देहरादून: उत्तराखंड की जनता ने एक बार फिर से लोकसभा की पांचों सीटें बीजेपी के खाते में डाल दी हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट का जीत का मार्जिन घटा है. इसके साथ ही वोट प्रतिशत में भी कमी आई है. इन सभी पहलुओं पर मंथन करने के लिए बीजेपी को कोर ग्रुप की बैठक होने जा रही है. 15-16 जून को देहरादून में दो दिवसीय बैठक की जाएगी. जिसमें चुनावी परिणामों की समीक्षा की जाएगी.
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में पांचो सीटों पर चुनाव जीतने के बाद उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी सभी प्रदेश के पदाधिकारी को और लोकसभा चुनाव के दौरान सभी चुनावी गतिविधियों में लगे हुए महत्वपूर्ण पदाधिकारी के साथ मिलकर 15 और 16 जून को देहरादून में समीक्षा बैठक करने जा रही है. इस दौरान चुनाव के लिए तय किये गए लक्ष्यों को लेकर के बनाए गए लोकसभा प्रभारी सह प्रभारी और लोकसभा के लिए बनाए गए विस्तारकों के अलावा विधानसभा के विस्तारकों के साथ भी बैठक की जाएगी.
इसके बाद उत्तराखंड भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक भी आयोजित की जाएगी. 16 जून को बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. वहीं इसके अलावा इस बैठक के बाद लोकसभा वाइज चुनाव प्रभारी पर सह प्रभारी और विस्तारकों की बैठक खुद मुख्यमंत्री लेंगे. इस मौके पर केंद्रीय स्तर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में लगे सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी से संवाद करेंगे. इस दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी कार्यकर्ताओं को डिनर पर भी आमंत्रित करेंगे.
आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान भी सामने आया है. जिन्होंने कहा संगठन 365 दिन और 24 घंटे हर तरह की स्थिति के लिए तैयार है. उन्होंने कहा उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी बड़े अंतर के साथ जीतकर सामने आएगी.
पढे़ं- बदरीनाथ उपचुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, जिलाध्यक्ष ने दिया जीत का मंत्र - Badrinath by election