ETV Bharat / state

वसंतोत्सव में पहुंचे सीएम धामी, स्टाल्स का किया निरीक्षण, बच्चों संग ली तस्वीर

CM Dhami reached Vasantotsav organized at Raj Bhavan उत्तराखंड के राजभवन में वसंती बयार है. राजभवन में शुक्रवार से तीन दिवसीय वसंतोत्सव का शुभारंभ हुआ है. अपने दिल्ली दौरे से लौटकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वसंतोत्सव में पहुंचे. सीएम ने वहां सजे स्टालों का निरीक्षण किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 2, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Mar 2, 2024, 10:07 AM IST

वसंतोत्सव में सीएम धामी

देहरादून: दिल्ली में चुनावी बैठकें निपटाकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को देहरादून लौट आए. देहरादून पहुंचकर सीएम राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव में पहुंचे. सीएम धामी ने काफी देर तक वसंतोत्सव में सजे स्टाल्स का निरीक्षण किया.

वसंतोत्सव में पहुंचे सीएम धामी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वसंतोत्सव में पहुंचते ही नन्हे बच्चे उनसे मिलने पहुंच गए. सीएम धामी ने पहले एक बच्चे से बातचीत की तो अन्य बच्चे भी वहां पहुंच गए. सीएम धामी ने बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. इसके बाद वो राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव के स्टाल्स की तरफ बढ़े. राजभवन में स्वरोजगार करने वाले उद्यमियों ने अपने स्टाल खूबसूरती से सजाए हुए थे.

सीएम धामी ने किया स्टालों का निरीक्षण: खानपान के स्टालों ने सीएम धामी को काफी प्रभावित किया. पहाड़ी ऑर्गेनिक उत्पादों का निरीक्षण करते हुए सीएम ने उनका स्वाद भी चखा. सीएम स्टाल मालिकों से उत्पादों के बारे में जानकारी लेते भी दिखाई दिए. जिस स्टाल पर उन्हें पहाड़ी फलों या अनाजों के उत्पाद दिखे, वहां उन्होंने उन उत्पादों का स्वाद जरूर चखा. इसके बाद सीएम धामी ने वसंतोत्सव में आए लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

3 दिन तक चलेगा वसंतोत्सव: गौरतलब है कि उत्तराखंड राजभवन में शुक्रवार से शुरू हुए 3 दिवसीय वसंतोत्सव का राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किया. उद्घाटन के दौरान राज्यपाल ने बताया कि इस साल विशेष पोस्टल कवर के लिए थुनेर का चयन किया गया है. सीएम धामी ने पोस्टल कवर स्थल पर तस्वीर भी खिंचवाई.

प्रतिभागियों को मिलेंगे पुरस्कार: वसंतोत्सव में 15 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणियां हैं. इसमें कुल 53 उप श्रेणी भी हैं. 3 दिवसीय वसंतोत्सव जब संपन्न होगा तो इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. पुरस्कार वितरण 3 मार्च को होगा. इसके साथ ही पुष्प प्रदर्शनी के लिए प्रचार वाहन भी रवाना हुए हैं. ये वाहन देहरादून से सेलाकुई, देहरादून से डोईवाला और पूरे देहरादून शहर में घूमकर कर लोगों को पुष्प-प्रदर्शनी की जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड राजभवन में शुरू हुआ वसंतोत्सव, देहरादून में सजा फूलों का संसार, तीन दिन खुले रहेंगे द्वार

वसंतोत्सव में सीएम धामी

देहरादून: दिल्ली में चुनावी बैठकें निपटाकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को देहरादून लौट आए. देहरादून पहुंचकर सीएम राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव में पहुंचे. सीएम धामी ने काफी देर तक वसंतोत्सव में सजे स्टाल्स का निरीक्षण किया.

वसंतोत्सव में पहुंचे सीएम धामी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वसंतोत्सव में पहुंचते ही नन्हे बच्चे उनसे मिलने पहुंच गए. सीएम धामी ने पहले एक बच्चे से बातचीत की तो अन्य बच्चे भी वहां पहुंच गए. सीएम धामी ने बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. इसके बाद वो राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव के स्टाल्स की तरफ बढ़े. राजभवन में स्वरोजगार करने वाले उद्यमियों ने अपने स्टाल खूबसूरती से सजाए हुए थे.

सीएम धामी ने किया स्टालों का निरीक्षण: खानपान के स्टालों ने सीएम धामी को काफी प्रभावित किया. पहाड़ी ऑर्गेनिक उत्पादों का निरीक्षण करते हुए सीएम ने उनका स्वाद भी चखा. सीएम स्टाल मालिकों से उत्पादों के बारे में जानकारी लेते भी दिखाई दिए. जिस स्टाल पर उन्हें पहाड़ी फलों या अनाजों के उत्पाद दिखे, वहां उन्होंने उन उत्पादों का स्वाद जरूर चखा. इसके बाद सीएम धामी ने वसंतोत्सव में आए लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

3 दिन तक चलेगा वसंतोत्सव: गौरतलब है कि उत्तराखंड राजभवन में शुक्रवार से शुरू हुए 3 दिवसीय वसंतोत्सव का राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किया. उद्घाटन के दौरान राज्यपाल ने बताया कि इस साल विशेष पोस्टल कवर के लिए थुनेर का चयन किया गया है. सीएम धामी ने पोस्टल कवर स्थल पर तस्वीर भी खिंचवाई.

प्रतिभागियों को मिलेंगे पुरस्कार: वसंतोत्सव में 15 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणियां हैं. इसमें कुल 53 उप श्रेणी भी हैं. 3 दिवसीय वसंतोत्सव जब संपन्न होगा तो इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. पुरस्कार वितरण 3 मार्च को होगा. इसके साथ ही पुष्प प्रदर्शनी के लिए प्रचार वाहन भी रवाना हुए हैं. ये वाहन देहरादून से सेलाकुई, देहरादून से डोईवाला और पूरे देहरादून शहर में घूमकर कर लोगों को पुष्प-प्रदर्शनी की जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड राजभवन में शुरू हुआ वसंतोत्सव, देहरादून में सजा फूलों का संसार, तीन दिन खुले रहेंगे द्वार

Last Updated : Mar 2, 2024, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.