राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ हड़ताल पर है. तीन सूत्री मांगों को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ अनिश्चितकालीन धरने पर चला गया है. राजनांदगांव के महावीर चौक पर बड़ी संख्या में कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों का कहना है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी उनका धरना जारी रहेगा.
प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल पर: प्रदर्शन में शामिल कर्मचारी संघ के नेताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा है. कर्मचारियों की मांग है कि नगरीय निकायों में ठेका प्रथा को खत्म किया जाना चाहिए. केंद्र सरकार के तर्ज पर मजदूरी दर तय किया जाना चाहिए. हड़ताल पर गए लोगों को कार्य से नहीं हटाया जाना चाहिए. प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से उनको वेतन नहीं मिल रहा है. कम सैलरी में घर चलाना मुश्किल हो गया है.
हमें 8000 से 10000 के बीच सैलरी दी जाती है. इतनी कम तनख्वाह में काम करना मुश्किल है. महंगाई में इतने कम पैसों में घर चलाना भी पड़ता है. हमें केंद्र के समान वेतन दिया जाना चाहिए. हमलोगों की संख्या यहां पर करीब 500 है. सभी लोग हड़ताल पर हैं. :अजय मेश्राम,जिला अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ
जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन: हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि हमारी मांगें जायज हैं. जिला प्रशासन से निवेदन है कि वो हमारी मांगों पर विचार करे. प्लेसमेंट कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से नगरीय निकाय में होने वाले कई काम पेंडिंग में चले गए हैं.