ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस में बड़े फेरबदल की चर्चाएं, दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग, 20 विधायकों के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल - Uttarakhand Congress meeting

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 12, 2024, 3:07 PM IST

Updated : Aug 12, 2024, 3:14 PM IST

Uttarakhand Congress meeting ,Uttarakhand Congress meeting दिल्ली में आज कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कांग्रेस विधायकों के साथ ही पार्टी के बड़े दिग्गज शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं.

ETV Bharat
दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक (फोटो क्रेडिट @Kumari_Selja)

देहरादून: उपचुनाव में मिली जीत के बाद उत्तराखंड कांग्रेस एक्टिव मोड में नजर आ रही है. केदारनाथ उपचुनाव और निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठकों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज शाम 4 बजे दिल्ली में कांग्रेस विधायक मंडल दल की बैठक होनी जा रही है. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

बड़े फेरबदल की चर्चाएं तेज: इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चाएं हैं कि उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हो सकता है. आने वाले समय में उत्तराखंड में जल्द ही नगर निकाय चुनाव और केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, ऐसे में यह बैठक अहम मानी जा रही है. आज शाम कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा बैठक लेंगी.

उपचुनाव, निकाय चुनाव को लेकर चर्चा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ,सह प्रभारी दीपिका पांडे और गुरदीप सप्पल के तत्वाधान में विधायक मंगल दल की बैठक आहूत की गई है. उन्होंने बताया इस बैठक में भी पूर्व में हुई बैठक के सारे एजेंडे शामिल रहेंगे. केदारनाथ उपचुनाव, नगर निकाय, पंचायत चुनाव के अलावा 2027 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के रोड मैप को भी लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी.

मानसून सत्र पर भी तैयार होगी रणनीति: करन माहरा ने कहा विधायक दल की बैठक में 21 अगस्त को गैरसैंण में होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी गंभीरता से चर्चा की जाएगी. गौरतलब है कि आज दिल्ली में कांग्रेस विधायक मंडल दल की बैठक में पार्टी के बीस विधायक शामिल हो सकते हैं. इसमें नगर निकाय चुनाव और आगामी सत्र को लेकर भी चर्चा होनी है. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

पढ़ें- राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस को लिखा पत्र, उपचुनावों में जीत की दी बधाई, न्याय यात्रा को लेकर की अपील - Rahul Gandhi letter

देहरादून: उपचुनाव में मिली जीत के बाद उत्तराखंड कांग्रेस एक्टिव मोड में नजर आ रही है. केदारनाथ उपचुनाव और निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठकों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज शाम 4 बजे दिल्ली में कांग्रेस विधायक मंडल दल की बैठक होनी जा रही है. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

बड़े फेरबदल की चर्चाएं तेज: इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चाएं हैं कि उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हो सकता है. आने वाले समय में उत्तराखंड में जल्द ही नगर निकाय चुनाव और केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, ऐसे में यह बैठक अहम मानी जा रही है. आज शाम कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा बैठक लेंगी.

उपचुनाव, निकाय चुनाव को लेकर चर्चा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ,सह प्रभारी दीपिका पांडे और गुरदीप सप्पल के तत्वाधान में विधायक मंगल दल की बैठक आहूत की गई है. उन्होंने बताया इस बैठक में भी पूर्व में हुई बैठक के सारे एजेंडे शामिल रहेंगे. केदारनाथ उपचुनाव, नगर निकाय, पंचायत चुनाव के अलावा 2027 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के रोड मैप को भी लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी.

मानसून सत्र पर भी तैयार होगी रणनीति: करन माहरा ने कहा विधायक दल की बैठक में 21 अगस्त को गैरसैंण में होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी गंभीरता से चर्चा की जाएगी. गौरतलब है कि आज दिल्ली में कांग्रेस विधायक मंडल दल की बैठक में पार्टी के बीस विधायक शामिल हो सकते हैं. इसमें नगर निकाय चुनाव और आगामी सत्र को लेकर भी चर्चा होनी है. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

पढ़ें- राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस को लिखा पत्र, उपचुनावों में जीत की दी बधाई, न्याय यात्रा को लेकर की अपील - Rahul Gandhi letter

Last Updated : Aug 12, 2024, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.