ETV Bharat / state

अब आईजीएमसी परिसर में नहीं मिलेगी यूरोलॉजी की सेवाएं, जानिए क्या है पूरी खबर - AIIMS Chamiyana - AIIMS CHAMIYANA

अब आईजीएमसी शिमला से यूरोलॉजी ओपीडी को AIIMS चमियाणा शिफ्ट कर दिया गया है. चमियाणा में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को मरीजों को ओपीडी सेवाएं मिलेंगी, जबकि छोटे ऑप्रेशन भी यहीं किए जाएंगे. हालांकि अभी इमरजेंसी सेवाएं और मुख्य ऑपरेशन आईजीएमसी शिमला में पहले की तरह चलते रहेंगे.

आईजीएमसी से चमियाणा शिफ्ट हुई यूरोलॉजी ओपीडी
आईजीएमसी से चमियाणा शिफ्ट हुई यूरोलॉजी ओपीडी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 7:10 PM IST

शिमला: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज आईजीएमसी से यूरोलॉजी विभाग की सभी तरह की ओपीडी सेवाएं अब AIIMS (अटल सुपर स्पेशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान) चमियाणा में शिफ्ट कर दी गई है. आईजीएसी में अब यूरोलॉजी से संबंधित कोई भी सेवा मरीजों को नहीं मिलेगी. एमएस राहुल राव ने इस बात की जानकारी दी है. यूरोलॉजी विभाग के एचओडी पम्पोश रैना ने बताया कि चमियाणा में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को मरीजों को ओपीडी सेवाएं मिलेंगी, जबकि छोटे ऑपरेशन भी यहीं किए जाएंगे. हालांकि अभी इमरजेंसी सेवाएं और मुख्य ऑपरेशन आईजीएमसी शिमला में पहले की तरह चलते रहेंगे.

AIIMS चमियाणा के प्रधानाचार्य बृज शर्मा ने बताया कि गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग की एक अतिरिक्त ओपीडी AIIMS चमियाणा में शिफ्ट की गई. हर शुक्रवार को यहां मरीजों को ओपीडी की सेवाएं मिलेंगी, जबकि आईजीएमसी में पहले की तरह गेस्ट्रो की सेवाएं सोमवार, बुधवार(दोपहर बाद), वीरवार मरीजों को मिलती रहेंगी. बता दें कि आईजीएमसी में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए 11 विभागों को सुपर स्पेशियलिटी चमियाणा में शिफ्ट किया जाएगा.

मंगलवार को आईजीएमसी में प्रेसवार्ता के दौरान एमएस डॉ. राहुल रॉव ने कहा था कि अभी चमियाणा में दो विभाग ही शिफ्ट करने की योजना है, क्योंकि चमियाणा में स्टाफ की कमी और सड़क की दिक्कत है. इसलिए अन्य डिपार्टमेंट बाद में ही शिफ्ट किए जाएंगे. यूरोलॉजी की पूरी ओपीडी अब सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चमियाणा में ही चलेगी.

बता दें कि आईजीएमसी शिमला से चमियाणा की दूरी 12 किलोमीटर है. यहां सीटीवीएस, प्लास्टिक सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी और पीडियाट्रिक्स सर्जरी जैसे विभाग शिफ्ट किए जाएंगे. सरकार ने अस्पताल के लिए कमीशन के जरिए पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती शुरू कर दी है. आईजीएमसी में भीड़ कम करने के लिए चमियाणा AIIMS की स्थापना की गई थी. 2022 में पूर्व सीएम जयराम ने इसका उद्घाटन किया था.

मिलेंगी ये सुविधाएं: इस संस्थान में 11 सुपर स्पेशलाइज्ड विभाग, जिनमें 50 आईसीयू और केंद्रीकृत ऑक्सीजन आपूर्ति वाले 283 साधारण बिस्तर की सुविधा है. इस अस्पताल में नौ ऑपरेशन थियेटर, दो कैथ लैब और सिटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इस संस्थान में ओपन हार्ट सर्जरी, एंजियोप्लास्टी, टीएवीआई, बीएमयू आईवीयूएस और 4-डी अल्ट्रासाउंड की सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें: बेहतर सुविधाएं देने के लिए BSNL कर रहा काम, हिमाचल के इन दो जिलों में लगाए जा रहे 174 टावर

शिमला: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज आईजीएमसी से यूरोलॉजी विभाग की सभी तरह की ओपीडी सेवाएं अब AIIMS (अटल सुपर स्पेशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान) चमियाणा में शिफ्ट कर दी गई है. आईजीएसी में अब यूरोलॉजी से संबंधित कोई भी सेवा मरीजों को नहीं मिलेगी. एमएस राहुल राव ने इस बात की जानकारी दी है. यूरोलॉजी विभाग के एचओडी पम्पोश रैना ने बताया कि चमियाणा में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को मरीजों को ओपीडी सेवाएं मिलेंगी, जबकि छोटे ऑपरेशन भी यहीं किए जाएंगे. हालांकि अभी इमरजेंसी सेवाएं और मुख्य ऑपरेशन आईजीएमसी शिमला में पहले की तरह चलते रहेंगे.

AIIMS चमियाणा के प्रधानाचार्य बृज शर्मा ने बताया कि गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग की एक अतिरिक्त ओपीडी AIIMS चमियाणा में शिफ्ट की गई. हर शुक्रवार को यहां मरीजों को ओपीडी की सेवाएं मिलेंगी, जबकि आईजीएमसी में पहले की तरह गेस्ट्रो की सेवाएं सोमवार, बुधवार(दोपहर बाद), वीरवार मरीजों को मिलती रहेंगी. बता दें कि आईजीएमसी में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए 11 विभागों को सुपर स्पेशियलिटी चमियाणा में शिफ्ट किया जाएगा.

मंगलवार को आईजीएमसी में प्रेसवार्ता के दौरान एमएस डॉ. राहुल रॉव ने कहा था कि अभी चमियाणा में दो विभाग ही शिफ्ट करने की योजना है, क्योंकि चमियाणा में स्टाफ की कमी और सड़क की दिक्कत है. इसलिए अन्य डिपार्टमेंट बाद में ही शिफ्ट किए जाएंगे. यूरोलॉजी की पूरी ओपीडी अब सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चमियाणा में ही चलेगी.

बता दें कि आईजीएमसी शिमला से चमियाणा की दूरी 12 किलोमीटर है. यहां सीटीवीएस, प्लास्टिक सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी और पीडियाट्रिक्स सर्जरी जैसे विभाग शिफ्ट किए जाएंगे. सरकार ने अस्पताल के लिए कमीशन के जरिए पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती शुरू कर दी है. आईजीएमसी में भीड़ कम करने के लिए चमियाणा AIIMS की स्थापना की गई थी. 2022 में पूर्व सीएम जयराम ने इसका उद्घाटन किया था.

मिलेंगी ये सुविधाएं: इस संस्थान में 11 सुपर स्पेशलाइज्ड विभाग, जिनमें 50 आईसीयू और केंद्रीकृत ऑक्सीजन आपूर्ति वाले 283 साधारण बिस्तर की सुविधा है. इस अस्पताल में नौ ऑपरेशन थियेटर, दो कैथ लैब और सिटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इस संस्थान में ओपन हार्ट सर्जरी, एंजियोप्लास्टी, टीएवीआई, बीएमयू आईवीयूएस और 4-डी अल्ट्रासाउंड की सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें: बेहतर सुविधाएं देने के लिए BSNL कर रहा काम, हिमाचल के इन दो जिलों में लगाए जा रहे 174 टावर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.