एटा : जिले के जलेसर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 7 की 3 छात्राएं लापता हो गईं. इससे उनके परिवार के लोग काफी परेशान चल रहे थे. परिवार के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस तीनों की तलाश कर रही है. अनहोनी की आशंका परिजनों को खाए जा रही थी. इस बीच पुलिस ने तीनों छात्राओं को 12 घंटे के अंदर ही जयपुर से बरामद कर लिया. छात्राएं वहां क्यों गईं थीं?, क्या किसी ने उन्हें बरगलाया था?, इन सभी सवालों के जवाब अभी पुलिस के पास नहीं हैं.
एटा के कोतवाली जलेसर क्षेत्र के गोल नगर में स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज की 3 छात्राएं शुक्रवार को पढ़ने गईं थीं. छात्राओं की उम्र 12 से 13 साल के बीच है. सभी इलाके के अलग-अलग जगहों की रहने वाली हैं. तीनों दोस्त हैं. दोपहर 2 बजे विद्यालय में छुट्टी के बाद तीनों छात्राएं घर नहीं पहुंचीं. इससे उनके परिवार के लोग परेशान हो गए. काफी तलाश के बाद जब उनका पता नहीं चला तो छात्राओं के परिजनों ने रात में 9 बजे पुलिस को इसकी जानकारी दी.
एक साथ 3 छात्राओं के लापता होने से कोतवाली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. कोतवाली प्रभारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी विद्यालय पहुंचे. विद्यालय परिसर में छानबीन की गई, छात्राओं से जुड़ी जानकारी भी हासिल की गई, लेकिन उनके बारे में पता नहीं चल पाया. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि छात्राओं की तलाश के लिए विद्यालय के मार्ग में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. अन्य माध्यमों से भी जानकारी जुटाई गई. इसमें पुलिस को अहम सुराग मिले.
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें ने 12 घंटे के अंदर तीनों छात्राओं का पता लगा लिया. छात्राएं जयपुर चली गईं थीं. मालपुरा थाना क्षेत्र से उन्हें बरामद किया गया. उन्हें एटा लाया जा रहा है. वह वहां क्यों गईं थीं?, इसके पीछे किसका हाथ था?, क्या किसी ने उन्हें झांसे में लिया था?, इन सब बिंदुओं के बारे में छात्राओं के एटा आने के बाद उनसे जानकारी ली जाएगी.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, मोहनलालगंज सांसद आरके चौधरी समेत 173 लोगों पर FIR, ED कार्यालय के बाहर किया था प्रदर्शन