देहरादून: उत्तराखंड शासन ने बृहस्पतिवार देर रात एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर किये हैं. इस ट्रांसफर लिस्ट में टिहरी गढ़वाल के साथ-साथ उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, बागेश्वर जैसे जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं. जिलों के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय में बैठे अधिकारियों को भी अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. किसी को उनके काम की वजह से जिम्मेदारी मिली है तो किसी को सीनियरिटी के आधार पर ट्रांसफर मिला है.
मणिकांत को मिला आपदा में शानदार काम का इनाम: उधम सिंह नगर जिले में महिला से रेप और हत्या का मामला तूल पकड़ रहा था. इसके साथ ही अन्य आपराधिक घटनाओं ने भी पुलिस की नाक में दम कर रखा था. बीते कुछ महीने पहले गुरुद्वारा प्रमुख की हत्या हो या फिर अन्य घटनाक्रम को लेकर उधम सिंह नगर सुर्खियों में बना हुआ था, लिहाजा शासन ने उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान को बदलकर अब इसकी जिम्मेदारी मणिकांत मिश्रा को दी है. मणिकांत मिश्रा आपदा में शानदार कर चुके हैं. हरिद्वार बाढ़, उधम सिंह नगर खटीमा जलभराव, केदारनाथ आपदा में उन्होंने काबिले तारीफ काम किया. यही वजह है कि उन्हें उधम सिंह नगर जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी दी गई है.
अरुण मोहन जोशी को लंबे समय बाद फील्ड पोस्टिंग: डीआईजी अरुण मोहन जोशी लंबे समय से पुलिस महानिरीक्षक पीएसी और ATC की भूमिका निभा रहे थे. अब अरुण मोहन जोशी को फील्ड पोस्टिंग दी गई है. अरुण मोहन जोशी को चारधाम यात्रा के दूसरे पड़ाव के शुरू होने से पहले पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात बनाया गया है. दूसरी बड़ी जिम्मेदारी पुलिस महानिदेशक चारधाम यात्रा प्रबंधन की दी गई है. वे अब तक कुंभ मेला, कावड़ मेला और अन्य जगहों पर यातायात और प्रबंधन के मामले के प्लान तैयार कर चुके हैं.
नवनीत सिंह भुल्लर को मिली बड़ी जिम्मेदारी: शांत स्वभाव और टिहरी में शानदार काम करने का इनाम नवनीत सिंह भुल्लर को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें टिहरी एसपी से हटकर अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बनाया गया है. राज्य में चल रही तमाम जमीन से संबंधित या अन्य मामलों की जांच की जिम्मेदारी अब नवनीत भुल्लर की होगी. नवनीत की गिनती तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में होती है. इससे पहले वह एसडीआरएफ के कमांडेंट की भूमिका भी निभा चुके हैं.
अक्षय प्रहलाद को रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी: वहीं, बात अगर रुद्रप्रयाग जिले की करें तो यहां भी बदलाव किया गया है. अक्षय प्रहलाद को रुद्रप्रयाग जिले का नया एसपी बनाया गया है. उनसे पहले विशाखा भदाणें ये जिम्मेदारी संभाल रही थी. अक्षय प्रहलाद के लिए चारधाम यात्रा का संचालन करना बड़ी जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही पहाड़ों में बढ़ रहे अपराध के मामलों को रोकना भी उनके लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होगा.