन - Jagra festival

उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर में महासू देवता का जागड़ा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. सदियों से चली आर ही इस परम्परा में जागर से महासू देवता का आह्वान किया जाता है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - POPULAR RITUAL JAUNSAR BAWAR

08:44 PM, 07 Sep 2024 (IST)

शिकार के साथ दिखा टाइगर, रामनगर-हल्द्वानी हाईवे करना पड़ा बंद - Tiger seen at Ramnagar Haldwani

Tiger seen on the road in nainital अपर कोसी क्षेत्र में रामनगर-हल्द्वानी राजमार्ग पर टाइगर की चहलकदमी अपने शिकार के साथ देखी गई है. वन विभाग ने सुरक्षा को लेकर राजमार्ग बंद करवा दिया है. बताया जा रहा है कि टाइगर ने गाय को अपना शिकार बनाया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - रामनगर हल्द्वानी पर टाइगर दिखा

08:02 PM, 07 Sep 2024 (IST)

ATM में चिप लगाकर निकाल रहे थे रुपए, गार्ड ने शटर गिराकर किया कैद, पुलिस ने गिरफ्तार में लिया - Withdraw Money From ATM By Chip

Withdraw Money From ATM By Chip रुड़की में एटीएम में चिप लगाकर रुपए निकाल रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों से 7 डबल टेप लोहे की चिप बरामद हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - चिप से एटीएम से पैसे निकालना

07:58 PM, 07 Sep 2024 (IST)

कॉलेज कैंपस में छात्रा ने किया सुसाइड का प्रयास, बैग से भी मिला विषैला पदार्थ, पुलिस ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती - girl student attempted suicide

Dehradun suicide case देहरादून एमकेपी कॉलेज में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कैंपस में एक छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया. कॉलेज प्रबंधन और पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तत्काल छात्रा को बेहोशी की हालत में पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MKP COLLEGE DEHRADUN

07:34 PM, 07 Sep 2024 (IST)

द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम का किया जाएगा कायाकल्प, मां गौरी के मंदिर का भी होगा सौंदर्यीकरण - second Kedar Madmaheshwar Dham

रुद्रप्रयाग जिले के स्थित पंचकेदारों में से एक द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम का जल्द ही कालाकल्प किया जाएगा. धर्मस्व व संस्कृति विभाग के अनुसचिव रमेश सिंह रावत ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RUDRAPRAYAG LATEST NEWS

07:10 PM, 07 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में गणेश चतुर्थी की धूम, बदरी-केदार में विराजे गजानन, डोडीताल में निकाली गई शोभायात्रा - Ganesh Chaturthi 2024

Ganesh Chaturthi 2024 आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. आज ही के दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था. ऐसे में भगवान गणेश की पूजा कर 10 दिन उन्हें लोग अपने घरों में विराजते हैं और उनसे प्रार्थना करते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - गणेश चतुर्थी 2024

06:55 PM, 07 Sep 2024 (IST)

श्रीनगर बेस अस्पताल में कैदी की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेंगे राज - prisoner died in pauri

prisoner died in pauri श्रीनगर बेस अस्पताल में एक कैदी की उपचार के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कैदी को किडनी की समस्या थी, जिससे उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बेस अस्पताल श्रीनगर

05:40 PM, 07 Sep 2024 (IST)

मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने उत्तरकाशी वरूणावत पर्वत लैंडस्लाइड जोन का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश - Uttarkashi Varunavat mountain

उत्तरकाशी में वरूणावत पर्वत से लगातार हो रहे लैंडस्लाइड जोन का कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने एक्सपर्ट्स की टीम से भी बात की और लैंडस्लाइड को रोकने के उपायों पर चर्चा की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MINISTER PREM CHANDRA AGGARWAL

05:31 PM, 07 Sep 2024 (IST)

रामनगर में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह - emergency landing of helicopter

