लक्सर/अल्मोड़ा: उत्तराखंड कांग्रेस इन दिनों शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर हमलावर है. कांग्रेस प्रदेशभर में इसे लेकर प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में आज भी लक्सर और अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार को भी जमकर घेरा.
लक्सर में कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह एवं नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जगदेव सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता लक्सर शुगर मिल गेट के सामने एकत्रित हुए. सभी ने धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका. पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा राज्य के सरकारी अस्पतालों में आमजन को उपचार नहीं मिल पा रहा है. विद्यालयो में शिक्षकों की भारी कमी के कारण सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जगदेव सिंह ने कहा स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़े-बड़े दावे करने सरकार के दावे हवाई साबित हो रहे हैं. राज्य में स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा पूरी तरह बदहाल है. लोगों को सरकारी अस्पतालों में उपचार नहीं मिल पा रहा है.
अल्मोड़ा में बदहाल शिक्षा एंव स्वास्थ्य सेवाओं एंव शिक्षकों ऒर चिकित्सकों की रिक्तियों एंव अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की खस्ताहाल व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने चौघानपाटा में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा अल्मोड़ा स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतर चुकी हैं. प्रदेश की धामी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने में गम्भीर नहीं है. उन्होंने कहा प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई हैं. हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज हो या अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज सभी का हाल बेहाल है. पूरे प्रदेश डॉक्टरों सहित रेडियोलॉजिस्ट की कमी है. पूरे प्रदेश में स्वास्थ सवाओं का बुरा हाल हो चुका है. इसी के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका जा रहा है.
पढे़ं-पौड़ी कलेक्ट्रेट में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका स्वास्थ्य मंत्री का पुतला, जमकर की नारेबाजी