देहरादून: ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने तंज कसा है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री जब भी उत्तराखंड आते हैं, हर बार एक नई गारंटी लेकर आते हैं. जबकि, पिछली गारंटी का कुछ अता पता ही नहीं है. साथ ही आरोप लगाया कि जिस अपराध में बीजेपी के लोग संलिप्त पाए जाते हैं, ये पार्टी उस कृत्य को अपराध ही नहीं मानती है.
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश में एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के तमाम विकास कार्यों का बखान किया. इस पर कुमारी शैलजा का कहना है कि प्रधानमंत्री की पिछली गारंटी का कुछ अता पता नहीं है. पिछली गारंटियों को अब तक पूरा नहीं किया. जबकि, वो हर बार नई गारंटी लेकर आ जाते हैं.
कुमारी शैलजा ने कहा कि किसानों की फसल को दुगना करने की गारंटी, युवाओं को रोजगार की गारंटी और अन्य गारंटी के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के शक्तिपीठों को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि बीजेपी दरअसल मुद्दों को दबाने के लिए धर्म की आड़ लेती आई है. क्योंकि, आजादी के बाद कांग्रेस ने देश में लंबे समय तक सत्ता संभाली. ऐसे में क्या इस दौरान किसी के धर्म या आस्था पर चोट पहुंची?
उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है, तब बीजेपी असली मुद्दों को दरकिनार कर देती है. हर किसी को अपना धर्म मानने की पूरी आजादी है और देश के संविधान ने यह प्रदत अधिकार सबको दिए हैं. इसलिए धर्म किसी राजनीतिक पार्टी की बपौती नहीं है. बीजेपी को धर्म की आड़ में देश को गुमराह न करके असली मुद्दों पर आना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी ने उत्तराखंड की जनता को सौंपे अपने दो पर्सनल काम, कहा- घर-घर जाकर जरूर करना...