ETV Bharat / state

हल्द्वानी हिंसा: उत्तराखंड शासन ने केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 4 कंपनी मांगी, कर्फ्यू क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं शुरू - Haldwani violence

Demand for deployment of additional forces in Banbhulpura उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर मलिक का बगीचा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नैनीताल जिले के बनभूलपुरा में अर्धसैनिक बलों की चार अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने की मांग की है. दूसरी तरफ बनभूलपुरा में स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 10, 2024, 10:26 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 5:47 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बने अवैध मस्जिद और मदरसा हटाने के दौरान हुए बवाल के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू और धारा 144 लागू है. इसी बीच पैरामिलिट्री फोर्स की सात कंपनियों के साथ-साथ पीएसी की पांच बटालियन और उत्तराखंड पुलिस के जवान तैनात हैं. हालात नियंत्रण में हैं. लेकिन स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स की चार अतिरिक्त कंपनियों की डिमांड की है.

uttarakhand
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर अर्धसैनिक बलों की चार अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने की मांग की.

मुख्य सचिव राधा रतूडी ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र: दरअसल कर्फ्यू में ढील दिए जाने और कर्फ्यू हटाने के दौरान फिर से उपद्रव न हो, इसलिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से चार अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियों की मांग की है. इस संबंध में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है.

बनभूलपुरा में स्वास्थ्य सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी: वहीं, जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में आम जन को आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जिसमें डॉ. एन सी तिवारी, एसीएमओ 9410167445 और डॉ. अजय, डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन अधिकारी 9412120155 हैं. उन्होंने कहा कि कल सुबह से कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बहाल हो जाएगी.

11 फरवरी से इंटरनेट सेवा होगी बहाल: डीएम ने कहा कि रोडवेज की बसें पहले की तरह अपने स्थलों से चल रही हैं. साथ ही 11 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा भी अपने निर्धारित स्थल और समय पर होगी. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी भी सुचारू है, ताकि लोगों को सब्जी की समस्या न हो. वहीं, कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को एसेंशियल सेवाओं की आपूर्ति हो, इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को वहां, राशन, दूध और सब्जी समेत आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

हल्द्वानी हिंसा में अभी तक पांच लोगों की मौत: बता दें कि हल्द्वानी हिंसा में अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है. 100 पुलिसकर्मियों समेत 300 से ज्यादा लोग हल्द्वानी हिंसा में चोटिल हुए थे. फिलहाल हल्द्वानी में स्थिति नियंत्रण में है. बनभूलपुरा थाना क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों को छोड़कर बाकी शहर के हिस्सों से कर्फ्यू हटा दिया गया है. हालांकि वहां धारा 144 लागू रहेगी.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बने अवैध मस्जिद और मदरसा हटाने के दौरान हुए बवाल के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू और धारा 144 लागू है. इसी बीच पैरामिलिट्री फोर्स की सात कंपनियों के साथ-साथ पीएसी की पांच बटालियन और उत्तराखंड पुलिस के जवान तैनात हैं. हालात नियंत्रण में हैं. लेकिन स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स की चार अतिरिक्त कंपनियों की डिमांड की है.

uttarakhand
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर अर्धसैनिक बलों की चार अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने की मांग की.

मुख्य सचिव राधा रतूडी ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र: दरअसल कर्फ्यू में ढील दिए जाने और कर्फ्यू हटाने के दौरान फिर से उपद्रव न हो, इसलिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से चार अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियों की मांग की है. इस संबंध में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है.

बनभूलपुरा में स्वास्थ्य सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी: वहीं, जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में आम जन को आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जिसमें डॉ. एन सी तिवारी, एसीएमओ 9410167445 और डॉ. अजय, डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन अधिकारी 9412120155 हैं. उन्होंने कहा कि कल सुबह से कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बहाल हो जाएगी.

11 फरवरी से इंटरनेट सेवा होगी बहाल: डीएम ने कहा कि रोडवेज की बसें पहले की तरह अपने स्थलों से चल रही हैं. साथ ही 11 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा भी अपने निर्धारित स्थल और समय पर होगी. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी भी सुचारू है, ताकि लोगों को सब्जी की समस्या न हो. वहीं, कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को एसेंशियल सेवाओं की आपूर्ति हो, इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को वहां, राशन, दूध और सब्जी समेत आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

हल्द्वानी हिंसा में अभी तक पांच लोगों की मौत: बता दें कि हल्द्वानी हिंसा में अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है. 100 पुलिसकर्मियों समेत 300 से ज्यादा लोग हल्द्वानी हिंसा में चोटिल हुए थे. फिलहाल हल्द्वानी में स्थिति नियंत्रण में है. बनभूलपुरा थाना क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों को छोड़कर बाकी शहर के हिस्सों से कर्फ्यू हटा दिया गया है. हालांकि वहां धारा 144 लागू रहेगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 11, 2024, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.