देहरादून: उत्तराखंड में हवाई सेवा को बढ़ावा देने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है, लेकिन यह कोशिशें परवान नहीं चढ़ पाती है. यही वजह है कि कई दफा हवाई सेवाओं का उद्घाटन किया गया, लेकिन कुछ दिनों बाद फुस्स हो गई. ऐसा ही वाक्या देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवाओं को लेकर हो चुका है. दरअसल, पिथौरागढ़ से देहरादून या फिर देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवाओं का शुभारंभ चौथी बार राज्य सरकार ने किया है. ऐसे में इस पर सवाल उठना लाजिमी है.
18 जनवरी 2019 को हवाई सेवा हुई थी शुरू: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत 18 जनवरी 2019 को देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू की गई थी. तात्कालिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई थी. उस दौरान हेरिटेज एविएशन कंपनी का पहला यात्री विमान उत्तराखंड के तात्कालिक वित्त मंत्री प्रकाश पंत समेत 6 यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ की नैनी सैनी एयरपोर्ट गई थी. कुछ समय बाद ही यानी मार्च 2020 में देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच की हवाई सेवा ठप पड़ गई.
8 अक्टूबर 2021 को हेली सेवा हुई थी शुरू: इसके बाद 8 अक्टूबर 2021 को देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा शुरू हुई. लिहाजा, करीब डेढ़ साल के बाद एक बार फिर देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा का संचालन शुरू हुआ. खास बात ये थी कि हेली में सवारी के रूप में सिर्फ स्थानीय विधायक चंद्रा पंत ही मौजूद थीं.
किराया ज्यादा होने की बात भी सामने आई. हालांकि, यह संचालन भी कुछ समय तक ही चला, लेकिन फिर कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते हेली सेवा की सुविधा बंद हो गई. फिर एक बार देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवाओं के संचालन की मांग उठने लगी.
26 अगस्त 2022 सीएम धामी ने हेलीकॉप्टर को दिखाई हरी झंड़ीः इसी कड़ी में देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवाओं के संचालन को लेकर 26 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाई. यह हेली सेवा देहरादून से हल्द्वानी-पंतनगर-अल्मोड़ा होते हुए पिथौरागढ़ तक संचालित हो रही थी.
शुरुआती दौर में पवन हंस की 7 सीटर हेलीकॉप्टर हफ्ते में एक दिन के लिए संचालित करने का निर्णय लिया गया था.इसके बाद यात्रियों को यात्रियों की संख्या को देखते हुए हफ्ते में 3 दिन हेली सेवा के संचालन के साथ ही सिटिंग क्षमता को बढ़ाने की बात कही गई. कुछ समय तक हेली सेवा का संचालन हुआ, लेकिन फिर तकनीकी कारणों के चलते हेली सेवा का संचालन बंद हो गया.
30 जनवरी 2024 को हवाई सेवा शुरू: अब एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 30 जनवरी 2024 को पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी एयरपोर्ट से पिथौरागढ़- देहरादून के बीच हवाई सेवा का शुभारंभ किया. इतना ही नहीं खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ से हवाई जहाज में बैठकर देहरादून भी आए. सीएम धामी ने जिस हवाई सेवा का उद्घाटन किया है, यह फ्लाइट देहरादून से सीधे पिथौरागढ़ तक के लिए है.
सरकार का कहना है कि जल्द ही देहरादून से अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के लिए पहले की तरह हवाई सेवा को फिर से शुरू किया जाएगा. पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए यह सेवा हफ्ते में 3 दिन संचालित होगी, लेकिन बाद में इसे हफ्ते में 5 दिन कर दिया जाएगा. पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच हवाई सेवा कब तक सुचारू रूप से संचालित होगी, यह तो भविष्य के गर्त में है, लेकिन देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच अब तक चार बार हेवाई सेवाओं का शुभारंभ किया जा चुका है.
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हाल ही में शुरू किया गया पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच हवाई सेवा भविष्य में भी संचालित होती रहेगी. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव से पहले पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच हवाई सेवाओं के संचालक पर इसे चुनावी स्टंट भी करार दिया जा रहा है, लेकिन अगर देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच लगातार हवाई सेवाओं का संचालन होता है तो इससे न सिर्फ प्रदेशवासियों बल्कि अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी काफी सहूलियत होगी.
संबंधित खबरें पढ़ें-
- पिथौरागढ़ से गाजियाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू, 9 सीटर विमान ने भरी उड़ान
- पिथौरागढ़ में यात्रियों को मिली राहत, देहरादून और हिंडन के लिए हवाई सेवा शुरू
- नैनी सैनी एयरपोर्ट से देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू, पर्यटन को लगेंगे पंख
- एनसीआर-पिथौरागढ़ हवाई सेवा शुरू, 18 घंटे की दूरी 1 घंटे में होगी पूरी
- नैनी सैनी एयरपोर्ट से हेली सेवा शुरू, विधायक पंत थीं एक मात्र सवारी
- पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा की शुरुआत, 2 फरवरी से नियमित उड़ान