Chief Secretary Radha Raturi उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के हेलीकॉप्टर की नैनीताल से वापस आते समय इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इमरजेंसी लैंडिंग कराने का मुख्य कारण मौसम खराब होना है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

05:11 PM, 07 Sep 2024 (IST)

टिहरी के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने संभाला कार्यभार, नशे को खत्म करना होगी पहली प्राथमिकता - Ayush Aggarwal took charge

Ayush Aggarwal took charge in Tehri टिहरी के नवनियुक्त पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया है. जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने जनता से साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - आयुष अग्रवाल ने लिया चार्ज

05:06 PM, 07 Sep 2024 (IST)

हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में सोलर प्लांट लगाना होगा जरूरी! पर्यावरण संरक्षण और बढ़ते विद्युत दबाव में MDDA ने उठाया कदम - solar plants in housing projects

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण पर्यावरणीय संरक्षण और बढ़ते विद्युत दबाव को कम करने की पहल शुरू करने जा रहा है. इस योजना के तहत देहरादून में हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए सोलर प्लांट लगाने की अनिवार्यता की जा रही है, जिसके लिए बिल्टर को सब्सिडी भी दी जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MDDA PROJECT

04:42 PM, 07 Sep 2024 (IST)

BJP MLA के भाई के इंटरनेशनल बॉर्डर पर 40 कारतूस के साथ गिरफ्तार होने पर बवाल, कांग्रेस हुई हमलावर, राज्यपाल से मिलेगी - BJP MLA Brother Arrested

BJP MLA Brother Arrested कांग्रेस ने भाजपा विधायक के भाई की 40 कारतूस के साथ गिरफ्तारी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने बीजेपी विधायक को निशाने पर लेते हुए जरूरत पड़ने पर राज्यपाल से मिलने की बात कही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बीजेपी एमएलए का भाई गिरफ्तार

04:40 PM, 07 Sep 2024 (IST)

गणेश गोदियाल ने थराली में बीजेपी को जमकर घेरा, सरकार की विफलताओं का गिनाया - Congress leader Ganesh Godiyal

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चमोली के दौरे पर है. शनिवार को वो थराली पहुंचे. यहां उन्होंने जनता के सामने सरकार की विफलताओं का रखा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GANESH GODIYAL TARGETED BJP

04:00 PM, 07 Sep 2024 (IST)

अब नहीं सताएगी अपने उत्पादों को बेचने की चिंता, उत्तराखंड के ऑर्गेनिक किसानों को मिलेगा पक्का बाजार - Buyer seller meet held in Dehradun

BUYER SELLER MEET HELD IN DEHRADUN देहरादून किसान भवन में एक बायर सेलर मीट आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय सहकारिता विभाग के कुछ अधिकारी और हरिद्वार-देहरादून के 12 किसान समूह के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इसी बीच अधिकारियों ने बताया कि इस बार उत्तराखंड से 4000 मीट्रिक टन ऑर्गेनिक बासमती राइस का लक्ष्य रखा गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - देहरादून में बायर सेलर मीट आयोजित

03:33 PM, 07 Sep 2024 (IST)

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की टनलों का होगा सेफ्टी ऑडिट, प्रभारी सचिव ने जारी किए आदेश - Rishikesh Karnprayag Railway Line

Rishikesh Karnprayag Railway Line निर्वाचन एवं सहकारिता के प्रभारी सचिव दिलीप जावलकर ने देवप्रयाग के सौड़ में रेलवे के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की टनलों का सेफ्टी ऑडिट कराने के आदेश दिए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन

03:29 PM, 07 Sep 2024 (IST)

16 साल के किशोर ने 6 साल की बच्ची के साथ किया रेप, कई घंटे तक मासूम के हाथ और मुंह बांध कर रखे - rape 6 year old girl

Pathri rape case: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पथरी थाना क्षेत्र में 6 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया. आरोपी ने बच्ची को कई घंटे तक बंधक भी बनाकर रखा. रेप का बाद आरोपी बच्ची को कमरे में ही छोड़कर भाग गया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HARIDWAR RAPE CASE

