ETV Bharat / state

पुलिस कार्रवाई में उर्दू, अरबी और फारसी के शब्दों पर लगेगी पाबंदी, गृह राज्य मंत्री ने डीजपी को लिखा पत्र - Bedam Wrote A Letter To DGP - BEDAM WROTE A LETTER TO DGP

पुलिस कार्रवाई के दौरान उर्दू, अरबी, फारसी शब्दों का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा. इस संबंध में गृह राज्य मंत्री ने डीजीपी को पत्र लिखा है.

Minister of State for Home Jawahar Singh Bedam
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 4, 2024, 7:40 PM IST

भरतपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार अब राजस्थान पुलिस की कार्रवाई, एफआईआर और अनुसंधान में इस्तेमाल किए जाने वाले उर्दू, फारसी व अरबी शब्दों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने की तैयारी में है. इस संबंध में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने डीजीपी को पत्र लिखकर इस्तेमाल होने वाले उर्दू, अरबी व फारसी के शब्दों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने बताया कि युवा पुलिसकर्मी और अधिकारियों को उर्दू, अरबी के शब्दों का ज्ञान कम है. इसलिए इनके स्थान पर हिंदी के शब्दों का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

उर्दू, फारसी और अरबी के शब्दों पर डीजीपी से मांगी कार्ययोजना (ETV Bharat Bharatpur)

जिले के बयाना क्षेत्र के नया गांव कला में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि उर्दू, फारसी और अरबी के शब्द मुगलकाल से प्रचलित हैं. उस समय आम बोलचाल में भी इन भाषाओं के शब्दों का इस्तेमाल होता था. आजाद भारत में समय-समय पर शिक्षा नीति में बदलाव के चलते अब तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत को पढ़ाया जाता है. वर्तमान में हिंदी भाषा का अधिक प्रचलन है. ऐसे में पुलिस में भर्ती होने वाले युवा कर्मचारी और अधिकारियों को उर्दू, अरबी और फारसी भाषा के शब्दों का ज्ञान नहीं होता है. जिसकी वजह से परेशानी होती है.

पढ़ें: Upen Yadav Warns Gehlot Government : अध्यापकों के 31 हजार पदों में से उर्दू के 1000 शिक्षकों की भर्ती का विरोध

मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि इस संबंध में कई अधिकारियों से चर्चा हुई. उन्होंने स्वीकार किया कि बदलाव होना चाहिए. मैंने इस संबंध संज्ञान लेकर डीजीपी को पत्र लिखा है. इसकी कार्ययोजना मांगी गई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से चर्चा करूंगा. पुलिस कार्रवाई, पत्रावली आदि में शुद्ध हिंदी का इस्तेमाल लागू करने का प्रयास करेंगे. मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि प्रदेश में 7 जगह उपचुनाव हैं. सरकार प्रदेश को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाने, सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाने और अपराध मुक्त करने को लेकर काम कर रही है. निश्चित ही उपचुनावों में भाजपा की जीत होगी.

भरतपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार अब राजस्थान पुलिस की कार्रवाई, एफआईआर और अनुसंधान में इस्तेमाल किए जाने वाले उर्दू, फारसी व अरबी शब्दों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने की तैयारी में है. इस संबंध में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने डीजीपी को पत्र लिखकर इस्तेमाल होने वाले उर्दू, अरबी व फारसी के शब्दों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने बताया कि युवा पुलिसकर्मी और अधिकारियों को उर्दू, अरबी के शब्दों का ज्ञान कम है. इसलिए इनके स्थान पर हिंदी के शब्दों का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

उर्दू, फारसी और अरबी के शब्दों पर डीजीपी से मांगी कार्ययोजना (ETV Bharat Bharatpur)

जिले के बयाना क्षेत्र के नया गांव कला में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि उर्दू, फारसी और अरबी के शब्द मुगलकाल से प्रचलित हैं. उस समय आम बोलचाल में भी इन भाषाओं के शब्दों का इस्तेमाल होता था. आजाद भारत में समय-समय पर शिक्षा नीति में बदलाव के चलते अब तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत को पढ़ाया जाता है. वर्तमान में हिंदी भाषा का अधिक प्रचलन है. ऐसे में पुलिस में भर्ती होने वाले युवा कर्मचारी और अधिकारियों को उर्दू, अरबी और फारसी भाषा के शब्दों का ज्ञान नहीं होता है. जिसकी वजह से परेशानी होती है.

पढ़ें: Upen Yadav Warns Gehlot Government : अध्यापकों के 31 हजार पदों में से उर्दू के 1000 शिक्षकों की भर्ती का विरोध

मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि इस संबंध में कई अधिकारियों से चर्चा हुई. उन्होंने स्वीकार किया कि बदलाव होना चाहिए. मैंने इस संबंध संज्ञान लेकर डीजीपी को पत्र लिखा है. इसकी कार्ययोजना मांगी गई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से चर्चा करूंगा. पुलिस कार्रवाई, पत्रावली आदि में शुद्ध हिंदी का इस्तेमाल लागू करने का प्रयास करेंगे. मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि प्रदेश में 7 जगह उपचुनाव हैं. सरकार प्रदेश को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाने, सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाने और अपराध मुक्त करने को लेकर काम कर रही है. निश्चित ही उपचुनावों में भाजपा की जीत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.