ETV Bharat / state

उत्तरांखड कांग्रेस ने फाइनल की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, AICC को भेजी डिमांड, ये दिग्गज करेंगे प्रचार - Congress final star campaigner list - CONGRESS FINAL STAR CAMPAIGNER LIST

Congress final star campaigner list, Uttarakhand Congress लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की फाइनल सूची एआईसीसी को भेज दी है. इस सूची में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. सकते हैं.

Etv Bharat
उत्तरांखड कांग्रेस ने फाइनल की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 27, 2024, 7:11 PM IST

देहरादून: भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभाएं करेंगे. भाजपा के बाद उत्तराखंड कांग्रेस ने भी डिमांड के आधार पर स्टार प्रचारकों लिस्ट फाइनल कर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को भेज दी है. पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट जैसे नेता पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में उत्तराखंड आकर जनसभाएं कर सकते हैं.

पार्टी नेताओं के मुताबिक एक-दो दिन के भीतर कांग्रेस पार्टी स्टार प्रचारकों की घोषणा कर देगी. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी के मुताबिक भाजपा की सूची आज जारी हुई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक तो पहले से ही उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. उन्होंने कहा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे देहरादून आकर विशाल जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. उन्होंने कहा किसान बाहुल्य क्षेत्रों से कांग्रेस के पास स्टार प्रचारकों के तौर पर युवा चेहरों की डिमांड की गई है, इसी को ध्यान में रखते हुए सूची को अंतिम रूप देकर एआईसीसी को भेज दिया गया है.

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा एक से दो दिन के भीतर कांग्रेस भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर देगी. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा आने वाले दिनों में जल्द ही कांग्रेस के स्टार प्रचार उत्तराखंड में चुनावी कैंपेन संभालेंगे.

देहरादून: भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभाएं करेंगे. भाजपा के बाद उत्तराखंड कांग्रेस ने भी डिमांड के आधार पर स्टार प्रचारकों लिस्ट फाइनल कर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को भेज दी है. पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट जैसे नेता पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में उत्तराखंड आकर जनसभाएं कर सकते हैं.

पार्टी नेताओं के मुताबिक एक-दो दिन के भीतर कांग्रेस पार्टी स्टार प्रचारकों की घोषणा कर देगी. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी के मुताबिक भाजपा की सूची आज जारी हुई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक तो पहले से ही उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. उन्होंने कहा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे देहरादून आकर विशाल जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. उन्होंने कहा किसान बाहुल्य क्षेत्रों से कांग्रेस के पास स्टार प्रचारकों के तौर पर युवा चेहरों की डिमांड की गई है, इसी को ध्यान में रखते हुए सूची को अंतिम रूप देकर एआईसीसी को भेज दिया गया है.

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा एक से दो दिन के भीतर कांग्रेस भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर देगी. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा आने वाले दिनों में जल्द ही कांग्रेस के स्टार प्रचार उत्तराखंड में चुनावी कैंपेन संभालेंगे.

पढे़ं-उत्तराखंड में 3 रैलियां करेंगे पीएम मोदी! केंद्रीय मंत्रियों के लगेंगे दौरे, स्टार प्रचारक संभालेंगे मोर्चा, प्रचार को धार देने में जुटी बीजेपी

पढे़ं- बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मोदी-योगी और शाह के साथ हेमा मालिनी करेंगी उत्तराखंड में प्रचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.