देहरादून: बीते मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई थी. इस बैठक में यह भी तय हुआ था कि 26 जनवरी को इंडिया गठबंधन और जन संगठन मिलकर जीतेगा भारत हारेगी नफरत के तहत हर जिले में गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे.
क्या है जीतेगा भारत, हारेगी नफरत कार्यक्रम: इंडिया गठबंधन के फैसले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी कटाक्ष किया है. उन्होंने इसे राष्ट्रीय पर्व का अपमान बताया है और कहा है कि कांग्रेस अब राष्ट्रीय पर्वों को भी राजनीति का जरिया बना रही है. इधर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इस बात को कहने वाले खुद भगवान राम और सनातन धर्म का अपमान करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन संविधान की पुस्तक के अंशों को पढ़ना राष्ट्रीय पर्व का अपमान कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि अगर 26 जनवरी के दिन संविधान की प्रस्तावना को पढ़ना महेंद्र भट्ट को अपमान लगता है तो फिर उनका यह बयान अशोभनीय है.
कांग्रेस ने जारी किया कार्यक्रम: आज गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस पार्टी घंटाघर पर लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर संविधान की प्रवेशिका का पाठ करेंगी. इसके बाद लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. जीतेगा भारत हारेगी नफरत के तहत अंबेडकर मूर्ति घंटाघर से गांधी पार्क तक मार्च निकाला जाएगा. इसके साथ ही कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जाएगी.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक, बीजेपी को मात देने की बनी रणनीति