02:27 PM, 07 Sep 2024 (IST)

हल्द्वानी में वनकर्मियों की लकड़ी तस्करों से मुठभेड़, रेंजर समेत तीन कर्मचारियों को लगी गोली - Encounter in Haldwani

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आया है. यहां जंगल में गश्त पर गए वनकर्मियों की लकड़ी तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान रेंजर समेत तीन कर्मचारियों को गोली लगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हल्द्वानी में मुठभेड़

01:34 PM, 07 Sep 2024 (IST)

गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज रहा उत्तराखंड, रामनगर में स्थापित हो रही हैं गजानन की मूर्तियां - Ganesh Chaturthi 2024

Ganesh Chaturthi Festival in Ramnagar आज गणेश चतुर्थी है. इसे गणेश पूजा का महापर्व कहा जाता है. आज जगह-जगह पंडालों और घरों में गणेश महाराज की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं. उत्तराखंड के रामनगर में भी गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना हो रही है. अगले 10 दिन पूरे देश में गणपति बप्पा के जयकारे सुनाई देंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAMNAGAR GANESH CHATURTHI

01:17 PM, 07 Sep 2024 (IST)

जागेश्वर धाम में मंदिर कपाट खोलने को लेकर पुजारियों और व्यापारियों से की अभद्रता, 5 लोगों पर पुलिस एक्ट में हुई कार्रवाई - Jageshwar Temple Controversy

Almora Jageshwar Temple जागेश्वर धाम में दर्शन को लेकर विवाद हो गया. एक परिवार सायं मंदिर के कपाट बंद होने के बाद दर्शन के लिए अड़ा रहा. जबकि जागेश्वर में कपाट बंद होने के बाद मंदिर परिसर बंद कर दिया जाता है. वहीं पुलिस ने हंगामा कर रहे पांच लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - जागेश्वर मंदिर दर्शन को लेकर विवाद

12:35 PM, 07 Sep 2024 (IST)

किच्छा खुरपिया फार्म औद्योगिक शहर के रूप में होगा विकसित, विकास के लिए केंद्र से मिलेंगे ₹400 करोड़ - Khurpiya Farm Develop Industrial

Kichha Khurpiya Farm धामी सरकार किच्छा में स्थित खुरपिया फार्म को औद्योगिक शहर के रूप में विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत है. जल्द खुरपिया फार्म को स्मार्ट औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसकी कवायद तेज हो गई है और औद्योगिक शहर विकसित करने के लिए 400 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से मिलेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KICHHA KHURPIYA FARM

11:52 AM, 07 Sep 2024 (IST)

अगस्त्यमुनि के अनिमेष चंद्रा IIFT में अंतरराष्ट्रीय व्यापार में करेंगे पीएचडी, बधाई देने वालों का लगा तांता - Animesh Chandra IIFT PhD

Rudraprayag Animesh Chandra IIFT PHD अगस्त्यमुनि के अनिमेष चंद्रा का आईआईएफटी से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में पीएचडी में चयन होने पर परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है.अनिमेष चंद्रा ने नौकरी को छोड़कर आईआईएफटी की परीक्षा दी थी. जिसके बाद उनका चयन हुआ है और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - IIFT ENTRANCE EXAM

11:44 AM, 07 Sep 2024 (IST)

टिहरी के गंगी गांव में लगा अनोखा मेला, बुग्यालों से लौटकर हजारों भेड़ों ने की सोमेश्वर महादेव मंदिर की परिक्रमा - Tehri Garhwal Sheep Fair

