लखनऊ : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी एवं आलिम परीक्षा वर्ष 2025 के आवेदन पत्रों को लेकर बड़ी राहत दी गई है. परिषद ने तकनीकी समस्याओं के चलते आवेदन प्रक्रिया की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब चालान जमा करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2025 और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2025 कर दी गई है. इसको लेकर परिषद के रजिस्ट्रार आरपी सिंह की ओर से पत्र जारी किया गया है.
परिषद ने इससे पहले चालान जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2024 और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की थी. परिषद कार्यालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि तकनीकी समस्याओं और धीमी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बोर्ड ने 26 दिसंबर को एक पत्र लिखकर के सभी मदरसों से कहा था कि मुंशी/मौलवी और आलिम परीक्षा वर्ष 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है. परिषद ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि कई जिलों जैसे बागपत, चित्रकूट, एटा, चंदौली, हाथरस और मथुरा में अभी तक एक भी आवेदन ऑनलाइन नहीं भरा गया है.
परिषद ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मदरसों के प्रधानाचार्यों और लिपिकों से तत्काल समीक्षा कराई जाए. यह भी कहा गया है कि छात्रों के आवेदन समय से भरे जाएं अन्यथा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. परिषद ने परीक्षा फरवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में आयोजित करने की योजना बनाई है. इसके मद्देनजर आवेदन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए जिलों से शीर्ष प्राथमिकता के साथ कार्यवाही की अपेक्षा की गई है.