नूंह : हरियाणा के नूंह में महिलाओं को गर्भवती करने के नाम पर रुपयों का लालच देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी की जा रही थी. इसके लिए बकायदा ठग सोशल मीडिया के जरिए फर्जी एड डालकर लोगों को झांसे में लिया करते थे. पुलिस को मामले की भनक लगी और ठगों को अरेस्ट कर लिया गया है.
महिलाओं को गर्भवती कराने के नाम पर ठगी : नूंह के साइबर थाना जांच अधिकारी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि एजाज और इरशाद मिलकर सोशल मीडिया साइटों पर महिलाओं को गर्भवती करने के नाम पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को झांसे में लेते हैं. दोनों फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए लोगों से संपर्क कर फाइल और पंजीकरण का शुरुआती खर्चा बताकर ऑनलाइन तरीके से एडवांस फीस लेते थे. फर्जी बैंक खातों के जरिए बनाए गए फोन पे, गूगल पे और पेटीएम के जरिए ये फीस ली जाती थी.
फर्जी सिम कार्ड भी बरामद : साइबर थाना पुलिस की एक टीम ने जाल बिछाकर दोनों युवकों को शाहचौखा नहर के नजदीक एक मकान से दबोच डाला. उन्होंने पुलिस पूछताछ में अपनी पहचान एजाज और इरशाद के रूप में बताई. तलाशी लेने पर दोनों के पास से पुलिस को चार सिम वाले दो मोबाइल मिले. इनमें दो सिम कार्ड महाराष्ट्र और असम के पते पर जारी हुई थी. साइबर थाना पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए मोबाइल की जब जांच की गई तो उसमें व्हाट्सएप अकाउंट चैट में लोगों से महिलाओं को गर्भवती कराने के संबंध में चैटिंग मिली. आरोपियों के 4 से ज्यादा फेसबुक अकाउंट भी मिले हैं. इनमें महिलाओं को गर्भवती करने के बदले में राशि देने का फर्जी विज्ञापन मिला है. नूंह में इस तरह की अनोखी साइबर ठगी का ये पहला मामला है. आरोपी काफी लोगों को अब तक झांसे में लेकर अपना शिकार बना चुके थे. इस गिरोह से जुड़े बाकी लोगों की भी जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पंचकूला में खाई में गिरी बस, स्कूली बच्चों समेत 50 से ज्यादा घायल, ड्राइवर और कंडक्टर सस्पेंड
ये भी पढ़ें : हरियाणा के झज्जर में बेख़ौफ़ बदमाश, बहादुरगढ़ में BJP नेता गौरव राठी के घर पर हमला, सुरक्षाकर्मी घायल
ये भी पढ़ें : बीवी ने की खुदकुशी, गम में पति ने भी दी जान, सोनीपत में डबल सुसाइड से सनसनी