ETV Bharat / state

आम महोत्सव 2024; सीएम योगी बोले- इस साल जापान और मलेशिया को 40 टन आम निर्यात करेगा यूपी - Mango Festival 2024 - MANGO FESTIVAL 2024

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2024 की शुरुआत (Mango Festival-2024) की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 160 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि लखनऊ का दशहरी अमेरिका को निर्यात किया जा रहा है.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 4:58 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश इस साल जापान और मलेशिया को 40 टन आम निर्यात करेगा. 160 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि लखनऊ का दशहरी अमेरिका को निर्यात किया जा रहा है. भारत में दशहरी का दाम 60 से 100 रुपए के बीच है, लेकिन यही दशहरी जब अमेरिका के मार्केट में पहुंचा तो इसका दाम 900 रुपए किलो हो गया है. यानी अगर हम ड्यूटी टैक्स, कार्गो और एयर फेयर का दाम भी जोड़ लें तो एक किलो आम अमेरिका भेजने की लागत 250-300 रुपए तक आ रही होगी तब भी एक किसान और बागवान को एक किलो आम पर 600 रुपए की बचत होगी.

आम महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

उन्होंने कहा कि पिछले सात आठ वर्षों से उत्तर प्रदेश सरकार आम महोत्सव आयोजित कर रही है. इस आयोजन में सरकार अपने प्रगतिशील किसानों और बागवानों को सम्मानित करती है. उत्तर प्रदेश के उत्पादित आम को हम न केवल देश में बल्कि दुनिया की मार्केट में पहुंचा सकें इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि हमारी सामान्य भाषा में जिस फल का नाम आम होता है उस फल में प्रत्येक नागरिक की पहुंच का सहज अनुमान लगाया जा सकता है, वह आम है इसलिए सबके लिए सुलभ भी है. सबके लिए सरल भी है और सबके लिए उपयोगी भी है. जो आम होगा, वही राजा भी होगा और इसीलिए फलों के राजा के रूप में आम को हम सबने महत्व दिया है.

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बागवान केवल 3.15 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में 58 लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन करते हैं. देश के कुल 25 से 30 प्रतिशत आम उत्पादन अकेले उत्तर प्रदेश में होता है. पिछले साल उद्यान विभाग की टीम मास्को गई थी. इसमें लखनऊ और अमरोहा के किसान गए थे. वहां पर टीम ने आम महोत्सव का आयोजन किया था, जिसमें किसानों को आर्डर भी मिला था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश के किसानों के लिए सहारनपुर, अमरोहा, लखनऊ और वाराणसी में चार पैक हाउस बनाए हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आम उत्पादन में देश में अग्रणी है, लेकिन अब हमें बढ़ती हुई आबादी के अनुरूप क्वांटिटी और क्वालिटी दोनों को बनाए रखने के लिए लगातार काम करना होगा. दुनिया के मार्केट में उत्तर प्रदेश का आम छा जाए इसके लिए हमें इस प्रकार के महोत्सव के माध्यम से जो जानकारी मिले उसको हमें अपने यहां शुरू करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आम की कहां से निर्यात करने की संभावनाएं बन सकती हैं और किन-किन देशों के लिए बन सकती है, हमें उन देशों तक अपनी पहुंच को बनाना ही पड़ेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम के ट्रक को हरी झंडी भी दिखाई, जिसमें भरे आम विभिन्न देशों को निर्यात होंगे. इसके अलावा उन्होंने प्रगतिशील आम के किसानों को सम्मानित किया और आम स्मारिका का विमोचन किया. 12 से 14 जुलाई तक चलने वाले इस महोत्सव में आम खाने की प्रतियोगिता और प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया है. महोत्सव में लगभग 700 से अधिक आम की प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया है. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में आम की आम महोत्सव में यूपी के साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत कई राज्यों के आम के किसान पहुंचे हैं. इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों के उद्यान प्रतिनिधि और आम की खेती करने वाले विशेषज्ञ भी पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें : बेशकीमती है ये जापानी आम, लाखों में है कीमत, किसान ने खेत में उगाया, CCTV से निगरानी - price of miyazaki mango

