मुरादाबाद : मुरादाबाद के एक कारोबारी ने अपने घर में काम करने वाली नाबालिग नौकरानी से बेहद शर्मसार हरकत दी. कारोबारी ने किशोरी के सिर के बाल मुंडवा दिए हैं. इस बाबत किशोरी की मां की तहरीर पर गलशहीद थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार शामली की रहने वाली एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी (15) को मुरादाबाद के एक कारोबारी के घर पर काम करने के लिए भेजा था. कारोबारी ने किशोरी को ठीक से रखने के वादा किया था. इसके एवज में किशोरी घर का सारा काम करती थी. बताया जा रहा है कि घर के काम से फुर्सत मिलने पर किशोर मोबाइल और टीवी पर बिजी हो जाती थी. इसी बात से कारोबारी दंपती नाराज थे. इसी के चलते कारोबारी ने घर पर नाई बुलाकर किशोरी के बाल मुंडवा दिए. इसी बात की जानकारी किशोरी के मां को हुई तो वह मुरादाबाद पुलिस के पहुंच गई. किशोरी के मां की तहरीर के आधार पर गलशहीद थाने में कारोबारी और उसकी पत्नी व नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
गलशहीद इंस्पेक्टर के मुताबिक शामली की रहने वाली महिला ने अपनी किशोर बेटी के साथ अमर्यादित कृत्य करने की सूचना दर्ज कराई थी. इसके बाद जांच में उसकी शिकायत सही पाई गई है. किशोरी की मां की शिकायत के आधार पर कारोबारी उसकी पत्नी और बाल काटने वाली नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.