ETV Bharat / state

मेरठ से केदारनाथ दर्शन करने गए चार दोस्त लापता, अनहोनी की आशंका से परिवार के लोग परेशान - Four friends missing in Kedarnath

केदारनाथ पहुंचे मेरठ के चार दोस्तों से संपर्क न हो पाने के कारण परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान हैं. चारों युवक मेरठ के जयदेवी नगर के रहने वाले हैं. अब परिजन युवकों की खोज में केदारनाथ जाने की तैयारी में हैं.

केदारनाथ गए दोस्त.
केदारनाथ गए दोस्त. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 4:44 PM IST

मेरठ : केदारनाथ में दर्शन करने गए मेरठ के चार युवकों के लापता हो गये है. चारों युवक मेरठ के जयदेवी नगर के रहने वाले हैं. घरवालों का युवकों से संपर्क नहीं हो रहा है. ऐसे में युवक के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं और घरों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं. परिजन अब खुद ही युवकों को तलाशने की तैयारी कर रहे हैं.

मेरठ के शास्त्री नगर क्षेत्र के जयदेवी नगर में रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि 29 जुलाई को उनका बेटा तरुण, भांजा अंकित और पड़ोस में रहने वाले जोनी और अज्जू केदारनाथ के लिए कार से रवाना हुए थे. चारों युवकों की उम्र 27 से 29 वर्ष के बीच है. युवकों ने गौरी कुंड में कार खड़ी करने के बाद पैदल केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे. बुधवार को रात सवा 8 बजे तरुण से बात हुई थी. उसने बताया था कि मंदिर के कपाट बंद होने के चलते दर्शन नहीं कर पाए. ऐसे में वहीं पर एक कमरा लेकर सभी ठहरे हुए हैं. गुरुवार सुबह पूजा-अर्चना के बाद वापस घर लौटेंगे. इसके बाद से संपर्क नहीं हो पा रहा है.

राकेश ने बताया कि वह दिल्ली रोड स्थित स्पोर्ट्स कंप्लैक्स में स्पोर्ट्स बैग बनाने का कार्य करते हैं. बेटा तरुण भी काम में हाथ बंटाता है. अंकित पढ़ाई कर रहा है, जबकि जोनी और अज्जू प्राइवेट कंपनी में जाॅब करते हैं. बहरहाल युवकों से संपर्क न होने के चलते घरवालों का बुरा हाल है. घर के लोग लगातार हेल्पलाइन नम्बरों पर जानकारी ले रहे हैं, लेकिन कोई सटीक जानकारी नहीं हो पा रही है. फिलहाल अब युवकों की खोज में परिजनों ने केदारनाथ जाने का मन बनाया हुआ है.

मेरठ : केदारनाथ में दर्शन करने गए मेरठ के चार युवकों के लापता हो गये है. चारों युवक मेरठ के जयदेवी नगर के रहने वाले हैं. घरवालों का युवकों से संपर्क नहीं हो रहा है. ऐसे में युवक के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं और घरों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं. परिजन अब खुद ही युवकों को तलाशने की तैयारी कर रहे हैं.

मेरठ के शास्त्री नगर क्षेत्र के जयदेवी नगर में रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि 29 जुलाई को उनका बेटा तरुण, भांजा अंकित और पड़ोस में रहने वाले जोनी और अज्जू केदारनाथ के लिए कार से रवाना हुए थे. चारों युवकों की उम्र 27 से 29 वर्ष के बीच है. युवकों ने गौरी कुंड में कार खड़ी करने के बाद पैदल केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे. बुधवार को रात सवा 8 बजे तरुण से बात हुई थी. उसने बताया था कि मंदिर के कपाट बंद होने के चलते दर्शन नहीं कर पाए. ऐसे में वहीं पर एक कमरा लेकर सभी ठहरे हुए हैं. गुरुवार सुबह पूजा-अर्चना के बाद वापस घर लौटेंगे. इसके बाद से संपर्क नहीं हो पा रहा है.

राकेश ने बताया कि वह दिल्ली रोड स्थित स्पोर्ट्स कंप्लैक्स में स्पोर्ट्स बैग बनाने का कार्य करते हैं. बेटा तरुण भी काम में हाथ बंटाता है. अंकित पढ़ाई कर रहा है, जबकि जोनी और अज्जू प्राइवेट कंपनी में जाॅब करते हैं. बहरहाल युवकों से संपर्क न होने के चलते घरवालों का बुरा हाल है. घर के लोग लगातार हेल्पलाइन नम्बरों पर जानकारी ले रहे हैं, लेकिन कोई सटीक जानकारी नहीं हो पा रही है. फिलहाल अब युवकों की खोज में परिजनों ने केदारनाथ जाने का मन बनाया हुआ है.

यह भी पढ़ें : BJP Leader Sana Khan Case: बीजेपी नेत्री के लापता मामले की सुलझी गुत्थी, पप्पू साहू ने की सना खान की हत्या, हिरन नदी में फेंका शव

यह भी पढ़ें : Sana Khan Missing case: सना खान के मिसिंग केस में आया नया मोड़, पुलिस को मिले पप्पू साहू और बीजेपी नेत्री के शादी के दस्तावेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.