हल्द्वानी: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने मूल निवास और भू कानून समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. बॉबी ने भू कानून और मूल निवास को जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिना मूल निवास के नौकरियां दी जाती हैं. कई भर्तियों में उत्तराखंड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास लोगों को भी आवेदन का अवसर दिया जा रहा है. जबकि, उत्तराखंड के मूल निवासियों को यह हक मिलना चाहिए.
मूल निवासी को ही मिले नौकरी: बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का साफ कहना है कि उत्तराखंड के समूह 'ग' की परीक्षाओं में केवल मूल निवास के आधार पर नौकरियां दी जाएं. इसमें स्थायी निवास को भी हटाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा हाल ही में एक विज्ञप्ति जारी हुई, जिसमें कहा गया है कि यदि उत्तराखंड का मूल निवास या स्थायी निवास नहीं है, फिर भी वो समूह ग में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उत्तराखंड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास होना चाहिए. बॉबी का आरोप है कि यह केवल ब्यूरोक्रेट्स का अपनों को सेटल करने की योजना है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर अभी भी भरोसा नहीं: वहीं, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर सवाल उठाते हुए बॉबी पंवार ने कहा कि अभी भी उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है. कुछ हद तक व्यवस्थाएं दुरुस्त हुई हैं, लेकिन पूरी तरह भर्तियों के मामले में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सही नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि पूर्व में भ्रष्टाचार के कई मुद्दे सरकार के सामने उठा चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई अमल नहीं किया जा रहा है, जो पीड़ा दायक है.
एसडीएम जैसे पदों पर हुई अवैध नियुक्तियां: बॉबी पंवार ने कहा कि एसडीएम जैसे पदों पर अवैध नियुक्तियों हुईं. जहां सरकार को इसका साक्ष्य भी उपलब्ध कराया है, लेकिन उन पर भी कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इन मामलों को लेकर हाईकोर्ट जाने वाले थे, लेकिन हाईकोर्ट में भी पहले से ही कई ऐसे मामले चल रहे हैं, जिन पर सुनवाई तक नहीं हो रही है. सुनवाई के लिए काफी लंबी तिथियां मिल रही हैं.
फिर से सड़क पर उतरने की दी चेतावनी: वहीं, दरोगा भर्ती घोटाले में बर्खास्त दरोगाओं को फिर से बहाली की सुगबुगाहट पर बॉबी पंवार ने कहा कि जांच रिपोर्ट जब तक सार्वजनिक नहीं हो जाती, तब तक इसमें कहना कुछ जल्दबाजी होगी, लेकिन उनके पास भी कई ऐसे साक्ष्य हैं, जो इस भर्ती घोटाले से जुड़े हुए हैं. अगर घोटाले से जुड़े लोगों को बहाल किया गया तो बेरोजगार संघ सड़कों पर आंदोलन करेगा.
ये खबरें भी पढ़ें-
- चर्चाओं में SDM मनीष बिष्ट नियुक्ति मामला, आमने सामने आए बेरोजगार संघ और PCS अफसर
- उत्तराखंड में बढ़ रही बेरोजगारों की 'फौज', डेढ़ साल में मात्र 4429 युवाओं को मिला रोजगार!
- उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, समूह ग के इन पदों पर करें आवेदन
- UKPSC से वापस ली गई समूह ग की 12 परीक्षाएं, अब फिर से UKSSSC कराएगा आयोजित