ETV Bharat / state

आज से शुरू होगा विधानसभा सत्र, 27 को पेश होगा बजट, सेशन से पहले मचा सियासी घमासान - उत्तराखंड बजट सत्र पॉलिटिक्स

Uttarakhand Budget Session Politics,Congress on Uttarakhand budget session आज से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी. इसके बाद 27 फरवरी को धामी सरकार बजट पेश करेगी. बजट सत्र शुरू होने से पहले सियासी घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस ने बजट सत्र की समयावधि को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं.

Etv Bharat
उत्तराखंड बजट सत्र
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 6:18 AM IST

देहरादून: आज से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इसके लिए धामी सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बजट सत्र को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिये हैं. कांग्रेस ने बजट सत्र की समयावधि बढ़ाये जाने की मांग की है.

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा राज्य सरकार की मंशा बजट सत्र पर चर्चा और सदन में जनता के मुद्दे नहीं उठने को लेकर है. उन्होंने कहा सरकार ने सत्र की समयावधि को कम रखा है. बजट सत्र महत्वपूर्ण सत्र होता है, जबकि इस सत्र में पूरे साल भर का लेखा-जोखा और विभागीय बजट को लेकर चर्चा होनी है. जिसके कारण सत्र की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा सरकार 5 दिन का बजट सत्र चलाने जा रही है.

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा सरकार लगातार बजट सत्र को शॉर्ट करती रहती है. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पंजाब जैसे अन्य राज्यों में विधानसभा का बजट सत्र तीन तीन सप्ताह तक चलाया जाता है, लेकिन यह विडंबना है कि प्रदेश में बजट सत्र तीन दिन के लिए चलाया जाता है. सरकार जनता के पैसों को जनहित में खर्च करने के लिए गंभीर नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने आरोप लगाया सरकार जनता के पैसों की बंदरबांट करना चाहती है. भुवन कापड़ी ने कहा आज उत्तराखंड हर तरफ से समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. यह सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है. इसके साथ ही उन्होंने कहा सत्र में कांग्रेस पार्टी आकिता भंडारी हत्याकांड, भ्रष्टाचार, महिला अपराध, बदहाल शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था, खनन आबकारी से जुड़े विषयों को पूरी प्रमुखता के साथ उठाने जा रही है.

देहरादून: आज से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इसके लिए धामी सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बजट सत्र को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिये हैं. कांग्रेस ने बजट सत्र की समयावधि बढ़ाये जाने की मांग की है.

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा राज्य सरकार की मंशा बजट सत्र पर चर्चा और सदन में जनता के मुद्दे नहीं उठने को लेकर है. उन्होंने कहा सरकार ने सत्र की समयावधि को कम रखा है. बजट सत्र महत्वपूर्ण सत्र होता है, जबकि इस सत्र में पूरे साल भर का लेखा-जोखा और विभागीय बजट को लेकर चर्चा होनी है. जिसके कारण सत्र की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा सरकार 5 दिन का बजट सत्र चलाने जा रही है.

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा सरकार लगातार बजट सत्र को शॉर्ट करती रहती है. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पंजाब जैसे अन्य राज्यों में विधानसभा का बजट सत्र तीन तीन सप्ताह तक चलाया जाता है, लेकिन यह विडंबना है कि प्रदेश में बजट सत्र तीन दिन के लिए चलाया जाता है. सरकार जनता के पैसों को जनहित में खर्च करने के लिए गंभीर नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने आरोप लगाया सरकार जनता के पैसों की बंदरबांट करना चाहती है. भुवन कापड़ी ने कहा आज उत्तराखंड हर तरफ से समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. यह सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है. इसके साथ ही उन्होंने कहा सत्र में कांग्रेस पार्टी आकिता भंडारी हत्याकांड, भ्रष्टाचार, महिला अपराध, बदहाल शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था, खनन आबकारी से जुड़े विषयों को पूरी प्रमुखता के साथ उठाने जा रही है.

पढे़ं- 26 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र, पूरी हुई तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष ने की सुरक्षा बैठक

पढ़ें- बजट सत्र को लेकर ट्रैफिक अलर्ट, रूट किये गये डायवर्ट, जारी हुई एडवाइजरी, एक क्लिक में जानें अपेडट

Last Updated : Feb 26, 2024, 6:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.