अलीगढ़: जम्मू के अखनूर में हुए बस हादसे में नाया गांव के रहने वाले सभी 12 मृतकों में से 11 के शव मथुरा जंक्शन से एंबुलेंस द्वारा शनिवार रात 9 बजे गांव पहुंचे. 11 शवों को एक साथ देखकर परिजन और गांव के लोग बुरी तरह बिलख पड़े. सभी को पता था, कि इनमें हमारे अपने हैं, लेकिन कौन से हैं यह नहीं जानते थे. ऐसा दुख देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो उठी. सभी मृतकों का गांव से कुछ ही दूरी पर एक साथ खाली स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया. एक शव को देर रात झेलम एक्सप्रेस से मथुरा पहुंचने के बाद एंबुलेंस से गांव में लाया जाएगा, उसका भी अंतिम संस्कार उसी स्थान पर किया जाएगा.
जनपद हाथरस से 28 मई को श्रद्धालुओं को लेकर एक बस जम्मू के शिवखोड़ी जा रही थी. इस बस में हाथरस समेत अलीगढ़, मथुरा और भरतपुर (राजस्थान) के महिला, बच्चों सहित करीब 90 लोग सवार थे. जम्मू कश्मीर के अखनूर में बस अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक भीषण हादसे में महिला, बच्चियों समेत करीब 22 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. जबकि 60 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से कई की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
हाथरस जिले के थाना मुरसान क्षेत्र के गांव मझोला और थाना हाथरस जंक्शन के नगला उदयसिंह गांव की रहने वाली 4 महिला समेत 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि, अलीगढ़ जिले की इगलास तहसील के नाया गांव के रहने वाले 12 तीर्थयात्री भी इस हादसे का शिकार हो गए. जिसमें 11 शवों को शनिवार देर रात प्रशासन द्वारा जम्मू से अंडमान एक्सप्रेस द्वारा मृतकों के शव, घायल और अन्य लोगों को वापस ट्रेन द्वारा मथुरा जंक्शन से एंबुलेंस के जरिये नाया गांव पहुंचाया गया.
इसे भी पढ़े-अमेठी में बेकाबू ट्रेलर ने 6 वाहनों को रौंदा, एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, देवा शरीफ से लौट रहा था परिवार - Road Accident In Amethi
मौके पर मौजूद अलीगढ़ के डीएम विशाख जी ने बताया, कि यह बेहद दुखद घटना है. इसमें अलीगढ़ जनपद के इगलास तहसील के नाया गांव के टोटल 12 लोगों की मौत हुई है. मृतकों के शवों को ट्रेन के माध्यम से वापस लाया गया है. पहली ट्रेन है अंडमान एक्सप्रेस. आज शाम 5:30 बजे मथुरा जंक्शन पर 11 डेड बॉडी और 11 लोग पहुंच गए थे. मौके पर एडीएम स्तर के अधिकारी और पुलिस की टीम मौजूद थी. उनको रिसीव कर गांव तक पहुचाया गया. इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में अभी अंतिम संस्कार हुआ है. अगली जो ट्रेन है, झेलम एक्सप्रेस वो लगभग 12 बजे के आसपास मथुरा जंक्शन पहुंचने की सूचना हैं. उसमें एक डेड बॉडी और 26 घायल व्यक्ति के लिए वाहन की व्यवस्था है. हमारी टीम पिछले तीन दिन से यहां पर मौजूद है. अगली ट्रेन झेलम एक्सप्रेस में जो घायल व्यक्ति आएंगे उनको भी गांव तक पंहुचाया जाएगा. जो घायल है, उनका प्राथमिक इलाज जम्मू मेडिकल कॉलेज में किया गया है.
यह भी पढ़े-जम्मू बस हादसे में 22 मौत; हाथरस से तीर्थयात्रा पर निकले थे 25 लोग, अलीगढ़ में एक ही गांव के 12 लोगों की गई जान - Jammu Akhnoor Accident