ETV Bharat / state

रामपुर में नारकोटिक्स विभाग दिल्ली की रेड; 5 घंटे तक चली कार्रवाई, नशीली दवाओं का मिला जखीरा, दवा कारोबारी की हालत बिगड़ी - NARCOTICS TEAM RAID IN RAMPUR

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 10:54 AM IST

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स दिल्ली की टीम ने रेड की (NARCOTICS TEAM RAID IN RAMPUR) है. टीम ने मशहूर दवा कारोबारी के गोदाम में नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है. टीम ने करीब 5 घंटे तक रेड की कार्रवाई की है.

रामपुर में नारकोटिक्स विभाग दिल्ली की टीम ने मारी रेड
रामपुर में नारकोटिक्स विभाग दिल्ली की टीम ने मारी रेड (Photo credit: ETV Bharat)
अधिकारी बोले- अभी जांच जारी है. (Video Credit; ETV Bharat)

रामपुर : कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात दिल्ली से आई नारकोटिक्स विभाग की टीम ने शहर के एक प्रमुख दवा कारोबारी के संस्थान और गोदाम पर छापेमारी की. टीम को कार्रवाई में नशीली दवाओं का जखीरा मिला है. नारकोटिक्स विभाग की टीम की रेड करीब 5 घंटे तक चली. टीम ने इस दौरान दवा कारोबारी के दो गोदाम और एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. कार्रवाई से संस्थान के मालिक की हालत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दो गोदाम और एक मेडिकल स्टोर सील : कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में मशहूर दवा व्यापारी नकुल जैन का बड़ा कारोबार है. शुक्रवार को नारकोटिक्स विभाग की टीम दिल्ली से रामपुर पहुंची. टीम ने दवा कारोबारी के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. उसके बाद उनके आसपास 2 गोदाम थे, उन पर भी टीम ने छापेमारी की. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान 2 गोदाम और एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. टीम की यह कार्रवाई करीब 5 घंटे तक चली.

अधिकारी बोले- अभी कार्रवाई के बारे में नहीं बता सकते : नारकोटिक्स विभाग दिल्ली के अधीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि जब कार्रवाई हो जाएगी तो हम बताएंगे. अभी कार्रवाई चल रही है. डिटेन किया है. अभी हम कुछ नहीं बता सकते. हम लोग सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स दिल्ली से आए हैं. हम कल बताने की अवस्था में होंगे कि क्या मिला है. अभी हम विधिक कार्रवाई के बारे में नहीं बता सकते हैं. हां कुछ ना कुछ डिस्प्यूटेड है, इसीलिए कार्रवाई चल रही है.

यह भी पढ़ें : ईडी और नारकोटिक्स विभाग की नोटिस भेज जालसाज कर रहे ठगी, विशेषज्ञ से जानें बचाव के उपाय

यह भी पढ़ें : नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दारोगा समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज, महिला ने लगाया धमकाने और लूटने का आरोप

अधिकारी बोले- अभी जांच जारी है. (Video Credit; ETV Bharat)

रामपुर : कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात दिल्ली से आई नारकोटिक्स विभाग की टीम ने शहर के एक प्रमुख दवा कारोबारी के संस्थान और गोदाम पर छापेमारी की. टीम को कार्रवाई में नशीली दवाओं का जखीरा मिला है. नारकोटिक्स विभाग की टीम की रेड करीब 5 घंटे तक चली. टीम ने इस दौरान दवा कारोबारी के दो गोदाम और एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. कार्रवाई से संस्थान के मालिक की हालत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दो गोदाम और एक मेडिकल स्टोर सील : कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में मशहूर दवा व्यापारी नकुल जैन का बड़ा कारोबार है. शुक्रवार को नारकोटिक्स विभाग की टीम दिल्ली से रामपुर पहुंची. टीम ने दवा कारोबारी के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. उसके बाद उनके आसपास 2 गोदाम थे, उन पर भी टीम ने छापेमारी की. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान 2 गोदाम और एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. टीम की यह कार्रवाई करीब 5 घंटे तक चली.

अधिकारी बोले- अभी कार्रवाई के बारे में नहीं बता सकते : नारकोटिक्स विभाग दिल्ली के अधीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि जब कार्रवाई हो जाएगी तो हम बताएंगे. अभी कार्रवाई चल रही है. डिटेन किया है. अभी हम कुछ नहीं बता सकते. हम लोग सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स दिल्ली से आए हैं. हम कल बताने की अवस्था में होंगे कि क्या मिला है. अभी हम विधिक कार्रवाई के बारे में नहीं बता सकते हैं. हां कुछ ना कुछ डिस्प्यूटेड है, इसीलिए कार्रवाई चल रही है.

यह भी पढ़ें : ईडी और नारकोटिक्स विभाग की नोटिस भेज जालसाज कर रहे ठगी, विशेषज्ञ से जानें बचाव के उपाय

यह भी पढ़ें : नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दारोगा समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज, महिला ने लगाया धमकाने और लूटने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.