यह भी पढ़ें : 'बांदा में SDM-तहसीलदार बालू-दारू की वसूली में मस्त'; शिक्षक विधायक ने उठाया मामला, CM Yogi ने किया सस्पेंड - CM Yogi Suspend SDM

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश इस साल जापान और मलेशिया को 40 टन आम निर्यात करेगा. 160 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि लखनऊ का दशहरी अमेरिका को निर्यात किया जा रहा है. भारत में दशहरी का दाम 60 से 100 रुपए के बीच है, लेकिन यही दशहरी जब अमेरिका के मार्केट में पहुंचा तो इसका दाम 900 रुपए किलो हो गया है. यानी अगर हम ड्यूटी टैक्स, कार्गो और एयर फेयर का दाम भी जोड़ लें तो एक किलो आम अमेरिका भेजने की लागत 250-300 रुपए तक आ रही होगी तब भी एक किसान और बागवान को एक किलो आम पर 600 रुपए की बचत होगी.

आम महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

उन्होंने कहा कि पिछले सात आठ वर्षों से उत्तर प्रदेश सरकार आम महोत्सव आयोजित कर रही है. इस आयोजन में सरकार अपने प्रगतिशील किसानों और बागवानों को सम्मानित करती है. उत्तर प्रदेश के उत्पादित आम को हम न केवल देश में बल्कि दुनिया की मार्केट में पहुंचा सकें इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि हमारी सामान्य भाषा में जिस फल का नाम आम होता है उस फल में प्रत्येक नागरिक की पहुंच का सहज अनुमान लगाया जा सकता है, वह आम है इसलिए सबके लिए सुलभ भी है. सबके लिए सरल भी है और सबके लिए उपयोगी भी है. जो आम होगा, वही राजा भी होगा और इसीलिए फलों के राजा के रूप में आम को हम सबने महत्व दिया है.

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बागवान केवल 3.15 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में 58 लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन करते हैं. देश के कुल 25 से 30 प्रतिशत आम उत्पादन अकेले उत्तर प्रदेश में होता है. पिछले साल उद्यान विभाग की टीम मास्को गई थी. इसमें लखनऊ और अमरोहा के किसान गए थे. वहां पर टीम ने आम महोत्सव का आयोजन किया था, जिसमें किसानों को आर्डर भी मिला था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश के किसानों के लिए सहारनपुर, अमरोहा, लखनऊ और वाराणसी में चार पैक हाउस बनाए हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आम उत्पादन में देश में अग्रणी है, लेकिन अब हमें बढ़ती हुई आबादी के अनुरूप क्वांटिटी और क्वालिटी दोनों को बनाए रखने के लिए लगातार काम करना होगा. दुनिया के मार्केट में उत्तर प्रदेश का आम छा जाए इसके लिए हमें इस प्रकार के महोत्सव के माध्यम से जो जानकारी मिले उसको हमें अपने यहां शुरू करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आम की कहां से निर्यात करने की संभावनाएं बन सकती हैं और किन-किन देशों के लिए बन सकती है, हमें उन देशों तक अपनी पहुंच को बनाना ही पड़ेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम के ट्रक को हरी झंडी भी दिखाई, जिसमें भरे आम विभिन्न देशों को निर्यात होंगे. इसके अलावा उन्होंने प्रगतिशील आम के किसानों को सम्मानित किया और आम स्मारिका का विमोचन किया. 12 से 14 जुलाई तक चलने वाले इस महोत्सव में आम खाने की प्रतियोगिता और प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया है. महोत्सव में लगभग 700 से अधिक आम की प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया है. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में आम की आम महोत्सव में यूपी के साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत कई राज्यों के आम के किसान पहुंचे हैं. इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों के उद्यान प्रतिनिधि और आम की खेती करने वाले विशेषज्ञ भी पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें : बेशकीमती है ये जापानी आम, लाखों में है कीमत, किसान ने खेत में उगाया, CCTV से निगरानी - price of miyazaki mango

यह भी पढ़ें : 'बांदा में SDM-तहसीलदार बालू-दारू की वसूली में मस्त'; शिक्षक विधायक ने उठाया मामला, CM Yogi ने किया सस्पेंड - CM Yogi Suspend SDM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.