जबलपुर. जबलपुर दौरे पर आए कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijaywargiya) ने शहर के विकास को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जबलपुर का डुमना नेचर रिजर्व (Dumna natur reserve) का जंगल न्यूयॉर्क शहर के जंगल जैसा बड़ा है. उन्होंने कहा कि शहर के बीचों बीच इतना बड़ा जंगल पहले कहीं नहीं देखा. भारत में कहीं भी उशहर के बीचों-बीच कितना बड़ा जंगल नहीं है. इसके अलावा नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने से जबलपुर शहर के विकास में गति आएगी.
शहर के फेफड़े की तरह हैं ऐसे जंगल
कैलाश विजयवर्गीय ने जबलपुर के डुमना नेचर पार्क को लेकर कहा, 'शहर के बीचों-बीच का जंगल शहर का फेफड़ा होता है और इससे पूरे शहर को ताजी हवा मिलती है. इसलिए इसे और सघन बनाना और इसे संरक्षित रखना जरूरी होता है. इसी के चलते उन्होंने जबलपुर नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक बैठक की है और इस सिटी फॉरेस्ट को और बेहतर बनाने के लिए एक योजना बनाई है.
अंग्रेजों ने संरक्षित किया था यह जंगल
जबलपुर का डुमना नेचर पार्क (Dumna nature park) लगभग 1800 एकड़ में फैला हुआ है. इस जंगल को अंग्रेजों ने अपने शासनकाल में विकसित किया था. उस दौर में यहां पर बाघ रहा करते थे और अंग्रेज इन बाघों का शिकार करने के लिए यहां जाते थे. आज भी यहां मोर, हिरण, जंगली सूअर और तेंदुआ जैसी कई प्रजातियां रहती हैं. यहां 300 से ज्यादा प्रकार के पक्षी और खंदारी जलाशय में बड़े पैमाने पर मगरमच्छ भी हैं. यह पूरा इलाका जैव विविधता से भरपूर है और जबलपुर एयरपोर्ट के रास्ते में देखने को मिलता है. फिलहाल इसका रखरखाव नगर निगम के पास में है.
Read more - |
शहर के विकास को लेकर कही ये बात
इसके साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने जबलपुर की जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की और जबलपुर शहर को विकसित करने के लिए कार्य योजना बनवाई. नगरीय विकास मंत्री ने कहा, 'यदि जबलपुर के नेता और अधिकारी चाहें तो जबलपुर भी इंदौर से ज्यादा सुंदर शहर बन सकता है. नगरीय विकास के मामले में जबलपुर मध्य प्रदेश के कई बड़े शहरों से पीछे रह गया, खास तौर पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर यहां तक की रीवा जैसे छोटे शहर का विकास भी जबलपुर से कहीं ज्यादा है.'