लखनऊ : राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित नानमऊ गांव में बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों का आरोप है कि कुछ बदमाशों ने सोमवार रात गांव में ही लूट की थी. उन्हीं ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने सभी घटनाओं में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी. पुलिस की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार सुबह सड़क पर शव रखकर मोहान रोड जाम कर दिया. मौके पर पुलिस बल तैनात है.
मूलरूप से बंथरा थाना क्षेत्र के नानमऊ निवासी मखौल की मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. सोमवार रात लूट की घटना के बाद गांव में एक व्यक्ति की हत्या हो जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. ग्रामीण बुधवार सुबह से ही बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने सोमवार रात लूट की घटना को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया, जिसकी वजह से हत्या जैसी घटना घटित हुई है.
ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि लूट की घटना में शामिल नामजद व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. गुस्साए लुटेरों ने मखौल की हत्या कर दी है. परिवार ने बताया कि मखौल कुछ दिन एक युवक के साथ काशी विश्वनाथ दर्शन करने गया था. मखौल उसके साथ ही था. वहां से लौटने के बाद भी युवक उसके साथ था. उसी ने हत्या की है. गांव में हुई जो लूट में हुई थी, उसमें भी युवक का हाथ था.
वहीं परिजनों करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन किया. सड़क पर शव रखकर मोहान रोड जाम कर दिया. विधायक राजेश्वर सिंह ने फोन कर लोगों को समझाया. इलाके के लोगों को कहना है कि लगातार आपराधिक घटनाएं हो रहीं हैं. इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
नानमऊ निवासी पप्पू ने अपने पिता की हत्या की तहरीर बंथरा थाने में दी है. पप्पू ने बताया कि बीती 12 अगस्त की रात में उनके घर में चोरी हुई थी, जिसमें गांव के ही कुछ लोगों पर आशंका जाहिर करते हुए नामजद प्रार्थना पत्र दिया था. पप्पू का आरोप है कि बंथरा थाने से निकलने पर संजय व जितेंद्र ने जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं, मंगलवार रात को मेरे पिता मखौल तीर्थ यात्रा पर गए थे. आरोप है कि वापस घर आते समय रास्ते में सुनील ने मेरे पिता की हत्या कर दी. पप्पू ने बंथरा थाना क्षेत्र की चौकी हरौनी पर तैनात एक सिपाही पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है.
12 अगस्त को हुई थीं चार चोरियां : बंथरा थाना अंतर्गत नानमऊ मे तीन व एक चोरी अन्य गांव में हुई थी. यानी बीती 12 अगस्त को एक साथ चार चोरियां हुईं, जिनमें ग्रामीण ने लूट का भी आरोप लगाया था. फिलहाल बंथरा पुलिस चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. ग्रामीणों में आक्रोश था कि लूट की घटना के बावजूद चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. कुछ ग्रामीण नामजद रिपोर्ट दर्ज करना चाहते थे, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी. तहरीर में भी इस बात का जिक्र है कि आरोपी ने उन्हें बंथरा थाने में धमकी दी थी. फिलहाल मौके पर पहुंचे एसीपी विनय त्रिवेदी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार ने बताया कि सुबह बंथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजरखेड़ा मार्ग पर एक शव मिला था. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपित सुनील रावत को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ की जा रही है.