ETV Bharat / state

जनसभा के जरिए एनडीए ने विरोधियों को ललकारा, मोरहाबादी मैदान में जमकर गरजे उत्तराखंड के सीएम धामी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

NDA rally in Ranchi. रांची में एनडीए की रैली में उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. शहर के मोहरबादी मैदान से उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के लिए वोट मांगा. साथ ही विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami campaigned for BJP candidate Sanjay Seth in Ranchi
रांची में एनडीए की चुनावी सभा में उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा और बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार किया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 9:39 PM IST

रांची में जनसभा को संबोधित करते उत्तराखंड सीएम समेत एनडीए के अन्य नेता (ETV Bharat)

रांचीः चुनावी समर में झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसके तहत राजधानी रांची में एनडीए की ओर से संजय सेठ के नामांकन से पहले एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में चुनावी जनसभा हुई. जिसमें इंडिया गठबंधन के खिलाफ शब्दों के तीर जमकर चले. इस चिलचिलाती धूप के बावजूद जनसभा में शामिल होने के लिए भारी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता पहुंचे

राजधानी के मोरहाबादी मैदान में बने मंच पर बैठे बीजेपी, आजसू, जदयू और लोजपा के नेताओं ने ना केवल पीएम मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल की सराहना की बल्कि झारखंड में चल रहे जेएमएम कांग्रेस और राजद की सरकार का जमकर आलोचना की. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विरोधियों पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा.

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर 60 सालों में देश को लूटने और परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. वहीं चारा घोटाला के बहाने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी उन्होंने नहीं छोड़ा. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उत्तराखंड के सीएम ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो की आलोचना करते दिखे.

झारखंड में एक बार फिर नया मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी- सुदेश

रांची लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के नामांकन के लिए प्रचार करते हुए आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने राज्य में झामुमो कांग्रेस और राजद सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि एक बार फिर राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी चल रही है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा और सोरेन परिवार की आलोचना करते हुए कहा कि चंपाई सोरेन को हटाकर एक बार फिर अपने परिवार के सदस्य को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी सोरेन परिवार कर रहे हैं यह परिवारवाद नहीं तो और क्या है.

सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि संजय सेठ को पिछले चुनाव से अधिक मतों से जिताएं. रांची लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बालमुकुंद सहाय ने संबोधित करते हुए देश में मोदी की लहर का दावा करते हुए कहा कि जो हमारा लक्ष्य है उसे जरूर पूरा करेंगे. वहीं संजय सेठ ने कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि देश में मोदी की गारंटी जनता की गारंटी है. ऐसे में केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार होगी इसकी भी गारंटी है. इसके लिए झारखंड की 14 सीट जीत कर हम मोदी की गारंटी को सफल बनाएंगे.

चिलचिलाती गर्मी के बीच बजते रहे ढोल-नगाड़े और हुई पुष्प वर्षा

इस चिलचिलाती गर्मी के बीच राजधानी के मोरहाबादी मैदान पहुंचे एनडीए कार्यकर्ताओं के उत्साह चरम पर दिखा. ढोल नगाड़ों के बीच कार्यकर्ताओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्द्धन किया जाता रहा. जनसभा के समापन के बाद नामांकन के लिए निकले नेताओं के उपर जमकर पुष्प वर्षा की गई. इस मौके पर महानगर बीजेपी की ओर से उत्तराखंड के सीएम को तलवार भेंट की गई.

इसे भी पढ़ें- रांची में संजय सेठ ने किया नामांकन, उत्तराखंड के सीएम ने कहा- झारखंड के लिए भी जरूरी है समान नागरिक संहिता - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रीः झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित- गजेंद्र सिंह शेखावत - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की जनसभा में शामिल हुए राजस्थान सीएम, कहा- इस बार पीएम मोदी को झारखंड से 13 फूल और एक फल करें भेंट - Lok Sabha Election 2024

रांची में जनसभा को संबोधित करते उत्तराखंड सीएम समेत एनडीए के अन्य नेता (ETV Bharat)

रांचीः चुनावी समर में झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसके तहत राजधानी रांची में एनडीए की ओर से संजय सेठ के नामांकन से पहले एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में चुनावी जनसभा हुई. जिसमें इंडिया गठबंधन के खिलाफ शब्दों के तीर जमकर चले. इस चिलचिलाती धूप के बावजूद जनसभा में शामिल होने के लिए भारी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता पहुंचे

राजधानी के मोरहाबादी मैदान में बने मंच पर बैठे बीजेपी, आजसू, जदयू और लोजपा के नेताओं ने ना केवल पीएम मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल की सराहना की बल्कि झारखंड में चल रहे जेएमएम कांग्रेस और राजद की सरकार का जमकर आलोचना की. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विरोधियों पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा.

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर 60 सालों में देश को लूटने और परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. वहीं चारा घोटाला के बहाने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी उन्होंने नहीं छोड़ा. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उत्तराखंड के सीएम ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो की आलोचना करते दिखे.

झारखंड में एक बार फिर नया मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी- सुदेश

रांची लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के नामांकन के लिए प्रचार करते हुए आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने राज्य में झामुमो कांग्रेस और राजद सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि एक बार फिर राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी चल रही है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा और सोरेन परिवार की आलोचना करते हुए कहा कि चंपाई सोरेन को हटाकर एक बार फिर अपने परिवार के सदस्य को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी सोरेन परिवार कर रहे हैं यह परिवारवाद नहीं तो और क्या है.

सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि संजय सेठ को पिछले चुनाव से अधिक मतों से जिताएं. रांची लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बालमुकुंद सहाय ने संबोधित करते हुए देश में मोदी की लहर का दावा करते हुए कहा कि जो हमारा लक्ष्य है उसे जरूर पूरा करेंगे. वहीं संजय सेठ ने कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि देश में मोदी की गारंटी जनता की गारंटी है. ऐसे में केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार होगी इसकी भी गारंटी है. इसके लिए झारखंड की 14 सीट जीत कर हम मोदी की गारंटी को सफल बनाएंगे.

चिलचिलाती गर्मी के बीच बजते रहे ढोल-नगाड़े और हुई पुष्प वर्षा

इस चिलचिलाती गर्मी के बीच राजधानी के मोरहाबादी मैदान पहुंचे एनडीए कार्यकर्ताओं के उत्साह चरम पर दिखा. ढोल नगाड़ों के बीच कार्यकर्ताओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्द्धन किया जाता रहा. जनसभा के समापन के बाद नामांकन के लिए निकले नेताओं के उपर जमकर पुष्प वर्षा की गई. इस मौके पर महानगर बीजेपी की ओर से उत्तराखंड के सीएम को तलवार भेंट की गई.

इसे भी पढ़ें- रांची में संजय सेठ ने किया नामांकन, उत्तराखंड के सीएम ने कहा- झारखंड के लिए भी जरूरी है समान नागरिक संहिता - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रीः झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित- गजेंद्र सिंह शेखावत - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की जनसभा में शामिल हुए राजस्थान सीएम, कहा- इस बार पीएम मोदी को झारखंड से 13 फूल और एक फल करें भेंट - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.