ETV Bharat / state

मुरादाबाद में नाबालिग नौकरानी से बर्बरता ; कारोबारी ने मुंडवा दिया किशोरी का सिर, केस दर्ज - Brutality with minor - BRUTALITY WITH MINOR

मुरादाबाद से मावनता को शर्मसार (Brutality With Maid in Moradabad) करने वाली खबर है. यहां के एक कारोबारी ने अपने घर में काम करने वाली नाबालिग नौकरानी के सिर के बाद मुंडवा दिए. घटना के बाबत किशोरी की मां ने कारोबारी और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

गलशहीद कोतवाली मुरादाबाद.
गलशहीद कोतवाली मुरादाबाद. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 6:19 PM IST

मुरादाबाद : मुरादाबाद के एक कारोबारी ने अपने घर में काम करने वाली नाबालिग नौकरानी से बेहद शर्मसार हरकत दी. कारोबारी ने किशोरी के सिर के बाल मुंडवा दिए हैं. इस बाबत किशोरी की मां की तहरीर पर गलशहीद थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार शामली की रहने वाली एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी (15) को मुरादाबाद के एक कारोबारी के घर पर काम करने के लिए भेजा था. कारोबारी ने किशोरी को ठीक से रखने के वादा किया था. इसके एवज में किशोरी घर का सारा काम करती थी. बताया जा रहा है कि घर के काम से फुर्सत मिलने पर किशोर मोबाइल और टीवी पर बिजी हो जाती थी. इसी बात से कारोबारी दंपती नाराज थे. इसी के चलते कारोबारी ने घर पर नाई बुलाकर किशोरी के बाल मुंडवा दिए. इसी बात की जानकारी किशोरी के मां को हुई तो वह मुरादाबाद पुलिस के पहुंच गई. किशोरी के मां की तहरीर के आधार पर गलशहीद थाने में कारोबारी और उसकी पत्नी व नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

गलशहीद इंस्पेक्टर के मुताबिक शामली की रहने वाली महिला ने अपनी किशोर बेटी के साथ अमर्यादित कृत्य करने की सूचना दर्ज कराई थी. इसके बाद जांच में उसकी शिकायत सही पाई गई है. किशोरी की मां की शिकायत के आधार पर कारोबारी उसकी पत्नी और बाल काटने वाली नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.



मुरादाबाद : मुरादाबाद के एक कारोबारी ने अपने घर में काम करने वाली नाबालिग नौकरानी से बेहद शर्मसार हरकत दी. कारोबारी ने किशोरी के सिर के बाल मुंडवा दिए हैं. इस बाबत किशोरी की मां की तहरीर पर गलशहीद थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार शामली की रहने वाली एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी (15) को मुरादाबाद के एक कारोबारी के घर पर काम करने के लिए भेजा था. कारोबारी ने किशोरी को ठीक से रखने के वादा किया था. इसके एवज में किशोरी घर का सारा काम करती थी. बताया जा रहा है कि घर के काम से फुर्सत मिलने पर किशोर मोबाइल और टीवी पर बिजी हो जाती थी. इसी बात से कारोबारी दंपती नाराज थे. इसी के चलते कारोबारी ने घर पर नाई बुलाकर किशोरी के बाल मुंडवा दिए. इसी बात की जानकारी किशोरी के मां को हुई तो वह मुरादाबाद पुलिस के पहुंच गई. किशोरी के मां की तहरीर के आधार पर गलशहीद थाने में कारोबारी और उसकी पत्नी व नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

गलशहीद इंस्पेक्टर के मुताबिक शामली की रहने वाली महिला ने अपनी किशोर बेटी के साथ अमर्यादित कृत्य करने की सूचना दर्ज कराई थी. इसके बाद जांच में उसकी शिकायत सही पाई गई है. किशोरी की मां की शिकायत के आधार पर कारोबारी उसकी पत्नी और बाल काटने वाली नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.



यह भी पढ़ें : फोन कर मस्जिद के इमाम को घर के बाहर बुलाकर की सीने पर सटाकर गोली मारकर की हत्या - Murder in Moradabad

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में महिला को अगवा करने पहुंचे 6 बदमाश, परिजनों ने विरोध किया तो तीन को मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.