ETV Bharat / state

रामलला के चरणों में 'सरकार', आज अयोध्या जाएगी धामी कैबिनेट, राम मंदिर के करेगी दर्शन - राम मंदिर दर्शन करेगी धामी कैबिनेट

Dhami cabinet will go Ayodhya, Dhami cabinet Ayodhya visit सीएम धामी आज कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या जाएंगे. इस दौरान सीएम धामी पूरी कैबिनेट के साथ राम मंदिर के दर्शन करेंगे. धामी कैबिनेट सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी. यहां से 9 बजे स्टेट प्लेन से धामी कैबिनेट अयोध्या के लिए रवाना होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2024, 6:44 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 6:59 AM IST

देहरादून: 20 फरवरी यानि आज उत्तराखंड की धामी कैबिनेट राम मंदिर दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएगी. सीएम ऑफिस ने इसकी जानकारी दी. सीएम ऑफिस ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में हनुमान गढ़ी और राम लला के दर्शन करेंगे. इस दौरान पूरी कैबिनेट राम मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेगी.

बता दें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई. जिसके बाद से ही अयोध्या में राम भक्तों का तांता लगा हुआ है. हर दिन लाखों रामभक्त रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में अब धामी सरकार भी अयोध्या जाने वाली है.

उत्तराखंड की धामी कैबिनेट 20 फरवरी यानि आज अयोध्या दौरे पर रहेगी. इस दौरान सीएम धामी अपने मंत्रियों के साथ रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंचेंगे. जहां पहुंचकर धामी कैबिनेट पूजा अर्चना करेगी. 20 फरवरी से पहले धामी कैबिनेट 2 फरवरी को राम मंदिर के दर्शन के लिए जाना चाहती थी, मगर तब अत्यधिक भीड़ और पीएम मोदी के आग्रह को ध्यान में रखते हुए धामी कैबिनेट ने अयोध्या दौरे को टाल दिया था.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले से ही उत्तराखंड की धामी सरकार ने अयोध्या जाने के लिए प्रदेश के अलग अलग शहरों से बस सेवा शुरु की. इसके साथ ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन भी उत्तराखंड के सीएम धामी राम रंग में रंगे नजर आये. इस दिन सीएम धामी ने टपकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. साथ ही यहीं सीएम धामी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.

पढ़ें-20 फरवरी को रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएगी धामी कैबिनेट

देहरादून: 20 फरवरी यानि आज उत्तराखंड की धामी कैबिनेट राम मंदिर दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएगी. सीएम ऑफिस ने इसकी जानकारी दी. सीएम ऑफिस ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में हनुमान गढ़ी और राम लला के दर्शन करेंगे. इस दौरान पूरी कैबिनेट राम मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेगी.

बता दें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई. जिसके बाद से ही अयोध्या में राम भक्तों का तांता लगा हुआ है. हर दिन लाखों रामभक्त रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में अब धामी सरकार भी अयोध्या जाने वाली है.

उत्तराखंड की धामी कैबिनेट 20 फरवरी यानि आज अयोध्या दौरे पर रहेगी. इस दौरान सीएम धामी अपने मंत्रियों के साथ रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंचेंगे. जहां पहुंचकर धामी कैबिनेट पूजा अर्चना करेगी. 20 फरवरी से पहले धामी कैबिनेट 2 फरवरी को राम मंदिर के दर्शन के लिए जाना चाहती थी, मगर तब अत्यधिक भीड़ और पीएम मोदी के आग्रह को ध्यान में रखते हुए धामी कैबिनेट ने अयोध्या दौरे को टाल दिया था.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले से ही उत्तराखंड की धामी सरकार ने अयोध्या जाने के लिए प्रदेश के अलग अलग शहरों से बस सेवा शुरु की. इसके साथ ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन भी उत्तराखंड के सीएम धामी राम रंग में रंगे नजर आये. इस दिन सीएम धामी ने टपकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. साथ ही यहीं सीएम धामी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.

पढ़ें-20 फरवरी को रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएगी धामी कैबिनेट

Last Updated : Feb 20, 2024, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.