उन्नाव : जिले के बारासगवर इलाके में गुरुवार की दोपहर एक घर में आतिशबाजी से विस्फोट हो गया. इससे दो मंजिला मकान भर-भराकर जमींदोज हो गया. घटना में एक युवक समेत 3 लोग झुलस गए. जबकि लगभग कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. घटना की जानकारी पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. मलबे में कितने लोग दबे हैं, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बचाव कार्य जारी है.
उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र में स्थित टेढ़ा गांव के निकट करनईपुर गांव में सुनील आतिशबाजी बेचता है. गुरुवार की दोपहर उसके मकान में तेज धमाका हुआ. इसके बाद दो मंजिला मकान भर-भराकर जमींदोज हो गया. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. मौक पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस को जानकारी दी गई.
कुछ ही देर में पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों की माने तो घर में अवैध रूप से आतिशबाजी बनाई जाती थी. घटना के दौरान घर में कई लोग मौजूद थे. इनमें कई महिलाएं भी थीं. इनके मलबे में दबे होने की आशंका है. पुलिस ने झुलसे 3 लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस की मददसे उन्हें अस्पताल भिजवाया. बचाव कार्य अभी भी जारी है.
बीघापुर सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि इस घर में मौजूद तीन लोग झुलसे हैं. इनमें 2 की हालत गंभीर है. एक महिला समेत अन्य के अभी मलबे में फंसे होने की बात सामने आ रही है. फायर ब्रिगेड की टीम बचाव कार्य कर रही है. जल्द ही उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा.
उन्नाव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि करनीपुर गांव के बाहर मकान में आग लगने की सूचना मिली. फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया. जांच में पता चला है कि एक युवक पटाखे बेचने का कार्य करता था, यह घर उसी का है. जांच चल रही है. इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. झुलसे 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.