Sheep Fair at Someshwar Mahadev Temple in Tehri उत्तराखंड अपने रीति-रिवाजों और तीज त्यौहारों के लिए प्रसिद्ध है. यहां असंख्य मंदिर हैं, इसलिए इसे देवभूमि कहा जाता है. टिहरी में एक अनोखा मेला लगा. दरअसल इन दिनों बुग्यालों में 6 महीने पहले गई भेड़-बकरियां वापस लेकर पशु पालक अपने गांव पहुंच रहे हैं. पशुओं के जंगल से सकुशल लौटने की खुशी में सीमांत गंगी गांव में स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में मेला आयोजित किया गया. इस मेले की खासियत ये है कि पशु पालकों के साथ उनकी भेड़ें भी मंदिर की तीन बार परिक्रमा करती हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SHEEP CIRCUMAMBULATED TEMPLE

10:56 AM, 07 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में सदस्यता अभियान से मुस्लिमों को साधने में जुटी बीजेपी, जानिए अल्पसंख्यकों के लिए क्या है रणनीति? - BJP Muslim Membership

Uttarakhand BJP Muslim Membership भारतीय जनता पार्टी देशभर में सदस्यता अभियान के जरिए खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है. इस बीच पार्टी की रणनीति में अल्पसंख्यक समाज भी है, जिनके लिए राष्ट्रीय स्तर पर विशेष फोकस किया जा रहा है. उत्तराखंड में भी मुस्लिम समाज को भाजपा के नेता साधने में जुटे हैं. हालांकि इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने टारगेट सेट किए हैं, लेकिन उत्तराखंड में भी इस पर सदस्यता के रूप में एक बड़ा आंकड़ा तय किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बीजेपी सदस्यता अभियान

10:06 AM, 07 Sep 2024 (IST)

रुड़की में छोटा हाथी लोडर की टक्कर से स्कूटी के उड़े परखच्चे, दो भाइयों की मौत, तीसरा घायल - Roorkee road accident

Loader and scooty collide in Roorkee रुड़की में सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. तीन युवक स्कूटी से भगवानपुर जा रहे थे. चुड़ियाला गांव के पास तेज रफ्तार छोटा हाथी लोडर ने स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई. 1 युवक गंभीर रूप से घायल है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LOADER SCOOTER COLLISION

09:03 AM, 07 Sep 2024 (IST)

भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने दो लोगों को 40 कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - SSB recovered gun cartridges

Champawat Banbasa Chowki एसएसबी ने दो लोगों को अवैध बंदूक के कारतूस के साथ अरेस्ट किया है. जिसके बाद एसएसबी ने दोनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ से जुटी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - चंपावत भारत नेपाल सीमा

08:34 AM, 07 Sep 2024 (IST)

हर्षिल बाजार में आवासीय मकान और दुकान में लगी भीषण आग, बमुश्किल पाया काबू - Fire in shop and house

Shop And House Fire in Uttarkashi उत्तरकाशी के हर्षिल बाजार में एक मकान और दुकान में आग लग गई. भवन में ही दुकान थी, जिस आग ने अपनी चपेट में ले लिया. सेना, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - उत्तरकाशी दुकान में आग

08:10 AM, 07 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड के इन पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रहिए सतर्क - WEATHER UPDATE IN UTTARAKHAND

Weather Alert In Uttarakhand उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है. राज्य के कुछ जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट है तो वहीं कुछ जिलों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद लगाई गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UTTARAKHAND WEATHER

07:09 AM, 07 Sep 2024 (IST)

नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को जिला न्यायालय से लगा झटका, अग्रिम जमानत याचिका को किया निस्तारित - RAPE CASE AGAINST BJP LEADER

Nainital Milk Union President Rape Case भाजपा नेता व नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को एक और झटका लगा है. जिला एवं सत्र न्यायालय ने मुकेश बोरा की अग्रिम जमानत याचिका को निस्तारित कर दिया है. जिला न्यायालय ने कहा कि पॉक्सो अधिनियम में अग्रिम जमानत का प्रावधान नहीं है. इस आधार पर कोर्ट ने याचिका को निस्तारित कर दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NAINITAL BJP LEADER RAPE CASE
Last Updated : Sep 7, 2024, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.