ETV Bharat / state

वाराणसी में हमलावरों ने सर्राफ को मारी गोली; बटुक भैरव मंदिर दर्शन के लिए निकला था, 3 राउंड की फायरिंग - Banaras Jeweller shot

वाराणसी में चितईपुर थाना के करौंदी इलाके में शुक्रवार रात (Varanasi News) बाइक सवार हमलावरों ने सर्राफा कारोबारी को गोली मार दी. फायरिंग में कारोबारी के बाएं हाथ में गोली लगी है.

मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी
मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 8:55 AM IST

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

वाराणसी : शहर के चितईपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदी इलाके में शुक्रवार रात बाइक सवार हमलावरों ने सर्राफा कारोबारी को गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. कारोबारी के बाएं हाथ में गोली लगी है, वहीं सूचना पाकर चितईपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस फरार हमलावरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

लंका थाना क्षेत्र के डाफी निवासी मनोज सेठ की करनवीर तिराहे पर ज्वेलरी की दुकान है. शुक्रवार रात मनोज बटुक भैरव मंदिर दर्शन करने निकले थे, वहीं इस दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने उसे रोक लिया. पहले मनोज की उनसे कहासुनी हुई, इसी बीच एक हमलावर ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया. हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली मनोज के बाएं हाथ में लगी है.

इस मामले में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि थाना चितईपुर क्षेत्र में तकरीबन 10 बजे एक फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी. तत्काल मौके पर एसीपी के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया गया. लोगों ने बताया कि कुछ हमलावर बाइक पर एक आदमी का पीछा करते हुए फायरिंग कर रहे थे. इस दौरान जो व्यक्ति आगे चल रहा था उसके बाएं हाथ में गोली भी लगी है. पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजवा दिया है. कोई गंभीर स्थिति नहीं है. उनका इलाज चल रहा है.

डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ खाली खोखा बरामद हुए हैं, जिससे पता चलता है कि फायरिंग हुई थी. अभी एक ही खोखा मिला है. हम लोग छानबीन कर रहे हैं कि कहां-कहां फायरिंग हुई है. चश्मदीद बता रहे हैं कि यहां दो से तीन राउंड फायरिंग हुई है. वहीं घायल युवक ने पूछताछ में बताया कि हेलमेट पहने बाइक सवार ने उनका पीछा किया था. वह मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. उसी बीच यह घटना हुई है. पीड़ित को जानकारी नही है की किसने उन पर हमला किया था. उन्होंने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत कर घटना का खुलासा किया जाएगा. प्रथम दृष्टया पीड़ित ने कुछ ज्यादा नहीं बताया है.

यह भी पढ़ें : साढ़े तीन करोड़ के डायमंड लूट का खुलासा, सर्राफा कारोबारी के कर्मचारियों ने ही बनाई थी योजना - Saharanpur Diamond Loot Case

यह भी पढ़ें : सर्राफा कारोबारी को गोली मारने के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

वाराणसी : शहर के चितईपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदी इलाके में शुक्रवार रात बाइक सवार हमलावरों ने सर्राफा कारोबारी को गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. कारोबारी के बाएं हाथ में गोली लगी है, वहीं सूचना पाकर चितईपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस फरार हमलावरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

लंका थाना क्षेत्र के डाफी निवासी मनोज सेठ की करनवीर तिराहे पर ज्वेलरी की दुकान है. शुक्रवार रात मनोज बटुक भैरव मंदिर दर्शन करने निकले थे, वहीं इस दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने उसे रोक लिया. पहले मनोज की उनसे कहासुनी हुई, इसी बीच एक हमलावर ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया. हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली मनोज के बाएं हाथ में लगी है.

इस मामले में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि थाना चितईपुर क्षेत्र में तकरीबन 10 बजे एक फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी. तत्काल मौके पर एसीपी के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया गया. लोगों ने बताया कि कुछ हमलावर बाइक पर एक आदमी का पीछा करते हुए फायरिंग कर रहे थे. इस दौरान जो व्यक्ति आगे चल रहा था उसके बाएं हाथ में गोली भी लगी है. पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजवा दिया है. कोई गंभीर स्थिति नहीं है. उनका इलाज चल रहा है.

डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ खाली खोखा बरामद हुए हैं, जिससे पता चलता है कि फायरिंग हुई थी. अभी एक ही खोखा मिला है. हम लोग छानबीन कर रहे हैं कि कहां-कहां फायरिंग हुई है. चश्मदीद बता रहे हैं कि यहां दो से तीन राउंड फायरिंग हुई है. वहीं घायल युवक ने पूछताछ में बताया कि हेलमेट पहने बाइक सवार ने उनका पीछा किया था. वह मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. उसी बीच यह घटना हुई है. पीड़ित को जानकारी नही है की किसने उन पर हमला किया था. उन्होंने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत कर घटना का खुलासा किया जाएगा. प्रथम दृष्टया पीड़ित ने कुछ ज्यादा नहीं बताया है.

यह भी पढ़ें : साढ़े तीन करोड़ के डायमंड लूट का खुलासा, सर्राफा कारोबारी के कर्मचारियों ने ही बनाई थी योजना - Saharanpur Diamond Loot Case

यह भी पढ़ें : सर्राफा कारोबारी को गोली मारने के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.